https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 नवंबर 2023

थाना अमरकंटक: रात में रास्‍ता रोक कर एएसआई पर किया हमला, लूटी रिवाल्वर,सभी गिरफ्तार

अनूपपुर/अमरकंटक। थाना अमरकंटक में पदस्थ एएसआई ईश्वर यादव 13 नवंबर को रात अमरकंटक राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर ग्राम नोनघटी के पास 8-10 बदमाशों ने दो पहिया वाहन रोक कर जानलेवा हमला कर सर्विस रिवाल्वर लूट लिया मारपीट में एएसआई को आंतरिक गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर थाना अमरकंटक थाना की टीम वहां पहुंच कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया जहां पर चार-पांच घंटे बेहोशी की हालत में रहें। इसके बाद देर रात जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मंगलवार को अमरकंटक पुलिस ने 10 आरोपितो को गिरफ्तार करते हुए लूटी हुई सर्विस रिवाल्वर बरामद कर सभी के विरूध अपराध की धारा 341 342 294 506 307 353 332 333 147 149 397 आईपीसी पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं अमरकंटक फ्लैग मार्च से लौटते हुए शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जेएस पवार रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएसआई को देखने पहुंचे थे।

एएसआई ईश्वर यादव थाना अमरकंटक में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 13 नवंबर को फ्लैग मार्च ड्यूटी में था कंट्रोल रूम अनूपपुर से सूचना मिलने पर कटनी से अमरकंटक के लिए पुलिस बल लेने जाने के  संबंध में थाना प्रभारी अमरकंटक को सूचना से अवगत करा स्वयं के दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 52 एम 5062 से शासकीय कार्य से अमरकंटक से अनूपपुर जा रहा था, साथ में एक शासकीय पिस्टल जिसका बट क्रमांक 61 एवं पांच कारतूस सुरक्षा हेतु रखे थे तथा बैग में कपड़े वगैरह रखे थे। रात के करीब 8 बजे जैसे ही ग्राम नोनघटी पहुंचा अमरकंटक राजेंद्रग्राम मुख्य सड़क मार्ग पर करीब 8-10 लड़के आने-जाने वालों दो पहिया वाहन सवारों को परेशान कर रहे थे। उन्होंने मुझे भी रोका मैं पीछे हटकर तत्काल उप निरीक्षक बी एल गौलिया थाना अमरकंटक को सूचित कर बताया कि नोनघटी में मुख्य सड़क मार्ग पर 8-10 लड़के इकट्ठे होकर आने जाने वालों राहगीरो को परेशान कर रहे हैं तथा मुझे भी रोक लिए हैं आगे नहीं जाने दे रहे हैं, इतने में वहां पर उपस्थित लड़के मेरे पास आए तो मैंने कहा कि आने जाने वालों को आप लोग क्यों परेशान कर रहे हो, मैं थाना अमरकंटक एएसआई ईश्वर यादव हूं आप लोग की हरकत से दुर्घटना हो सकती है, इस पर सभी गालियां देते हुए बोले कि तुम कौन होते हो हमसे पूछने वाले और मुझे मारने लगे मैं भी उनसे कुछ देर संघर्ष करता रहा लेकिन संख्या अधिक होने के कारण वह गिरा कर मारा जिससे सीने पेट पसली मे आंतरिक गंभीर चोटें आई हैं, और मेरी सर्विस रिवाल्वर भी साथ ले गये। बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा रहा। पुलिस ने मौके में पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया। इस बीच अमरकंटक फ्लैग मार्च से लौटते हुए शहडोल जोन के एडीजीपी डी सी सागर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जे एस पवार रात 10 बजे एएसआई को देखने पहुंचे जहां पत्रकारों के सवालों का जवाब में कहा था कि आरोपितों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

दूसरे दिन 14 नवंबर को सुबह होने से पहले ही अमरकंटक पुलिस ने ग्राम नोनघटी में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें 40 वर्षीय परतम सिंह पुत्र सुंदर सिंह गोड़,  30 वर्षीय सुल्तान सिंह पुत्र अमर सिंह गोड़, 30 वर्षीय हीरा रतन सिंह पुत्र गनपत सिंह गोड़, 29 वर्षीय चमरू सिंह पुत्र शिवराज सिंह धुर्वे,  25 वर्षीय बबलू उर्फ यशपाल सिंह पुत्र सदर सिंह मरावी, 25 वर्षीय भूरा सिंह पुत्र दया सिंह धुर्वे, 24 वर्षीय प्रताप सिंह पिता मोती सिंह मरावी,  32 वर्षीय रवन सिंह टेकांम पुत्र लल्ला सिंह, 32 वर्षीय  हेमराज सिंह पुत्र सम्भर मरावी, 32 वर्षीय आनंद सिंह धुर्वे पुत्र मोहन सिंह सभी निवासी ग्राम नोनघाटी एवं 25 वर्षीय विकास कुमार ओट्टी पुत्र महिपाल सिंह ग्राम पिपरिया थाना गौरेला छग के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपितो से सर्विस रिवाल्वर बरामद कर लिया गया है।

