https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश 4 जुलाई को झलवारा से अनूपपुर रेलखंड तक संरक्षा निरीक्षण करेंगे। जिसमे उमरिया स्टेशन का निरीक्षण प्रातः 11.15 बजे से 12.45 बजे तक व शहडोल स्टेशन का का 2.30 बजे से 4 बजे तक रहेगा। बताया गया है वह अनूपपुर जं. के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां अभी तक कोई कार्यक्रम नहीं बताया गया हैं। महाप्रबंधक के दौरे से अनूपपुर जिले के लोगो को काफी अपेक्षाएं हैं। कोरोना के बाद ट्रेनों बंद में अंत्योदय एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन थी। इसके अलावा कई स्टॉपेज बंद कर दिए गए जिसके प्रारंभ होने की बाट जोह रहें हैं। अभी भी कई गाडियो का स्टॉपेज बहाल होना बाकी है जिससे जनता को लाभ मिल सकें। संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चंदिया से लेकर वेंकट नगर एवं सीआईसी रेल सेक्शन में अनूपपुर से बिजुरी रेलवे स्टेशन की समस्याओं का समाधान हो सके। सांसद की कई मांगे को रेलवे द्वारा विचार नहीं किया जा रहा हैं।              

कोरोना में बंद ट्रेनों के स्टॉपेज बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर,अनूपपुर-चिरमिरी -अनूपपुर एवं अनूपपुर-अंबिकापुर-अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का स्टॉपेज बहाल किया जाए। ट्रेन नंबर 22169/22170 रानी कमलापति- संतरागाछी-रानी कमलापति का स्टॉपेज अनूपपुर में ठहराव किया जायें। ट्रेन नंबर 11202/11201 शहडोल- नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक किया जाए, ज्ञात हो कि यह ट्रेन घाटे में चल रही है। ट्रेन नंबर 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस को नियमित किया जाए। ट्रेन नंबर 51755/51756 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी ट्रेन नियमित की जाए। ट्रेन नंबर 18755/18756 शहडोल-अंबिकापुर-शहडोल का स्टॉपेज अमलाई रेलवे स्टेशन पर हो,नंबर 22407/22408 अंबिकापुर- निजामुद्दीन-अंबिकापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोतमा रेलवे स्टेशन पर दिया जाए एवं ट्रेन को नियमित किया जाए। ट्रेन नंबर 12851-12852 बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस को अंबिकापुर तक बढ़ा कर इसे कोतमा अनूपपुर बिलासपुर होकर चेन्नई तक चलाया जाये तथा इसे दैनिक ट्रेन किया जाए। अंबिकापुर से मुंबई तक एक नियमित ट्रेन चलायी जाए, अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन प्रारम्भ की जाये। इन मांगे पूरा होने से क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। अंबिकापुर में वासिंगपिट का निर्माण कराया जाये जिससे क्षेत्र को नई ट्रेनों की सौगात मिल सकें। 

अनूपपुर स्टेशन में एक नंबर से तीन चार नंबर में जाने के लिए विकलांगों के लिए कोई सुविधा न होने से कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है जिस पर दोनों साइड रैंप बनाकर सुविधा दी जा सकती हैं। इसके साथ ही अनूपपुर स्टेशन आए यात्रियों को स्टेशन के बाहर सुलभ शौचालय न होने से सड़के गंदी हो रही है जिससे आने जाने वालों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है दोनों साइड दक्षिण भारत और दिशा में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए। दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म का निर्माण करा कर टिकट घर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएं, स्वचालित सीढ़ियां का निर्माण कराया जाए। 


डाकघर की भूमि पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्थगन देने से किया इंकार

दो अतिक्रमणकारियों से मुक्त् कराई गई भूमि

अनूपपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल की न्यायालय ने अनूपपुर डाकघर की भूमि पर याचिकाकर्ता नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद को स्थगन देने से इंकार करते हुये उनके स्थगन अपील को निरस्त कर दिया। शासन और डाकघर अनूपपुर की ओर से पैरवी शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

शासकीय अभिभाषक ने बताया कि नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद ने अनूपपुर डाकघर की शासकीय भूमि खसरा नं0 296/2 रकवा 0.101 हेक्टेयर पर अवैध वाउन्ड्री वाल बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे प्रशासन द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण के विरूद्व कार्यवाही करते हुये दीवाल को गिरा दिया जिस पर डाकघर ने भूमि पर कब्जा कर निर्माण के लिए मार्ग प्रस्सवत कर दिया गया।   

वादी नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद ने व्यवहार न्यायाधीश पारूल जैन के समक्ष दावा प्रस्तुत करते हुये स्थगन का आवेदन भी प्रस्तुत किया, जिसकी सुनवाई उपरांत आवेदन को निरस्त कर दिया। जिससे असंतुष्ट होकर वादियों ने अपीलीय न्यायालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल के समक्ष अपील प्रस्तुत की जिस पर न्यायालय ने सुनवाई कर दोनों की अपील निरस्त कर निचली अदालत के आदेश को सही माना और डाकघर अनूपपुर की भूमि पर किसी भी प्रकार की स्थगन देने से इंकार कर दिया।     



मुख्यमंत्री डॉ.यादव भूमिपूजन एवं लोकार्पण के माध्यम से देंगे 114 विकास कार्यों की सौगात

कोतमा में 4 जुलाई की दोपहर आयेंगे डॉ.यादव,

अनूपपुर ।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई को अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में भूमिपूजन एवं लोकार्पण के माध्यम से देंगे 114 विकास कार्यों की सौगात देगें। मुख्यमंत्री 4 जुलाई को अपरान्ह 3.30 बजे कोतमा के चंगेरी गांव में बने हेलीपैड में उतरेगा उडखटोला। आगमन उपरांत कोतमा में आयोजित विभिन्न शासकीय एवं स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कोतमा हेलीपैड से रीवा एयरपोर्ट की ओर प्रस्थान करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे तथा जिलेवासियों को विकास कार्यों की अनेकों सौगात देगें।  मुख्यमंत्री द्वारा जिले में भूमिपूजन एवं लोकार्पण के माध्यम से कुल 114 विकास कार्यों जिनकी संयुक्त लागत लगभग 443.31 करोड़ रुपये है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोतमा प्रवास के दौरान जल संसाधन विभाग के 1 कार्य, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 28 कार्य, राजस्व विभाग के 1 कार्य, लोक शिक्षण/स्कूल शिक्षा विभाग के 2 कार्य, राज्य शिक्षा केंद्र के 21 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 2 कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के 3 कार्य, जनजातीय कार्य विभाग के 1 कार्य, मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के 1 कार्य तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के 1 कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री 10 विभागों के अंतर्गत 61 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 365.39 करोड़ रुपये है। इसी तरह मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग के 3 कार्य, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 6 कार्य, तकनीकी शिक्षा विभाग के 1 कार्य, जनजातीय कार्य विभाग के 2 कार्य, उच्च शिक्षा विभाग के 1 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 2 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर के 2 कार्य, मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के 1 कार्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 35 कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार 9 विभागों के अंतर्गत 53 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिनकी लागत 77.92 करोड़ रुपये है। 


दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...