https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

हाथियों का 15 दिन में रेस्क्यू नहीं किया तो होगा चकाजाम आन्दोलन, कलेक्ट्रेट का घेराव

 


कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने तत्काल काम शुरु करने का दिया आश्वासन

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा लांध दो हाथी अनूपपुर जिले के ग्रमीण क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक गांवो में उत्‍पाद मचा रखा हैं अबतक भगाने के लिए कियो गये विभिन्‍न उपाय फेल हो चुके हैं। हाथियों की समस्या से निजात पाने के लिये हमारा गाँव संगठन के प्रदेश सचिव रंजीत सर्राटी के नेतृत्व में बारिश के बीच सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुँच कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। वहीं चेतवानी देते हुए कहा हैं कि 15 दिन के भीतर हाथियों का रेस्क्यू नहीं किया जाता तो जैतहरी मार्ग में चकाजाम आन्दोलन करेंगे और कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेंगे। जिस पर कलेक्टर ने 24 घंटे के भीतर कार्यवाही शुरु का आश्वासन दिया है।

जिले के ग्रमीण क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक गांवो के ग्रमीणों छत्तीसगढ़ की सीमा लांध कर आये दो हाथी से परेशान ग्रमीणों ने हमारा गाँव संगठन के प्रदेश सचिव रंजीत सर्राटी के नेतृत्व ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम गोबरी, कल्याणपुर, गोरसी, गौरेला, वेंकटनगर, चोलना,खूंटाटोला, कांसा,लखनपुर, केकरपानी सहित अन्य गाँवों के विगत कुछ वर्षों से हाथियों की दहशत है। इस वर्ष महीनो से हाथी ग्रामीणों की फसलों, घरों और उनके जीवन को नुकसान पहुंचा रहे हैं और  खतरा बने हुए हैं। इन्हे रोकने, इन्हे हटाने के काम में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन असफल साबित हुआ है। इससे कुछ लोगों भी गई हैं और ग्रामीणों व वन विभाग में विवाद की स्थिति बनने पर ग्रामीणों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

ज्ञपन में कहा हैं कि हाथियों को तत्काल रेस्क्यू किया जाए, स्थायी व्यवस्था करे कि हाथियों के कारण हमारे गाँव के छात्र- छात्राओं ,किसानों, मजदूरों एवं ग्रामीणों को डर कर ना रहना पड़े, प्रशासन इनजंगली हाथियों को यहाँ से दूर खदेड़ने में विफल रहा है। इसक पुख्ता व्यवस्था हो कि हाथी हमारे कृषि, घर और जान - माल का नुकसान ना कर पाएं। वहीं चेतवानी देते हुए कहा हैं कि 15 दिन के भीतर हाथियों का रेस्क्यू नहीं किया जाता तो जैतहरी मार्ग में चकाजाम आन्दोलन करेंगे और कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेंगे। जिस पर कलेक्टर ने 24 घंटे के भीतर कार्यवाही शुरु का आश्वासन दिया है।

 

संदिग्ध अवस्था में घर में मिला महिला का शव,सूचनाकर्ता फरार, जांच में जुटी पुलिस


घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंच एसपी, मामले की जानकारी

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान निकली पुलिस की टीम को सुबह 3.30 बजे अचानक एक कमरे में किसी महिला का शव होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को सुने कमरे में मृतावस्था में महिला का शव पाया, आनन फानन में पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद सुबह पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले में पुलिस से घटना की जानकारी ली। सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग करते हुए धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतिका 28 वर्षीय विन्देश्वरी राठौर उर्फ नेहा पति सौरभ शिवहरे निवासी कोलमी चौकी फुनगा जो अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 13 स्थित खंपरिया तालाब के पास रामाकांत पांडेय के मकान में किराए से रहती थी। प्रात: अचानक पुलिस गश्त पर निकले बल को महिला के मृत होने की सूचना मिली। इससे पूर्व सूचनाकर्ता सतन प्रजापति ने 108 व 100 डायल को भी सूचना दी। मौके पर 100 डायल वाहन के साथ कोतवाली पुलिस पहुंच कर घटना स्थल को देखा जहां मकान का दरवाजा खुला पड़ा था, तथा अंदर महिला मृतावस्था में पड़ी थी। और दूसरे कमरे में पंखे में दुपट्टा टंगा है। आसपास कोई नहीं था। मौके पर एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी आरसी अहिरवार, डाग स्काड एवं फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ टी.आई. कोतवाली अरविंद जैन, उप निरीक्षक संजय खलको, सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा एवं पुलिस बल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी पहलुओ पर जांच की। शव की जांच पड़ताल में पाया कि कनपटी वाले हिस्से की तरफ से गर्दन पर निशान भी पाए हैं। जिसमें हत्या की आशंका जाहिर की गई है। लेकिन पोस्‍टमार्डम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस वास्तविक मौत के कारणों को स्पष्ट कर पाएगी। वहीं महिला के शव का पोस्‍टमार्डम 3 सदस्यी चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस विभिन्न बिन्दूओं पर जांच पड़ताल कर रही है। 