इस कार्यवाई में अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते, उपनिरीक्षक बीएल गौलिया, सहायक उपनिरीक्षक परशुराम धनंजय, भगवान सिंह पाटले, आरक्षक कमलेश बघेल, संतोष मरावी शामिल रहें।

श्रवण उपाध्याय

सोशल मिडिया में ऑडियो वायरल: मैं तुम्हें अपने जान से ज्यादा प्यार करता हूं- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। मंगलवार को सोशल मीडिया में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। यह कब का हैं यह पता नहीं, हलचल अनूपपुर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, किन्‍तु ऑडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।

वायरल ऑडियो में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह की आवाज में महिला मित्र से चर्चा करते हुए कह रहें हैं कि तुम घर पहुंच गए हो। वहीं महिला मित्र दो अन्य व्यक्तियों का भी नाम लेते हुए मंत्री से उनकी शिकायत करते हुए कह रही हैं कि दोनो व्यक्तियों ने मुझे कहां की तुम सिर्फ मंत्री के पीछे-पीछे घूमते हो, कोई काम नहीं करते हो। महिला ने आगे कहा कि दोनों ही मेरे को ताना मार रहे थे। और कह रहे थे कि यह सिर्फ फोटो खींचाने वाले नेता हैं। मंत्री ने कहा की मंत्री सभी के हैं की तुम्हारे बस। महिला ने कहा कि मैं आपको दिल से मानती हूं। इस बीच महिला ने अपने पास गाड़ी नहीं होने की बात कहती हैं, तो खाद्य मंत्री कहते हैं कि मैं तुम्हें गाड़ी दिला दूंगा। वहीं महिला मंत्री से जबलपुर के किसी के ट्रांसफर की बात कहती हैं कि मेरे पास एक महिला के ट्रांसफर का पैसा रखा हुआ है। मैं कल आपसे मिलकर उसका पैसा आपको दे दूंगी। आप उसका ट्रांसफर का आदेश करा दीजिए। महिला ने मंत्री से कहती हैं कि अकेले रहती हूं। आप मेरा साथ नहीं छोड़िएगा। जिस पर खाद्य मंत्री कहा कि मैं कहां छोड़ रहा हूं तुम्हारा साथ मैं तुम्हें अपने जान से ज्यादा प्यार करता हूं। महिला कहती है की मैं भी आपको चाहती हूं आप समझते नहीं हों। आप मेरी दुनिया हैं। मेरे घर कब आयेंगे खाना खाने,इस पर मंत्री ने कहा कि दीवाली के बाद आऊंगा।

वायरल ऑडियो पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि यह गलत हैं किसी ने बना कर वायरल किया हैं। जब जिला अध्यक्ष से मंत्री से बात कराने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी दूसरे जगह हूं। आप बात कर लीजिए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं अनूपपुर विधानसभा उम्मीदवार रमेश सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता का नैतिक चरित्र उजागर हुआ हैं। इससे पहले भाजपा के कई मंत्रियों के वीडियो आडियों वायरल हुए हैं। इससे पार्टी का चरित्र उजागर होता हैं।

सोमवार, 13 नवंबर 2023

सड़क नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतवनी, बदहाल सड़क की वजह से झेल रहे परेशानी

अनूपपुर। पूरे देश में जहां एक ओर आज धूमधाम से दिवाली त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अनूनपुर जिले के एक गांव में बदहाल सड़क की वजह से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहींका नारा देते हुए मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार जिले के डूमरकछार गांव के जनजातीय आविवासी बस्ती में सड़क नहीं होने से लोग परेशान हैं। तीन बार सड़क बनाने को टेंडर पास हो चुका है, लेकिन अब तक गांव में सड़क का नाम ओ निशान नहीं है। इससे नाराज ग्रामीण हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया है और सड़क बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सीएम इंफ्रा के तहत तीन बार टेंडर हो चुके है। बैगा बस्ती तक जाने वाली रोड को वन विभाग बनने नहीं दे रहा है। बताया गया कि ग्राम पंचायत को भू अधिकार मिलने के बाद वन विभाग ऑनलाइन आवेदन करने का रोड़ा कर रहा है। वहीं ग्रामीणा हाथों में डीएफओ का गुंडा राज बंद करो की तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। फिलहाल, इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारी का बयान नहीं आया है।

