चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश 4 जुलाई को झलवारा से अनूपपुर रेलखंड तक संरक्षा निरीक्षण करेंगे। जिसमे उमरिया स्टेशन का निरीक्षण प्रातः 11.15 बजे से 12.45 बजे तक व शहडोल स्टेशन का का 2.30 बजे से 4 बजे तक रहेगा। बताया गया है वह अनूपपुर जं. के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां अभी तक कोई कार्यक्रम नहीं बताया गया हैं। महाप्रबंधक के दौरे से अनूपपुर जिले के लोगो को काफी अपेक्षाएं हैं। कोरोना के बाद ट्रेनों बंद में अंत्योदय एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन थी। इसके अलावा कई स्टॉपेज बंद कर दिए गए जिसके प्रारंभ होने की बाट जोह रहें हैं। अभी भी कई गाडियो का स्टॉपेज बहाल होना बाकी है जिससे जनता को लाभ मिल सकें। संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चंदिया से लेकर वेंकट नगर एवं सीआईसी रेल सेक्शन में अनूपपुर से बिजुरी रेलवे स्टेशन की समस्याओं का समाधान हो सके। सांसद की कई मांगे को रेलवे द्वारा विचार नहीं किया जा रहा हैं।
कोरोना में बंद ट्रेनों के स्टॉपेज बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर,अनूपपुर-चिरमिरी -अनूपपुर एवं अनूपपुर-अंबिकापुर-अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का स्टॉपेज बहाल किया जाए। ट्रेन नंबर 22169/22170 रानी कमलापति- संतरागाछी-रानी कमलापति का स्टॉपेज अनूपपुर में ठहराव किया जायें। ट्रेन नंबर 11202/11201 शहडोल- नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक किया जाए, ज्ञात हो कि यह ट्रेन घाटे में चल रही है। ट्रेन नंबर 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस को नियमित किया जाए। ट्रेन नंबर 51755/51756 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी ट्रेन नियमित की जाए। ट्रेन नंबर 18755/18756 शहडोल-अंबिकापुर-शहडोल का स्टॉपेज अमलाई रेलवे स्टेशन पर हो,नंबर 22407/22408 अंबिकापुर- निजामुद्दीन-अंबिकापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोतमा रेलवे स्टेशन पर दिया जाए एवं ट्रेन को नियमित किया जाए। ट्रेन नंबर 12851-12852 बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस को अंबिकापुर तक बढ़ा कर इसे कोतमा अनूपपुर बिलासपुर होकर चेन्नई तक चलाया जाये तथा इसे दैनिक ट्रेन किया जाए। अंबिकापुर से मुंबई तक एक नियमित ट्रेन चलायी जाए, अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन प्रारम्भ की जाये। इन मांगे पूरा होने से क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। अंबिकापुर में वासिंगपिट का निर्माण कराया जाये जिससे क्षेत्र को नई ट्रेनों की सौगात मिल सकें।
अनूपपुर स्टेशन में एक नंबर से तीन चार नंबर में जाने के लिए विकलांगों के लिए कोई सुविधा न होने से कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है जिस पर दोनों साइड रैंप बनाकर सुविधा दी जा सकती हैं। इसके साथ ही अनूपपुर स्टेशन आए यात्रियों को स्टेशन के बाहर सुलभ शौचालय न होने से सड़के गंदी हो रही है जिससे आने जाने वालों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है दोनों साइड दक्षिण भारत और दिशा में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए। दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म का निर्माण करा कर टिकट घर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएं, स्वचालित सीढ़ियां का निर्माण कराया जाए।