फर्जी नोट मामले में 4 आरोपियों को 10 वर्ष का करावास, 1 आरोपी का निर्णय बंद लिफाफा


मामला:जैतहरी थाना का वर्ष 2017 में 500 के 437 नकली नोट किये थे जप्‍त

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश पंकज जायसवाल अ‍नूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 489(क), 489(ख), 489(ग), 489(घ) भादवि के 5 आरोपियों को धारा 489(ग) एवं 489(ख) में दोषी पाये जाने पर 10 वर्ष का कारावास एवं प्रत्‍येक को दोनो अपराध में 4-4 हजार रूपयें के अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई। अरोपी मथुरा प्रजापति, पारसलाल यादव, रूपलाल पुरी, भुजबल मरावी एवं अनिलशरण दोशवा को भादवि की धारा 489(ख) के अपराध में 10 वर्ष (दस वर्ष) का कठोर कारावास और 2,000/ जुर्माना तथा धारा- 489(ग) के अपराध में 05 वर्ष (पॉच वर्ष) का कठोर कारावास और 2,000 अर्थदण्‍ड की सजा इसमे कठोर कारावास के दण्डादेश को न्यायालय द्वारा साथ-साथ भोगे जाने हेतु निर्देशित किया वहीं एक आरोपी बल्देव सिंह अनुपस्थित रहा जिस पर स्थायी गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया और आरोपी के संबंध में निर्णय को बंद लिफाफे में रखा गया। इस आरोपी के गिरफ्तार होने पर भविष्‍य में न्यायालय द्वारा दण्ड के विषय में सुनकर दण्डादेश पारित किया जा सकेगा।  

 मामले में पैरवी प्र0 जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्‍त अग्रवाल ने की। 

प्र0 जिला अभियोजन ने बताया कि 01 नवंबर 2017 को फरियादी अंशु प्रजापति अपनी किराना दुकान में ग्राम छातापटार का मथुरा प्रजापति दुकान में आया और 500/- का नोट 20/- का सामान लिया। जिसके बाद दुकानदार ने 480/- वापस दिया। शाम दुकानदार ने देखा कि मथुरा प्रजापति द्वारा दिया गया 500/- का नोट का कागज मोटा था एवं दाएं भाग में 500/- अंक में लिखे भाग के ऊपर गांधी जी का फोटो नहीं दिखाई दे रहा था। असली नोट से मिलाने पर उक्त 500/- का नोट नकली था, जिसकी शिकायत जैतहरी थाने में की गई, थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना के दौरान मथुरा प्रजापति को गिरफतार कर उससे पूछताछ की गई, कब्जे से एक और 500 का नकली नोट जप्‍त किया गया