सोमवती अमावस्या: महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी आयु व परिवार में सुख शांति के लिए किया पूजन


मंगलवार को अन्न्कूट और गोवर्घनपूजा, दिवाली में घर-घर हुआ धन की देवी की विशेष पूजा अर्चना

दीपों व पटाखों से रोशनमय हुआ जिले का कोना कोना,हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दीपावली

अनूपपुर। विधानसभा चुनावों के बीच दीपों का पावन त्योहार अर्थात रोशनी का त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर विजय का त्योहार दीपावली रविवार 12 नवम्बर को जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित अमरकंटक, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, चचाई, भालूमाड़ा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ सहित अन्य ग्रामीण अचंलों में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां देर रात तक आतिबाजी का आनंद लिया। घर-घर धन की देवी माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही घरों की दीवारों से लेकर दरवाजों की चौखट, आंगन तक दीपों की लरियां तथा खूबसूरत रंगोली से सजाई गई। दीपावली के मौके पर बच्चों से लेकर युवाओं तक ने दीप जलाकर पटाखें फोड़े। दीपों की जगमगाहट तथा रंगीन लाईटों के साथ साथ आसमानों में फूटने वाले रंग-बिरंगी आतिशबाजी से धरती नहा उठा। 13 नवम्बर दूसरे दिन सोमवती अमवस्या पर महिलाओं ने पीपल के वृक्ष की 108 परिक्रमा कर पति के लम्बी आयु की कामना की। वहीं अमवस्या और परीवा की तिथी को लेकर लोगो में असमंजस की स्थिति रहीं। अन्न्कूट और गोवर्घनपूजा 13 नवम्बर को की जायेंगी। वहीं कुछ लोगों ने आज गोवर्घनपूजा कर गौवंश का पूजन किया। मां मनोकामना समिति अनूपपुर ने रामजानकी मंदिर में मॉ काली की दिवाली की मध्यं रात्रि पूजन किया। रामजानकी मंदिर में भगवान को मंगलवार को अन्न्कूट का भोग लगेगा।

दीपों का पावन त्यौहार अर्थात रोशनी का त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर विजय का त्यौहार दीपावली रविवार 12 नवम्बर को जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित पूरे जिले में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दूसरे दिन 13 नवम्बर को अन्न्कूट और गोवर्घनपूजा, अमवस्या और परीवा की तिथी को लेकर लोगो में असमंजस की स्थिति रहीं। अन्न्कूट और गोवर्घन पूजा 13 नवम्बर को की जायेंगी। वहीं कुछ लोगों ने आज गोवर्घनपूजा कर गौवंश का पूजन किया।

माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा रामचंद्र अपने चौहद वर्ष के वनवास तथा रावण विजयी होने के बाद सीता व लक्ष्मण संग वापस अपने राज्य अयोध्या लौटे थे। जिसमें अयोध्यावासियों का हृदय अपने प्रिय राजा के आगमन में हर्ष से भाव विभोर था। उनके आगमन में स्वागत के तौर पर अयोध्यावासियों ने घी के दीए जलाए थे। कार्तिक मास की काली अमावस्या की वह रात्रि दीपों की रोशनी में रोशनी से जगमगा उठी थी। तब से आज तक भारतीय परिवेश में यह प्रकाश पर्व के रूप में दीपावली मनाया जाता है। त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक महत्व है। तमसो मां ज्योतिर्गमय अर्थात अंधेरे से ज्योति प्रकाश की ओर जाईए। दीपावली दीपों का त्योहार है। भारतीयों का विश्वास है कि सत्य की सदा जीत होती है झूठ का नाश होता है। दीपावली पर्व के आगमम से पूर्व ही जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठ सज कर तैयार हो गयें थें। दीपावली की सुरक्षा व्यवस्थाओं में नगर की पुलिस रात भर गश्त लगाती नजर आई। कोतमा, भालूमाड़ा, राजनगर में भी दीपावली का पर्व पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। दीपावली के मौके पर नगर के लोगों द्वारा दीपावली का पूजन सामग्र, पटाखे, वस्त्र-मिठाईयों की जमकर खरीदारी की। दीवाली की रात रेलवे पूजा समिति एवं मां मनोकामना समिति अनूपपुर ने रामजानकी मंदिर में मॉ काली में मां काली की प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया। दीपावली के दूसरे दिन अमवस्या व परीवा होता था वहीं दिन आज व्यापारियों, मजदूरों, वाहन मालिको सहित अन्य श्रम से जुड़े कार्यक्रम बंद रहे, बाजार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताला लगा रहा।

