अनूपपुर। जिले की बेटी प्रियंका वैश्य
ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रियंका
वैश्य अपनी प्राथमिक
शिक्षा खालसा स्कूल
मनेन्द्रगढ तथा 12वीं
केपीएस स्कूल भिलाई
में अध्ययन करने के पश्चात
भोपाल में रहते हुए आईटी से इंजीनियरिंग किया साथ ही पॉवर लिफ्टिंग
को चुना और हर चुनौती
का सामना करते हुए मुकाम
हासिल किया। प्रियंका
ने म.प्र. ही नहीं देश के विरोधियों को मात देते हुए अपनी मुकाम ते पहुंची। जिले के अंतिम
छोर में बसे डोला-राजनगर
में निवास करने वाले भाजपा
जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य
की पुत्री प्रियंका
वैश्य ने दिल्ली
में आयोजित एशिया
के इंटरनेशनल हेल्थ
स्पोर्ट्स एंड फिटनेस
फेस्टिवल शेरू क्लासिक
ओलंपिया में पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीती साथ ही प्रियंका
को ओवर ऑल बेस्ट लिफ्टर
का खिताब भी हासिल किया है। 20 से 22 जुलाई तक दिल्ली के प्रगति मैदान
में हुए इस कॉम्पीटिशन में प्रियंका ने70 किलो वेट कैटेगरी में 170 किलो वजन उठाकर
यह खिताब हासिल
किया। पॉवर लिफ्टिंग
में इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड
मेडल हासिल करने पर प्रियंका
ने कहा कि इसके लिए मेरे माता-पिता का आशीर्वाद और कोच प्रमोद
भाटी को श्रेय
दी है। इतना ही नहीं प्रियंका ने इस वर्ष स्ट्रांगेस्ट वुमन ऑफ इंडिया
का टाइटल भी जीता है लगातार एक के बाद एक उपलब्धियों को हासिल करने पर जिलेवासियों ने उन्हे बधाई दी।
मंगलवार, 24 जुलाई 2018
छात्रावास में नव प्रवेशित छात्राओं को नपाध्यक्ष ने दी बेहतर शिक्षा की सलाह
अनूपपुर। नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत संचालित शासकीय
उत्.ष्ट कन्या
छात्रावास में सोमवार
को नव प्रवेशित
छात्राओं के प्रवेश
अवसर पर छात्रावास द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नपाध्यक्ष अनूपपुर
रामखेलावन राठौर ने छात्राओं का स्वागत कर उन्हें प्रवेश
दिलाया। जिसमें नए शिक्षण सत्र में २२ छात्राएं प्रवेश
ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर
ने कहा की परिवार से समाज और समाज से देश शिक्षित
होता है। इसलिए
बेटियां मेहनत कर अचछी शिक्षा
ग्रहण कर अपने तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें। इस अवसर पर छात्रावास की अधीक्षिका ने छात्राओं के दो-तीन किमी पैदल चलने पर वाहन की सुविधा उपलब्ध
कराने की अपील की। विद्यालय
के प्राचार्य तथा लोगों ने छात्राओं को बेहतर भविष्य
की नींव रख शिक्षा अॢजत करने की सलाह दी। इस मौके पर सर्प प्रहरी शशिधर
अग्रवाल ने छात्राओं
को जहरीले सर्पो
की प्रजातियों के संबंध में जानकारी देते हुए उससे बचने के तरीके और उसके उपचार
की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कुछ सर्पप्रजाति को छात्राओं से रूबरू कराते
हुए उनके सम्बंध
में जानकारी दी।
सोमेश्वर गिरि के शिष्य फक्कड बाबा के गणेश आश्रम के कब्जा
अनूपपुर। जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम धरहरकला
बैहगढ नाला स्थित गणेश आश्रम के ११५ वर्षीय
तपस्वी महंत लालगिरी
महराज (फक्कण बाबा)
के ब्रम्हलीन हो जाने के पश्चात गणेश आश्रम में खण्डेश्वरी जो की अपराधिक
चरित्र के बाबा द्वारा कब्जा