मथुरा प्रजापति ने बताया कि आरोपी पारस लाल उसे चलाने के लिये दिया था, पुलिस ने पारसलाल को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर कब्जे से 500-500 के 34 नकली नोट जप्‍त किये गया पारसलाल ने नकली नोट आरोपी रूपलाल पनिका द्वारा दिए जाना बताया, रूपलाल पनिका से पूछताछ पर अपना अपराध स्वीकार किया, यहा से 44 नकली नोट जप्‍त किया गया, वहीं रूपलाल ने भुजबल से लेना बताया, पुलिस ने भुजबल से पूछताछ में 140 नग नकली 500 के नोट पाए गए, भुजबल ने अनिल शरण से प्राप्त होना बताया, जिस पर पुलिस ने अनिल शरण को भी गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 197 नग नकली 500 के नोटो को जप्‍त किया गए। साथ ही कब्जे से नोट बनाने में प्रयोग किया गया प्रिंटर, कम्प्यूटर आदि सामग्री जप्‍त की गई। अनिल शरण द्वारा बल्देव सिंह को भी नकली नोट देना बताया, बल्देव सिंह के कब्जे से भी 20 नग नकली नोट जप्‍त किया गए। आरोपियों से जप्‍त नकली नोटों को जांच हेतु स्‍टेट बैंक एवं पुणे फॉरेंसिक विभाग को भेजा गया, साथ ही नकली नोट बनाने में प्रयुक्त प्रिंटर, कटर, कम्प्यूटर आदि सामग्री को जांच हेतु भेजा गया, मौके पर ही अधप्रिंट व कटे हुए नकली नोट भी प्राप्त हुए उन्हें भी जप्‍त किया गया सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, सम्पूर्ण विवेचना पश्चात अभियोग प़त्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर की अध्यक्षता में आयोजित कमेटी द्वारा प्रकरण को चिन्हित एवं सनसनीखेज प्रकरणों की सूची में शामिल किया गया विवेचना व अन्‍य कार्यवाही की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई।

न्यायालय ने प्रथम दृष्टया समस्त नोटों को फर्जी होना प्रमाणित पाये जाने पर अपने फैसलेमें कहा कि इस प्रकार के अपराध से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्‍यान में रखते हुए 10 वर्ष का कारावास एवं प्रत्‍येक को दोनो अपराध में 4-4 हजार रूपयें के अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई।

प्रकरण का एक आरोपी हुआ फरार

वहीं आरोपी बल्देव सिंह अनुपस्थित होने पर कार्यवाही को प्रकरण से पृथक करते हुए जमानत मुचलका जप्‍त कर स्थायी गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया और आरोपी के संबंध में निर्णय को बंद लिफाफे में रख इस कहा कि गिरफ्तार होने पर भविष्‍य में न्यायालय द्वारा दण्ड के विषय में सुनकर दण्डादेश पारित किया जा सकेगा।  

सोमवार, 8 जुलाई 2024

अनूपपुर: विधायक के आने पर होगा अंतिम संस्‍कार, वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

 

मामला एसपी के वाहन से टक्कर से मृत्यु, मौक पर पहुंचे एडीजीपी और एसपी

अनूपपुर। अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग के बैरीबांध के पास सोमवार की सुबह अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के वाहन और सामने से आ रही दो पहिया वाहन की टक्कर होने से दो पहिया वाहन सवार 34 वर्षीय बहोरन सिंह पाटले पुत्र चारनू सिंह निवासी ग्राम पडरी थाना राजेन्द्रग्राम की मौत हो गई, वहीं 22 वर्षीय सतीश कुमार धुर्वे पुत्र महिपाल सिंह धुर्वे घायल हो गया। इसमे एसपी के वाहन का चालक प्रधान आरक्षक रमेशचन्द्र दुबे भी घायल हो गया। दोनो घायलों को इलाज जिला चिकित्कसलय में इलाज जारी हैं। मृतक बहोरन सिंह के शव का पोस्‍टमार्डम उपरांत गृहग्राम में भेजा गया जहां परिजनों ने पुष्पराजगढ़ विधायक के आने पर अंतिम संस्‍कार किये जाने की बात कहीं हैं। वहीं पुलिस ने वाहन चालक रमेशचंद्र दुबे के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बिना टैक्सी परमिट वाहन का परिचालन

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिस वाहन से शासकीय कार्य को सम्पादित करने यात्रा कर रहे थे, वह बिना टैक्सी परमिट की चल रही थी। जबकि अनुबंध के आधार पर टैक्सी परमिटेड वाहन होनी चाहिये है। वहीं घटना के बाद वाहन किसी थाना में सुपुदर्गी की बजाय लापता रहा, जिसे शाम को पुलिस ने अनूपपुर थाने में खड़ा होने की जानकारी दी। वहीं पूरे दिन जिला चिकित्‍सालय पुलिस छावनी में नजर आया, जहां जिलेभर के अधिकांश थानों की पुलिस तैनात रही।