बीएसएफ की 10वीं बटालियन के जवानों ने सजाई रंगोली 

अपनों से दूर चुनाव व त्‍योहार में सुरक्षा के लिए लगे सुरक्षाकर्मी ने रोशनी का त्योहार दीपावली का अपने अंदाज से मनाया। एसडीओपी कार्यालय परिसर में बने बैरक में बीएसएफ के जवानों ने परिवार से दूर बीएसएफ की 10वीं बटालियन के जवानों का अपना परिवार के साथ रंगोली बनाई और मॉ लक्ष्‍मी-गणेश का पूजन कर पटाखे चला एक दूसरे को दीवाली की बधाई दी। 

सोमवती अमावस्या: महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी आयु व परिवार में सुख शांति के लिए किया पूजन

सोमवती अमावस्या के अवसर पर जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान किए गए। महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी आयु व परिवार में सुख शांति के लिए पूजन किया। इस दौरान अमरकंटक में श्रद्धालुओं ने मॉ नर्मदा के दर्शन किया। इसके पूर्व नर्मदा उद्गम में स्नान के लिए भी घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहीं। राम घाट में सुबह से ही महिलाए स्नान के लिए पहुंची थी। नर्मदा स्नान के बाद पीपल के वृक्ष की 108 परिक्रमा कर पूजन अर्चना की। व्रत धारी महिलाओं ने बताया कि सोमवती अमावस्या महिलाओं के लिए बहुत ही पवित्र और शुभ दिन बताया गया है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पीपल के वृक्ष की 108 परिक्रमा करती हैं। परिक्रमा करते समय महिलाएं अपने हाथ में अक्षत और कोई भी वस्तु रखती है। महिलाएं पीपल के वृक्ष की विधि विधान से पूजा करती हैं। यह क्रम सदियों से चला आ रहा है।

शनिवार, 11 नवंबर 2023

अवैध कोयले का परिवहन करते 4 ट्रक से120 टन कोयले कीमत डेढ़ करोड़ जप्त

अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी वन नाका के समीप 4 कोयले से भरे ट्रक को पुलिस ने रोकते हुए  कोयले के परिवहन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की जहां वाहन चालक द्वारा पुराना टी पी प्रस्तुत किए जाने पर पुलिस ने चारों वाहनों में भरे 120 टन कोयले कीमत लगभग डेढ़ करोड़ को वाहन सहित जप्त करते हुए अमरकंटक थाने में खड़ा कराया गया है। जिसमे वाहन क्रमांक सीजी 31 ए 1815, वाहन क्रमांक सीजी 15 डी आर 9763, सीजी 31ए1817, सीजी 31ए 1810 शामिल हैं।

जानकारी अनुसार अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी वन नाका के पास 4 ट्रक को रोकते हुए वाहन की तलासी लेने पर वाहन में कोयले से भरा पाये जाने पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 31 ए 1817 में वाहन चालक 38 वर्षीय राकेश साहू पुत्र कन्हैयालाल साहू निवासी झलपा बिलासपुर तथा वाहन स्वामी आशीष अग्रवाल, वाहन क्रमांक सीजी 31 ए 1810 में वाहन चालक 61 वर्षीय श्याम बाबू सरिवान पुत्र प्रकाश निवासी पटेरा टोला थाना गौरेला, वाहन स्वामी कृष्ण अग्रवाल एवं वाहन क्रमांक सीजी 15 डी आर 9763 में ट्रक चालक 36 वर्षीय साधेराम दहिरे पुत्र पवन निवासी मुंगेली, वाहन स्वामी देवदास मानिकपुरी निवासी बंधवा पारा बिलासपुर तथा वाहन क्रमांक सीजी 31 ए 1815 में वाहन चालक 46 वर्षीय सूरज परस्ते पुत्र शंभू निवासी पेंड्रा एवं वाहन स्वामी आशीष अग्रवाल पर सभी के विरुद्ध धारा 379, 414 तथा खनिज अधिनियम की धारा4/21 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने चारों वाहनों में भरे 120 टन कोयले कीमत लगभग डेढ़ करोड़ को वाहन सहित जप्त करते हुए अमरकंटक थाने में खड़ा कराया गया है।

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

जनता को अगर आंख उठा कर भी देखे तो मामा चुप नही रहेगा मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