किए जाने की शिकायत सोनमूड़ा
अमरकंटक सोनभद्र उद्गम
के महंत सोमेश्वर
गिरि महराज सहित अनूपपुर, डिंडौरी
एवं मंडला जिले के साधु संतो ने २३ जुलाई
को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर
व पुलिस अधीक्षक
को लिखित शिकायत
की गई। शिकायत
में महंत सोमेश्वर
गिरि महराज ने बताया कि ११५ वर्षीय
उनके शिष्य महंत लालगिरी फक्क$ड महराज
के अस्वस्थ्य रहने का फायदा
उठाते हुए खण्डेश्वरी नामक बाबा वहां आश्रम में कब्जा कर आश्रम के आसपास रहने लगा और धार्मिक स्थल में खण्डेश्वरी बाबा अफीम, चरस, गांजा का व्यवसाय कर आश्रम का वातावरण बिगाडने
लगा। जिसकी लिखित
शिकायत १६ जून को सोमेश्वर
गिरि महराज एवं उनके शिष्य
फक्कड़ बाबा ने डीजीपी भोपाल
से भी की थी। शिकायत
में आश्रम को हड़पने, गांजा,
चरस, अफीम का अड्डा बनाए जाने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। वहीं ३ जुलाई
मंगलवार की शाम ६ बजे महंत लालगिरी
फक्क$ड महराज
के ब्रम्हलीन हो जाने के बाद खण्डेश्वरी बाबा द्वारा १६ वें दिन सोरसी कार्यक्रम के दौरान भोजन,
बैनर, पोस्टर एवं साधु समाज की व्यवस्था
व आए हुए श्रद्घालुओं व संत समाज की उपस्थिति
में खण्डेश्वर व उनके साथी छ.ग. से आए हुए विवेक
गिरी तथा तथा सनावत खरगौन
से सुरेन्द्र गिरी १०-१५ व्यक्तियों को लेकर आए और पूरे कार्यक्रम में अराजक स्थिति
उत्पन्न कर दिए और साधु संतो के साथ मारपीट
कर बनैर, पोस्टर
एवं खाना फेंक दिए। जिसकी
शिकायत १८ जुलाई
को एसडीएम पुष्पराजगढ से की गई। जिसके बाद भी आवेदन
पर कोई कार्यवाही नही हुई और हमें बेदखल
कर दिया गया एवं आश्रम
के कमरे में रखे ५० हजार के बर्तन एवं अन्य बहुमूल्य
समान को लूट लिया गया। जिस पर महंत सोमेश्वर
गिरि ने खंण्डेश्वरी और उसके सहयोगियों के विरूद्घ कार्यवाही किए जाने एवं गणेश आश्रम
धरहरकला का कब्जा
दिलाए जाने सहित ५० हजार नगद लूटे जाने के प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है।
शुक्रवार, 20 जुलाई 2018
राहुल की आंखमार अदा कांग्रेस पर पड सकती है भारी
मनोज द्विवेदी, अनूपपुर
२०१९ के आम चुनाव से ठीक पूर्व तेलगू देशम पार्टी द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का भले ही कांग्रेस ने समर्थन किया हो,सदन में वह इसे लेकर जरा भी गंभीर नहीं दिखी। अविश्वास पर भले ही विपक्ष ने विश्वास जताया हो, कांग्रेस ,तेलगू देशम पार्टी का आचरण ऐसा लगा नही कि उन्हे अपनी ही बातों पर भरोसा है। यही कारण है कि जब १२ घंटे की भाषणबाजी के बाद जब मतविभाजन की नौबत आई तो एनडीए के ३२५ के विरुद्ध विपक्ष महज १२६ पर ढेर हो गयी।
*** २० जुलाई को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के मतदान से पूर्व विभिन्न दलों के लोगों ने अपने विचार रखे। लोकतंत्र में अविश्वास वस्तुतः सत्ता पक्ष के विरुद्ध विपक्ष का सबसे कारगर हथियार माना गया है। जो विभिन्न अवसरों पर अलग अलग सरकारों के विरुद्ध बहुत बार लाया गया। २०१८ मे विपक्ष ( वस्तुतः तेलगू देशम पार्टी ) द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का उद्देश्य व हश्र सभी को पता था। पूर्ण बहुमत प्राप्त एनडीए सरकार को इससे कोई खतरा नहीं था। शिवसेना व बीजद के बायकाट ने अविश्वास को ऒर भी अविश्वसनीय बना दिया। देश भर में अपनी आवाज पहुंचाने, जनता का ध्यानाकर्षण करने के लिये विपक्ष को संसद सबसे उपयुक्त स्थान लगा। जहां जवाब प्रस्तुत करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा यदि किसी ने सुर्खियां बटोरी तो वह राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी ने अपने भाषण मे जम कर मोदी पर हमला किया। यह आश्चर्यजनक था कि राहुल के निशाने पर एनडीए या भाजपा न हो कर मोदी थे।