शव का शाम तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

पुलिस के आश्वासन के उपरांत दोपहर परिजनों व पुलिस की अभिरक्षा में शव को मृतक के घर की ओर रवाना किया गया, लेकिन शाम तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार परिजन पुष्पराजगढ़ विधायक के आने तक इंतजार कर शव का अंतिम संस्कार करने से मनाही कर दी। जिसकी सूचना पर शाम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर के साथ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परिजनों को मनाने मौके के लिए रवाना हुए। वहीं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने न्यायिक जांच की मांग के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही मुआवजा स्वरूप एक करोड़ रुपए एव परिवार से किसी सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने की बात कही है। जिससे उनके घर का जीवकोपार्जन हो सके।

एडीजीपी ने घायलों व परिजनों से भेंट कर जाना हालचाल

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर ने बताया कि घटना सुबह 9.20 बजे की हैं जहां वाहन क्रमांक एमपी 65 जेडए 5346 में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, गनमैन आरक्षक प्रीतम सिंह व चालक सवार थे जो अमरकंटक में इंटर स्टेट बार्डर मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक चालक बहोरन सिंह की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए, सभी को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। इस मामले में पुलिस ने कार चालक रमेशचंद्र दुबे के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूचना पर एडीजीपी शहडोल डीसी सागर अनूपपुर पहुंचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों व परिजनों से भेंट की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन की ओर से पूरी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता, 4 लाख अनुदान राशि का आश्वासन

पुलिस ने मृतक के परिजन को तत्काल अंत्येष्ठि के लिए 25 हजार रुपए की सहायता प्रदान की साथ ही परिजनों को शासकीय योजना के तहत 4 लाख अनुदान राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर ने बताया कि घटना में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है साथ ही परिजनों को सहायता राशि प्रदान कर शासकीय योजना से 4 लाख की राशि अनुदान दिए जाने की घोषणा की गई है। वाहन को जप्‍त कर थाने में खड़ा किया गया है। दुर्घटना ओव्हरटेक करने के कारण हुई है। पूरे मामले निष्पक्ष जांच की जाएगी

अनूपपुर: एसपी के वाहन से बाईक की टक्कर: एक की मृत्यु, दूसरा घायल, एसपी का वाहन चालक भी घायल


अनूपपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर अनूपपुर से अमरकंटक मार्ग में पुलिस अधीक्षक के वाहन से दो पहिया वाहन की आमने सामने हुई भिड़ंत से एक युवक की मृत्यु हो गई। एक घायल हो गया। इस दुर्घटना में एसपी के वाहन चालक घायल हो गया हैं। दोनो घायलों उपचार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जारी है।


जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवॉर की कार ने सोमवार सुबह दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसा करीब 9.20 बजे हुआ जिसमें दो पहिया वाहन चालक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। इस दुर्घटना में एसपी के वाहन चालक घायल हो गया हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, डीआईजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने मौका निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय में घायलों का हाल-चाल जाना।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि सोमवार की सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक वाहन से सीमा बैठक के लिए अमरकंटक जा रहें थे तभी अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बैरीबांध अनूपपुर से अमरकंटक रोड वेयरहाउस से 200 मीटर आगे बाइक सवार दो युवक अनूपपुर की ओर आ रहे थे। 9.20 ‍बजे दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 34 वर्षीय बहोरन सिंह की मौत हो गई, वहीं सतीश धुर्वे घायल हो गया। साथ ही में एसपी के वाहन चालक प्रधान आरक्षक रमेश चन्‍द्र दुबे घायल हो गया हैं। जिसे इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया है। जानकारी अनुसार दुर्घटना गस्त पुलिस अधिक्षक का वाहन निजी ठेकेदार का हैं जिसमें बीमा व प्रदूषाण की तिथी समाप्त हो चुकी हैं।



शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

अनूपपुर: बिजुरी के प्रभारी नायब तहसीलदार निलंबित, विधि विरूद्ध अधिकारिता विहीन आदेश पारित करने पर हुई कार्यवाही