अनूपपुर मप्र विधानसभा चुनाव की तिथि करीब आते ही सियासी बयानबाजी चरम पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें मिस गाइडेड मिसाइल बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोहरे चरित्र वाली पार्टी है। कांग्रेस ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया। बेरोजगारी भत्ता की जगह पर बकरी चराने की योजना बनाई। साथ ही कोतमा विधायक पर निशासना साधते हुए कहा कि जनता को अगर आंख उठा कर भी देखा तो मामा चुप नही रहेगा मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पूरी टीम मिस गाइडेड मिसाइल हैं। कहते कुछ और करते कुछ हैं, इन्होंने महिलाओं की बेइज्जती की एवं सारी योजनाएं बंद कर दी थी। मेरी लाडली बहने को अब जो 21 साल की है उन्हें अभी तक लाभ नही मिलता था अब उन आविवाहित को भी इस योजना का लाभ मिलेगा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी तक लगभग 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है और जो बहना अभी बाकी है उन्हें भी अगर भाजपा की सरकार आई तो उन्हें भी ये लाभ मिल सकेगा और ये योजना लगभग 1करोड़ 50 लाख मेरी बहनो को इसका लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अनूपपुर जिले की दो विधानसभा अनूपपुर के चचाई एवं विधानसभा कोतमा के बिजुरी में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। साथ ही भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा के कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर मारने की बात कह रहें है वह इस बात को याद रख ले कि हमारे जनता या कार्यकताओं को अगर आंख उठा कर भी देखते हैं तो आप का मामा चुप नही रहेगा मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है।

मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करते हुए कहा की अपने विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता को बताए एवं कहा की कमलनाथ सरकार में आए तो यह सभी योजनाएं बंद कर देंगे। मुख्यमंत्री ने अनूपपुर जिले में 10 सीएम राइज स्कूल खोलने की बात कही हैं। उन्होने कहा की कांग्रेस दोहरे चरित्र वाली पार्टी हैं। कांग्रेस ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया। बेरोजगारी भत्ता की जगह पर बकरी चराने की योजना बनाई।  नीतीश कुमार ने मां बहन के बारे में क्या बोला? दिल्ली में यह युद्ध उद्योगपतियों का विरोध करते हैं जबकि उद्योगपति कमलनाथ को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बना देते हैं ,यह भ्रष्टाचार की बात करते हैं और छत्तीसगढ़ के सबसे भ्रष्ट भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी एवं उनकी टीम मिस गाइडेड मिसाइल है। इन्होंने महिलाओं की बेइज्जती की एवं सारी योजनाएं बंद कर दी थी।

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

जेल बिल्डिंग के पीछे अज्ञात महिला का मिला शव, हत्या की आशंका

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से अमरकंटक मार्ग पर सकरिया गांव में स्थित जिला जेल भवन के पीछे अज्ञात महिला का शव खेत में पड़े होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल का प्रारंभिक निरीक्षण कर महिला के मौत का कारण हत्या होना बताया,पुलिस समस्त तरीकों से घटना की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुलहरा के सकरिया गांव पर जिला जेल अनूपपुर का भवन के पीछे शुक्रवार की सुबह खाली पड़े खेत में 30 से 35 वर्ष उम्र की अज्ञात महिला का शव होने कर सूचना पड़ोस के एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की प्रारंभिक जांच दौरान अज्ञात महिला की मौत का मुख्य कारण गला दबाकर हत्या कर अज्ञात आरोपी के छोड़कर भाग जाना पाया गया हैं, वहीं पुलिस समस्त तरीकों से घटना की खोजबीन में जुटी हुई है। 

दो न्यायालयों के फैसलों में दुष्कर्म के आरोपियों को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

 


राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने आरोपी को 21,500, अनूपपुर की न्यायालय ने 2000 रूपये के अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। जिले की दो अपर सत्र न्यायाधीश की न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोपित को 20 वर्ष का सश्रम कारावास सहित अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना करनपठार के अपराध की धारा 376(2)(आई), 376(2)(जे), 376(3), 376(ए-बी), 344, 368 भादवि एवं 3/4, 5/6 पाक्सों एक्ट के आरोपी 27 वर्षीय सत्यनारायण मरावी उर्फ गोलू पुत्र अमोले सिंह निवासी ग्राम रनईकापा को तीन धाराओं में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 21,500 रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। धारा 342 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड, धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड धारा 5/6 पाक्सों एक्ट के अंतर्गत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 20,000 रूपये का अर्थदण्ड शामिल हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि 04 मई 2020 को पीडिता की भाभी ने थाना करनपठार में लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह पीडिता के साथ रहती हैं, करीब 02 माह पहले पीडिता व अपने पति के साथ अपने मायके ग्राम रनईकापा आई थी। 03 मई 2020 की रात्रि सभी लोग घर में बैठे थे और वह बिस्तर लगा रही थी, उसी समय पीडिता निस्तार के लिए बाहर निकली, कुछ देर तक घर नही आने पर मै अपने पति के साथ आस-पडोस व गांव में तलाश किया, लेकिन पता नही चला। देर रात हुए घर-घर जाकर तलाश करने पर गोलू उर्फ सत्यनारायण के घर में मिली, पीडिता को घर लाकर पूछातांछ में बताया कि रात में निस्तार करने के लिए बाडी तरफ निकली थी तो सत्यनारायण आया और उसका हाथ पकड व मुंह दबाकर स्कूल तरफ ले गया और स्कूल के अंदर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया और इसके बाद अपने घर ले जाकर अपनी मां के साथ आंगन में सुला दिया। पीडिता के कपडे खून से लथपथ थे, गुप्तांग से खून निकल रहा था। रात अधिक होने व साधन न मिलने पर 04 मई 2020 को रिपोर्ट करने आई हैं। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरूद्व अपराध की धारा 376(2)(आई), 376(2)(जे), 376(3), 376(ए-बी), 344, 368 भादवि एवं 3/4, 5/6 पाक्सों एक्ट के अंतर्गत प्रथम सूचना पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय द्वारा अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को सजा सुनाई गई।

शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म

द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 376, 506, 450 भादवि के आरोपी 31 वर्षीय रामजी राठौर पुत्र बैसाखू लाल राठौर निवासी ग्राम चांदपुर को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रू.अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने पैरवी की।

लोक अभियोजक ने बताया कि 01 नवंबर 2019 को पीडिता के माता-पिता और भाई भागवत की कथा सुनने ग्राम सिंधुरी जाने के कारण घटना दिनांक को पीडिता तथा उसकी छोटी बहन घर में अकेली थी, रात 11 बजे आरोपित पीडिता के घर आया और उसके मना करने पर भी उसके घर में घुस कर उसके साथ शादी का प्रलोभन देते हुए जबरजस्ती दुष्कर्म करते हुए पीडिता को जान से मारने की धमकी दी, जिसके संबंध में पीडिता ने अपनी छोटी बहन को जानकारी दी और घर आने अभिभावकों को जानकारी देते हुए थाना जैतहरी में लिखित शिकायत की, जिस पर जैतहरी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

 

 

बुधवार, 8 नवंबर 2023

किन्नरों ने की आटो चालक से मारपीट,गुस्सायें चालकों ने पूर्व विधायक शबनम मौसी सहित 4 को पीटा, मामला दर्ज

अनूपपुर। दीवाली के त्‍योहार व बुधवारी बाजार में किन्नर द्वारा दुकानों से पैसों की मांग रहें थें इस बीच द्वारा आटो चालक को कहीं जाने को कहां जिस पर मना कर दिया जिसके बाद किन्नरों ने आटो चालक को बुरी तरह से मारपीट करते हुए आटो पलट दिया। घटना से अक्रोशित आटो चालकों और किन्नरों के बीच बीच चौराहे पर जमकर लात घूसे चले। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटा  यातायात बहाल करते हुए मामले को शांत करा सभी किन्नरो को थाने ले गयें, जहां दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस मारपीट में शहडोल (सोहागपुर) की पूर्व विधायक शबनम मौसी प्रमुख रहीं।

कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर किन्नरों द्वारा चेतना नगर शंकर मंदिर चौराहे पर किन्नर शवनम मौसी सहित 4 अन्‍य किन्नरों ने आटो चालक नेमशाह साहू से बाजार चलने को कहा जिस चालक ने मना कर दिया, जिससे नराज किन्नर शबनम मौसी, चांदनी मौसी, रानी मौसी, गुड्ड एवं नीता मौसी ने आटो चालक से जमकर मारपीट करते हुए आटो को पलट दिया। घटना के बाद जानकारी आटो चालकों को लगी तो आटो चालकों ने किन्नरों से मारपीट की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई हैं। जांच के बाद कार्यवाई की जायेंगी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिद्वबाबा स्थित साईं धाम मार्ग में पूर्व विधायक किन्नर शबनम मौसी का निवास है, जहां अन्य-अन्य जगहों से बुधवार की वसूली के लिए किन्नर आती थी। दोपहर सिद्वबाबा मार्ग में सवारियों का इंतजार में आटो खड़े थें तभी शबनम सहित पांच किन्नर बाजार की ओर निलकते है आटो चालक को सवारी उतारने और उन्हे अन्य जगह-जगह ले जाने को कहते है, जब चालकों मना किया तो गाली-गलौच करते हुए गरीबों का आटो ही सड़क में पलटा दिया। आटो पलटाने व सवारियों की रखी सामग्री फैक दिया। इसके बाद शंकर मंदिर तिराहा पहुंचे, जहां एक आटो चालक की सवारियां उतारते हुए चालक को धमकी देकर न्यायालय स्थित हार्डवेयर की दुकान ले जाने को कहा, जहां आटो चालक भय के साये में लेकर चला गया, वहां से लौटते समय गमले वाले के फार्म में गये जहां से एक बडा गमला उठा लिए, फिर शंकर मंदिर तिराहा पुन: आ जाते है। जहां एक अन्य आटो चालक को ढूंढने लगा, न मिलने पर उसके आटो का हवा निकालने लगे, यह देख चालक ने विरोध किया तो किन्नरो द्वारा गाली गलौच करते हुए चालक को बुरी तरह हाथ और डंडे से मारा और कपडे भी फाड दिये।



जादू-टोना करने के शक में महिला की हत्‍या, आरोपी को आजीवन कारावास


अनूपपुर। द्वितय अपर सत्र न्‍यायाधीश आर.पी.सेवेतिया की न्‍यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 26 वर्षीय लक्ष्‍मण सिंह भैना निवासी ग्राम तलवाटोला, सिंघौरा को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं कुल 7000 रू. अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई। साथ ही न्‍यायालय ने मृतिका के पति एवं अवयस्‍क दो पु्त्रियों को चार लाख रूपयें की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्‍त अग्रवाल ने की।

जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि घटना 29 जुलाई 2022 को यशोदिया बाई अपनी पुत्री आशा और निर्मला के साथ गांव के खेत में रोपा लगाने जा रही थी, जैसे ही घटना स्थल पर पहुंची उसी समय आरोपित अपने हाथ में रखी कुल्हाडी लेकर आया और उस पर प्रहार किया जिसके परिणाम स्वरूप चोट लगने के कारण वह नीचे गिर गई, जिसे देखकर दोनों पुत्रियां रोने लगी उसी समय मृतिका के पति व अन्य लोग मौके पर आये, जिसे देखकर आरोपित हाथ में रखी टांगी लेकर भाग गया। थाना जैतहरी की चौकी वेंकटनगर में पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर मर्ग कायमी करते हुए मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि आरोपित को शंका थी कि मृतिका जादू-टोने का कार्य करती हैं, जिसके चलते उसने मृतिका पर कुल्हाडी से प्रहार किया हैं, पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोगपत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां विचारण पश्‍चात न्‍यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

लोकायुक्त प्रकरण: पटवारी ने भूमि के पट्टा तैयार करने के बदले मांगी थी रिश्‍वत, भेजा गया जेल

 


भ्रष्‍टाचार के मामले में न्‍यायालय ने सुनाई 04 वर्ष की सजा व जुर्माना

अनूपपुर। विशेष न्‍यायाधीश पंकज जायसवाल (भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम) की न्‍यायालय ने विशेष प्रकरण थाना विशेष पुलिस लोकायुक्त रीवा, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13(1)डी, 13(2), के आरोपी शैलेन्द्र शर्मा तत्कालीन पटवारी हल्का बरगवां नं.02 तहसील अनूपपुर के प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार का अपराध प्रमाणित पाने पर 04 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10,000 रू. की राशि का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। आरोपी को न्यायालय से तत्काल जेल भेज दिया गया। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी, विशेष लोक अभियोजक (लोकायुक्त) हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई।

जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि प्रकरण वर्ष 2016 में फरियादिया मीना केवट तत्कालीन बरगवां गांव की पंच थी, उसके द्वारा गांव के निवासी जो पढ़े लिखे नहीं थे, और वह जिस जमीन पर काबिज थे उसे मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अन्तर्गत पट्टा मिलना था जिसके लिये गांव के निवासियों द्वारा समस्त कार्यवाही हेतु शिकायतकर्ता मीना केवट को अधिकृत किया था, जिसके संबंध में मीना केवट आरोपित पटवारी शैलेन्द्र शर्मा से कई बार मिले उसके द्वारा पट्टा देने में आना-कानी कर पट्टा संबंधी कागज देने के एवज में प्रति पट्टा 2000/- रू. की दर से 12000/- रू. रिश्वत की मांग की, जिसे ग्रमीण देने में असमर्थ थे ग्रमीण ने मीना केवट के माध्यम से लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की, जिसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपित पटवारी शैलेन्द्र शर्मा को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, लोकायुक्‍त द्वारा सम्पूर्ण विवेचना पश्चात आवश्यक दस्तावेजी वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां विशेष लोक अभियोजक (लोकायुक्त) द्वारा प्रकरण के सम्पूर्ण तथ्यों व साक्ष्यों को जानने के बाद व दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात अपराध प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई।