*** प्रधानमंत्री श्री मोदी जब जवाब देने उतरे तो उन्होंने भी बिना किसी का नाम लिये जमकर बखिया उधेडी। सर्जिकल स्ट्राईक,सेना,डोकलाम, राफेल ,जीएसटी ,एनपीए जैसे मुद्दों पर उन्होंने राहुल गांधी को जमकर धोया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से जुडे मामलों पर बचकानी हरकत बन्द होनी चाहिए ।
*** राहुल गांधी ने भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी को जिस तरह की कूटनीतिक झप्पी दी,उससे स्वत: श्री मोदी व समूचा देश हतप्रभ रह गया होगा। यद्यपि लोकसभा स्पीकर ने इसे सदन की गरिमा के विपरीत बतलाया है। इसकी चर्चा राजनैतिक- सामाजिक हल्कों में लम्बे समय तक होती रहेगी। राहुल के भाषण ,उनकी आक्रामक शैली व मोदी झप्पी को उनके समर्थकों ने काफी पसंद भी किया।
*** बहरहाल इसके बाद घटी एक घटना या ऐसा कहें कि बाद मे सोशल मीडिया सहित सभी समाचार चैनलों में हो रही घटना की चीरफाड से कांग्रेस को सीधे नुकसान की आशंका है।
चैनलों व सोशल मीडिया मे वायरल राहुल गांधी की आंख मारने वाले वीडियो ने हालिया समय मे किसी राजनेता को उसके राजनैतिक क्रत्य से इतर की गयी हरकत के लिये सर्वाधिक सुर्खियां प्रदान की है। इसके अनुसार भाषण -- झप्पी के बाद अपनी सीट पर बैठे राहुल गांधी किसी को आंख मार कर मुस्कुराते दिख रहे हैं। यह आंखमार अदा प्रियंका प्रकाश की ऐसी ही किसी हरकत से तुलनात्मक जोड कर देखी जा रही है। कुछ के लिये यह मासूमियत का तो अन्य के लिए कुटिलता ( ?) का पर्याय हो सकता है। राहुल के आंख दबाऊ घटना के वीडियो ने सचमुच भूकंप लाया या नहीं ,यह तो पता नहीं । लेकिन राजनीति की समझ रखने वालों का मानना है कि यह हरकत राष्ट्रीय कांग्रेस को भारी पडने वाली है।
*** ए ओ ह्यूम की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मे इससे पहले किस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कब,कहां ऐसी हरकत की या नहीं ,यह तो पता नहीं । इलेक्ट्रॉनिक युग मे राहुल गांधी इस हरकत के लिये अवश्य जाने जाएगें। जब देश की सर्वोच्च संस्था संसद मे विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर गंभीर चर्चा हो रही हो,राहुल की यह हरकत कांग्रेस की गंभीरता पर सवालिया निशान लगाती है। यह वही कांग्रेस है जिससे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाषचन्द्र बोस, जवाहरलाल नेहरु,लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेता जुडे हुए थे। लगता ही नहीं कि ये वही कांग्रेस है। निश्चित रुप से इस घटना के बाद राहुल गांधी की परिपक्वता पर भी सवाल उठेगें। ४४ पर पहुंची कांग्रेस जब गुजरात ,कर्नाटक में थोडा बेहतर करती दिखी व आगामी तीन राज्यों म प्र, छग,राजस्थान के माध्यम से २०१९ फतह करने के सपने देख रही है,उसके नेता की अभिनेत्री प्रिया प्रकाश टाईप हरकत भारी पड सकती है।
मनोज द्विवेदी, अनूपपुर