अनूपपुर। संभागायुक्त शहडोल बीएस जामोद ने कलेक्टर के प्रतिवेदन पर प्रभारी नायब तहसीलदार वृत्त बिजुरी तहसील कोतमा राजेन्द्र दास पनिका को उनके पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही का कृत्य पाए जाने पर म.प्र. सिविल नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय में नियत किया गया है।

जानकारी के अनुसार 22 मई 2024 को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के प्रतिवेदन पर प्रभारी नायब तहसीलदार वृत्त बिजुरी तहसील कोतमा द्वारा स्वेछा पूर्वक मनमानी रूप से शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के विपरित कार्यवाही किया जाना पाए जाने एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण में तत्परतापूर्वक कार्यवाही नही किए जाने के साथ ही कार्यालयीन पत्र क्रमांक 3736, दिनांक 6 जून 2024 को जारी कारण बताओं नोटिस का जवाब प्रस्तुत न करने तथा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में विधि विरूद्ध अधिकारिता विहीन आदेश पारित करने एवं शासन के निर्देशों का पालन न करते हुए पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही का कृत्य किए जाने पर म.प्र. सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के विपरित होने से दंडनीय पाया गया था।

जहां कलेक्टर के पत्र वा प्रतिवदेन के आधार पर कमिश्रर शहडोल ने म.प्र. सिविल (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के अंतर्गत राजेन्द्र दास पनिका प्रभारी नायब तहसीलदार, वृत्त बिजुरी तहसील कोतमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

रेलवे पैनल रूम से 34 नग बैटरी चोरी के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार

कबाडिय़ों व बैटरी दुकान को बेचा गया था रांगा, आरपीएफ ने किया जप्‍त

अनूपपुर। रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से पुराने रेलवे पैनल रूम से 32 नग बैटरी चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 7 आरोपियों 26 वर्षीय रवि डोमार पुत्र मोहन डोमार, सुजीत हरिजन पिता सुभाष हरिजन उम्र 26, तीरथ प्रसाद पिता दयाराम राजे उम्र 27 वर्ष, 26 वर्षीय विनोद गायकवाड़ पुत्र अंकुश गायकवाड़ एवं 19 वर्षीय सतीश डोमार पुत्र रमेश डोमार सभी निवासी वार्ड क्रमांक 2 अनूपपुर एवं 34 वर्षीय मो. ईसहाक अंसारी पिता लतीफ अंसारी निवासी मस्जिद रोड़, 39 वर्षीय मो. शफी अफतारी पिता साईद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं वार्ड क्रमांक 4 में संचालित कबाड़ की दुकान से सिंकू गुप्ता फरार हो गया था, जिसे रेलवे पुलिस ने 4 जुलाई को पकड़ते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (अ) रेल संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों ने सभी बैटरी को तोडक़र निकाले गए रांगा को बैटरी की दुकान एवं कबाड़ी को बेचा गया था, जिस पर पुलिस ने टूटे हुए बैटरी का कवर सहित रांगा जप्‍त किया है।

जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा रेल सुरक्षा बल अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई कि सिग्नल विभाग की रिलीज बैटरी जिसे रेलवे स्टेशन के पुराने पैनल रूम के बगल से रखा गया था चोरी हो गया। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर ने मामले की जांच कर 8 आरोपियों को पकड़ा जिसमें 5 चोरी के आरोपी जिनमें रवि डोमार, सुजीत हरिजन, तीरथ प्रसाद राजे, विनोद गायकवाड़ एवं सतीश डोमार ने मिलकर बैटरी चोरी की थी, जिन्हे पकड़ते हुए पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उक्त 32 नग बैटरी की चोरी कर पटौराटोला स्थित नाला के पास झाडिय़ों में तोडक़र उसके अंदर से निकला रांगा कल्लू बैटरी की दुकान एवं सिंकू कबाड़ी के पास बेचना बताया, जिस पर रेलवे पुलिस ने बैटरी दुकान पहुंचकर दुकान से 115 किलो रांगा जप्‍त करते हुए ईसहाक अंसारी को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ में बताया कि लोगो द्वारा कुछ दिन पूर्व उसे 95 किलो रांगा बेचा था, जिसे उसने शहडोल स्थित एक ऑटोबाइल में बेचा था, जिस पर पुलिस ने ऑटोबाइल दुकान से 95 किलो रांगा जप्‍त कर मो. शफी अफतारी पिता साईद अहमद को गिरफ्तार किया।