 

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

रोजगार और विकास मुद्दे पर कोतमा भाजपा उम्मीदवार को ग्रमीणों ने उल्टे पांव किया वापस

कहा: जब तक नौकरी नहीं तब तक गांव का एक भी व्यक्ति भाजपा को वोट नहीं 

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक आते ही उम्मीदवार घर-घर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें। अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है, 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान जुटे हुए है, वहीं इस दौरान उम्मीदवारों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा में देखने को मिला। जहां प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा उम्मीदवार को ग्रामीणों और किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा।

अनूपपुर के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भाद में सोमवार की रात भाजपा उम्मीदवार दिलीप जैसवाल ग्रामीणों से वोट मांगने (जन सम्पर्क) करने गए जहां ग्रामीणों ने विरोध करते हुए चुनाव में वोट नहीं देने की बात कही। ग्रमीणों का कहना था कि रोजगार और विकास के काम नहीं हुए हैं, जिसे लेकर ग्रामीणों और युवाओं में में जमकर नाराजगी है। जिसे पर भाजपा उम्मीदवार को जमकर खरी खोटी सुनाई गई। नतीजतन उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।

युवाओं ने आरोप लगाया की 18 वर्षों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार है और हर वर्ष हर पंचवर्षीय में वह रोजगार के वादे करते हैं, लेकिन आज तक गांव के एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला। ग्रामीणों में इस बात की भी नाराजगी है कि उनके गांव से कुछ दूर पर स्थित एसईसीएल की खदान है। जहां बाहरी लोग नौकरी कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों को एक भी नौकरी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जब किसान नौकरी के लिए लड़ रहा था। तब एक भी भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी नहीं पहुंचे। जब आप हमारा साथ नहीं दे रहे ,तो हम आपका साथ क्यों दें? उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के सामने ही विरोध करते हुए कहा जब तक नौकरी नहीं मिलेगी। तब तक गांव के एक भी व्यक्ति भाजपा को वोट नहीं देगा।

सोमवार, 6 नवंबर 2023

अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न:संतोष सिंह पुनः बने अध्यक्ष,मो.इजराइल उपाध्यक्ष, रामकुमार चुने गये सचिव

अनूपपुर। बार एसोसिएशन के चुनाव में नतीजों में संतोष सिंह को अध्यक्ष चुन लिए गए है। उन्होंने अपने करीबी उम्मीदवार जगदीश पाण्‍डेय को 17 मतों से पराजित किया। इस चुनाव में मो. इसमाईल उपाध्यक्ष, राम कुमार राठौर सचिव चुने गए है। वहीं सभी निर्वाचित अधिवक्ताओं को निर्वाचन अधिकारी दुर्गेंद्र सिंह भदोरिया ने विजीय का प्रमाण पत्र दिया।

सोमवार की शाम सम्पन्न हुए जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 301 मतदाताओं में से 285 मत डाले गए। जिसके परिणाम आज दोपहर 5 बजे मतगणना के बाद घोषित किए गए। घोषित परिणामों में संतोष सिंह 149 मत प्राप्त कर अध्यक्ष चुन लिए गए। जबकि इसी पद के उम्मीदवार अवध हजारे 132 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

उपाध्यक्ष पद के लिए मो. इसमाईल 150 वोट से चुने गए है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंन्‍द्र पटेल को 19 वोट से हराया। इसी तरह सचिव पद पर राम कुमार राठौर ने 54 वोटों से जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी विश्वदीपक श्रीवास्तव को 112 मत मिले। वहीं सह सचिव गणेश गिरी गोस्‍वामी, कोषाध्यक्ष नवनीत प्रताप सिंह एवं पुस्‍कालयध्‍यक्ष अजीत कुमार निर्विरोध चुने गये हैं। जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी दुर्गेंद्र सिंह भदोरिया एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने सभी अधिवक्त मतदाता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...