२०१९ के आम चुनाव से ठीक पूर्व तेलगू देशम पार्टी द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का भले ही कांग्रेस ने समर्थन किया हो,सदन में वह इसे लेकर जरा भी गंभीर नहीं दिखी। अविश्वास पर भले ही विपक्ष ने विश्वास जताया हो, कांग्रेस ,तेलगू देशम पार्टी का आचरण ऐसा लगा नही कि उन्हे अपनी ही बातों पर भरोसा है। यही कारण है कि जब १२ घंटे की भाषणबाजी के बाद जब मतविभाजन की नौबत आई तो एनडीए के ३२५ के विरुद्ध विपक्ष महज १२६ पर ढेर हो गयी।
*** २० जुलाई को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के मतदान से पूर्व विभिन्न दलों के लोगों ने अपने विचार रखे। लोकतंत्र में अविश्वास वस्तुतः सत्ता पक्ष के विरुद्ध विपक्ष का सबसे कारगर हथियार माना गया है। जो विभिन्न अवसरों पर अलग अलग सरकारों के विरुद्ध बहुत बार लाया गया। २०१८ मे विपक्ष ( वस्तुतः तेलगू देशम पार्टी ) द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का उद्देश्य व हश्र सभी को पता था। पूर्ण बहुमत प्राप्त एनडीए सरकार को इससे कोई खतरा नहीं था। शिवसेना व बीजद के बायकाट ने अविश्वास को ऒर भी अविश्वसनीय बना दिया। देश भर में अपनी आवाज पहुंचाने, जनता का ध्यानाकर्षण करने के लिये विपक्ष को संसद सबसे उपयुक्त स्थान लगा। जहां जवाब प्रस्तुत करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा यदि किसी ने सुर्खियां बटोरी तो वह राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी ने अपने भाषण मे जम कर मोदी पर हमला किया। यह आश्चर्यजनक था कि राहुल के निशाने पर एनडीए या भाजपा न हो कर मोदी थे।
*** प्रधानमंत्री श्री मोदी जब जवाब देने उतरे तो उन्होंने भी बिना किसी का नाम लिये जमकर बखिया उधेडी। सर्जिकल स्ट्राईक,सेना,डोकलाम, राफेल ,जीएसटी ,एनपीए जैसे मुद्दों पर उन्होंने राहुल गांधी को जमकर धोया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से जुडे मामलों पर बचकानी हरकत बन्द होनी चाहिए ।
*** राहुल गांधी ने भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी को जिस तरह की कूटनीतिक झप्पी दी,उससे स्वत: श्री मोदी व समूचा देश हतप्रभ रह गया होगा। यद्यपि लोकसभा स्पीकर ने इसे सदन की गरिमा के विपरीत बतलाया है। इसकी चर्चा राजनैतिक- सामाजिक हल्कों में लम्बे समय तक होती रहेगी। राहुल के भाषण ,उनकी आक्रामक शैली व मोदी झप्पी को उनके समर्थकों ने काफी पसंद भी किया।
*** बहरहाल इसके बाद घटी एक घटना या ऐसा कहें कि बाद मे सोशल मीडिया सहित सभी समाचार चैनलों में हो रही घटना की चीरफाड से कांग्रेस को सीधे नुकसान की आशंका है।
चैनलों व सोशल मीडिया मे वायरल राहुल गांधी की आंख मारने वाले वीडियो ने हालिया समय मे किसी राजनेता को उसके राजनैतिक क्रत्य से इतर की गयी हरकत के लिये सर्वाधिक सुर्खियां प्रदान की है। इसके अनुसार भाषण -- झप्पी के बाद अपनी सीट पर बैठे राहुल गांधी किसी को आंख मार कर मुस्कुराते दिख रहे हैं। यह आंखमार अदा प्रियंका प्रकाश की ऐसी ही किसी हरकत से तुलनात्मक जोड कर देखी जा रही है। कुछ के लिये यह मासूमियत का तो अन्य के लिए कुटिलता ( ?) का पर्याय हो सकता है। राहुल के आंख दबाऊ घटना के वीडियो ने सचमुच भूकंप लाया या नहीं ,यह तो पता नहीं । लेकिन राजनीति की समझ रखने वालों का मानना है कि यह हरकत राष्ट्रीय कांग्रेस को भारी पडने वाली है।