सिंकू कबाड़ी मौके से फरार

रेलवे पैनल रूप में रखी 32 नग बैटरी चोरी के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं बैटरी तोडक़र रांगा खरीदने वाले सिंकू गुप्ता मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद रेलवे पुलिस उसकी पतासाजी में जुट गई और 4 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से रांगा जब्त करते हुए कार्यवाही की गई।

अल्प प्रवास पर अमरकंटक पहुंचे केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, मां नर्मदा से लिया आशीर्वाद

अनूपपुर। केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू 5 जुलाई को अमरकंटक पहुंच कर मां नर्मदा दर्शन करते हुए पूजा अर्चना कर विभिन्‍न अश्रमों में संत महत्‍माओं से आशीर्वाद प्राप्‍त किया।

जानकारी अनुसार शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू अल्प प्रवास पर अमरकंटक पहुंचे जहां वह सीधे मॉ नर्मदा मंदिर में मॉ नर्मदा की पूजा अर्चना कर देश की ख़ुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा। इसके बाद श्रीकल्याण सेवा आश्रम में स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज जी का आशिर्वाद प्राप्त किया। जहां स्वामी धर्मानंद महाराज, स्वामी हरस्वरुप महाराज, स्वामी सुंदरानंद जी महाराज ने स्वागत किया। जहां मंत्री ने अमरकंटक के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान साथ में गोपाल, अमित मेठवानी अमरकंटक के भाजपा नेता एवं पत्रकार उमाशंकर पाण्डेय सहित अन्‍य शामिल रहें।

स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान: 38 स्कूल वाहन की जांच, 10 पर कार्रवाई कर 22000 रुपए का वसूला जुर्माना

परमिट न होने पर गीतांजलि बस का कटा 10,000 का चालान 

अनूपपुर। जिला मुख्‍यालय में स्कूली वाहन चेकिंग सघन जांच में 38 वाहन चेक किए गए, जिसमे 10 वाहनों में कमी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई कर 22000 का जुर्माना लगाया गया। वहीं स्कूल में अटैच गीतांजलि बस सर्विस की बस का परमिट न होने पर 10,000 का चालान काटा गया। दो वाहन बिना बीमा पाए पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6000 का जुर्माना लगाया गया। सभी वाहन चालको एवं स्कूल प्रबंधन को स्कूली वाहनों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा मापदंडों को शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी गई।

यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि 5 जुलाई को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर, एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर सुरेंद्र सिंह गौतम एवं यातायात की संयुक्त टीम द्वारा जांच में दौरान वाहनों के दस्तावेज फिटनेस, परमिट बीमा, प्रदूषण कार्ड ,ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस एवं बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों में आवश्यक सुरक्षा इंतजाम जैसे अग्निशमन यंत्र, सीसीटीव्ही कैमरे, स्कूल वाहन की खिड़कियों में लगी ग्रिल आदि की जांच की गई जांच में 38 वाहन चेक किए गए, जिसमे 10 वाहनों में कमी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई कर 22000 का जुर्माना लगाया गया।

बिना परमिट बस पर हुई चालानी कार्रवाई

बेथल पब्लिक स्कूल में अटैच गीतांजलि बस सर्विस की बस का परमिट न होने पर 10,000 का चालान काटा गया।

बिना बीमा दो वाहन पर हुई कार्रवाई

महर्षि एंग्लो हायर सेकेंडरी स्कूल के वाहन चेक करने पर दो ओमनी वाहन बिना बीमा पाए गए, जिन पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6000 का जुर्माना लगाया गया। वहीं एक वाहन में फिटनेस ,बीमा एवं परमिट न होने पर जप्त किया गया। अग्निशमन यंत्र एवं फर्स्ट एड बॉक्स ना होने पर 10 वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई की गई।

कार्रवाई मे एएसआई आनंद तिवारी,प्रधान आरक्षक जितेंद्र नरवरिया,प्रधान आरक्षक सुखसेन कोल, आरक्षक दिलीप एवं गणेश उपस्थित रहे।

 

 

बुधवार, 3 जुलाई 2024

शहर को जोडने वाला फ्लाईओवर निर्माण में लेट लतीफी: 18 माह होना था पूर्ण, 3 वर्ष बाद भी अधूरा

निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, कार्य में तेजी लाने दिए निर्देश

ठेकेदार की सुस्ती में सेतु के अभाव में बाजार हुए बेजार, नागरिकों की बढ़ी परेशानी

8 जुलाई को कलेक्टर करेंगे निर्माण सम्बंधित समीक्षा

अनूपपुर। दो हिस्सों में बंटे अनूपपुर शहर को जोड़ने वाला रेलवे ओवरब्रिज अनूपपुर का निर्माण 16 अगस्त 2021 में 18 माह में हुआ पूर्ण करने के आश्वासन पर आरंभ हुआ। तैयारी लेकर सेतु निर्माण कार्य तीन साल बाद भी अधूरा पड़ा है। इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने में अभी भी सालभर की समयावधि लगने की संभावना है। इसे पूर्ण होने को लेकर अब तक न तो ठेकेदार की ओर से और ना ही जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट जानकारी दी जा रही है। शहर की मुख्य कड़ी मार्ग कही जाने वाला यह मार्ग अब बारिश की बौछार में दलदली स्थल बन गया है। नागरिकों को हो रही परेशानियों पर अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज कार्य का निरीक्षण किया तथा फ्लाईओवर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के संबंध में कार्य में तेजी लाने निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं 8 जुलाई को कलेक्टर रेल अधिकारियों के साथ रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की समीक्षा करेगे।

इस दौरान अपर कलेक्टर ने फ्लाईओवर के गुणवत्ता के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। अपर कलेक्टर को बताया गया कि फ्लाईओवर के दोनों ओर मार्गो में आवागमन की स्थिति बेहतर नहीं है। वर्षा के कारण कीचड़ की स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। जिस पर अपर कलेक्टर ने कीचड़ वाले मार्ग पर बजरी गिट्टी डलवाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे रखे सरिया एवं अन्य निर्माण सामग्रियों को व्यवस्थित करने के भी निर्देश भी दिए। साथ ही फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति एवं प्रगति की जानकारी प्रतिदिन प्रदान करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी सेतु को दिए।

तीन साल बाद भी अधूरा, 5 साल पूर्व मिली थी तकनीकि स्वीकृति

बताया जाता है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अगस्त 2016 को आमसभा में ब्रिज निर्माण की घोषणा की थी। 14 दिसम्बर 2016 में ही प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान। यहां तक कि 8 मई 2017 को कार्यादेश जारी कर दिया था। यहां तक वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री ने खुद ही ओवरब्रिज निर्माण की आधारशिला रखी थी। जानकारी के अनुसार 12.01 करोड़ की लागत से 12-12 मीटर चौड़ाई और 462.44 मीटर का यह लम्बा पुल होगा। रेल पटरियों के उपर 56 मीटर लम्बी स्पॉन और ब्रिज में पिलर और आड़ीबॉल का भी उपयोग करते हुए 10 पिलर खड़े किए जाएंगे। दोनों छोर पर 50-50 मीटर लम्बी बीबीसी और 3-3 मीटर की चौड़ी सर्विस रोड प्रस्तावित है। लेकिन विभागीय व प्रशासकीय लापरवाही के कारण स्वीकृत ओवरब्रिज का निर्माण आज तक पूर्ण नहीं हो सका।

दो किलोमीटर अतिरिक्त शहर का लग रहा चक्कर

दो हिस्सों में बंटे अनूपपुर शहर इंदिरा तिराहा से कोतवाली तिराहे के बीच कड़ी के रुप में रेलवे फाटक से जुड़ा है यह रेलवे फाटक फ्लाईओवर अनूपपुर शहर के विकास की धुरी है। व्यापार, सब्जी मंडी, प्रशासकीय विभाग के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,जिला चिकित्सालय की आवाजाही का एक मात्र मार्ग। बावजूद रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में राजनीतिक पक्षों के साथ सामाजिक संगठनों, प्रशासकीय अधिकारियों व स्वयं रेलवे ने भी जल्द कार्य पूर्ण होने करने की दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके कारण अब नगरवासियों को बायपास मार्ग से 4 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर मुख्य बाजार की ओर जाना पड़ रहा है। 

उड़ीसा से आ रहा 7 लाख का गांजा कार सहित जप्त, 5 के खिलाफ मामला दर्ज, 2 गिरफ्तार

 


शहडोल जिले के ब्यौहारी में हजारी साकेत के यहां जा रहा था 70 किलो गांजा

अनूपपुर। कार में उड़ीसा से गांजा की खेप ला रहें लोगों को कोतमा पुलिस ने 2-3 जुलाई की रात कोतमा-भालूमाड़ा रोड स्थित कदमटोला के जंगल के पास घेराबंदी कर रोकते हुए कार से 70 किलो गांजा जप्त कर मौके पर दो आरोपितो महेन्द्र उर्फ मिन्दा 24 वर्षीय सोनी पिता हरीश सोनी निवासी कोतमा एवं 26 वर्षीय अंगद सिंह गोड़ पिता सुरेश सिंह गोड़ निवासी ग्राम भालूगोड़ार बिजुरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए विनय सोनी उर्फ गुड्डी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 5 आरोपितों के खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार उड़ीसा से कार में गांजा की खेप लाए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉरअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी ने कदमटोला के जंगल में घेराबंदी करते हुए कार क्रमांक सीजी 04 एचएल 2137 को रोकते हुए कार की तलाशी ली गई। जिसमे कार के अंदर से 5-5 किलो के 14 पैकेट में कुल 70 किलो गांजा (अनुमानित कीमत 7 लाख रूपयें) को जप्त करते हुए दो अरोपितों महेन्द्र उर्फ मिन्दा सोनी एवं आंगद सिंह गोड़ को पकड़कर थाना लाया गयावहीं मौके का फायदा उठाते हुए विनय सोनी उर्फ गुड्डी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल फरार हो गया। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गांजा लेने उड़ीसा के जशपुर गए थे। जहां से कार में गांजा भर कर शहडोल जिले के ब्यौहारी में किसी हजारी साकेत के यहां जा रहें थे। जब पुलिस ने कार रोकी तो इस दौरान गांजा भरी कार को फॉलोअप में लगी कार मौके से भाग निकलीजिसका कोतमा पुलिस ने फुनगा तक पीछा किया। जिसमे सद्दाम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ द्वारा पॉयलेटिंग की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपितो महेन्द्र उर्फ बिन्दा सोनीआंगद सिंह गोड़ पिता सुरेश सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपित विनय सोनी निवासी सोहागपुर जिला शहडोलसद्दाम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ एवं हजारी साकेत निवासी ब्यौहारी जिला शहडोल फरार हैजिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

रविवार, 30 जून 2024

अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 ने बनाया लगातार 300 दिन विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड


अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (अनूपपुर) के अभियंताओं व कार्मिकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने 210 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट को लगातार 300 दिन तक संचालित करने में सफलता हासिल की है। यह विद्युत यूनिट की स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस यूनिट ने 27 अगस्त 23 से 22 जून 2024 तक 300 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड बनाया। इस यूनिट के सतत् बिजली उत्पादन करने से प्रदेश की बिजली की आपूर्ति को विश्वसनीय बनाने के पावर जनरेटिंग कंपनी के उद्देश्य में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

विभिन्न मापदंडों में भी मिली उपलब्ध‍ि

210 मेगावाट की यूनिट ने जब 300 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान अर्जित किया तब इसने विभिन्न मापदंडों में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। यूनिट ने 100.24 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 98.6 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 9.29 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्ध‍ि हासिल की।  

ऊर्जा मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, अमरकंटक ताप विद्युत गृह के मुख्‍य अभियंता एम. एल. पटेल ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह के यूनिट नंबर 5 के अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए उनकी सराहना करते हुए कहा कि समर्पण, कड़ी मेहनत व प्रतिबद्धता से लक्ष्य अर्जित करने का यह सर्वश्रेष्ठ व अनुकरणीय उदाहरण है।


एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...