*** ए ओ ह्यूम की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मे इससे पहले किस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कब,कहां ऐसी हरकत की या नहीं ,यह तो पता नहीं । इलेक्ट्रॉनिक युग मे राहुल गांधी इस हरकत के लिये अवश्य जाने जाएगें। जब देश की सर्वोच्च संस्था संसद मे विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर गंभीर चर्चा हो रही हो,राहुल की यह हरकत कांग्रेस की गंभीरता पर सवालिया निशान लगाती है। यह वही कांग्रेस है जिससे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाषचन्द्र बोस, जवाहरलाल नेहरु,लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेता जुडे हुए थे। लगता ही नहीं कि ये वही कांग्रेस है। निश्चित रुप से इस घटना के बाद राहुल गांधी की परिपक्वता पर भी सवाल उठेगें। ४४ पर पहुंची कांग्रेस जब गुजरात ,कर्नाटक में थोडा बेहतर करती दिखी व आगामी तीन राज्यों म प्र, छग,राजस्थान के माध्यम से २०१९ फतह करने के सपने देख रही है,उसके नेता की अभिनेत्री प्रिया प्रकाश टाईप हरकत भारी पड सकती है।
कलयुगी मॉ ने झाडियों के बीच फेंका नवजात को, चिटिंयों ने काट किया जख्मी
आसपास के लोगो ने झाडियों से नवजात को निकाल उपचार के लिए कराया भर्ती
अनूपपुर। मामता को शर्मसार करने वाली घटना, जिसमें कलयुगी मॉ ने अपने नवजात बच्चे को जन्म के तत्काल बाद झाडियों में फेंक दिया, जहां झाडियों में नवजात को चिंटियो ने खाना प्रारंभ दिया, वहीं चिटिंयों के काटने से नवजात के रोने की आवाज सुन आसपास के लोगो ने खून से लथपथ नवजात बच्चे को उठाकर तत्काल ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराते हुए सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जहां नवजात की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे तत्काल एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 9 इंदिरा तिराहे के पास 20 जुलाई की सुबह लगभग 8 बजे झाडियो के बीच बच्चे के रोने की आवाज सुन नीलेश कुशवाहा और उमाकांत जायसवाल ने झाडियों के बीच से नवजात को ढूंढ बाहर निकाला गया, जहां नवजात के नवजात के पूरे शरीर को चीटियां नोंच-नोंचकर खा रही थी, जहां नीलेश ने तत्काल नवजात को उठाकर ममता कहार को दिया और ममता कहार ने नवजात के शरीर से चिपकी चीटिंयों को हटाते हुए उसे बच्चे को पानी से साफ किया, जहां नवजात के पूरा शरीर जख्मी था और जगह-जगह से खून बह रहआ था। जिसके बाद नवजात की हालत देखते हुए उन्होने तत्काल नवजात को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। फिलहाल नवजात की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार एसएनसीयू वार्ड में किया जा रहा है। पुलिस भी मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
अनूपपुर। मामता को शर्मसार करने वाली घटना, जिसमें कलयुगी मॉ ने अपने नवजात बच्चे को जन्म के तत्काल बाद झाडियों में फेंक दिया, जहां झाडियों में नवजात को चिंटियो ने खाना प्रारंभ दिया, वहीं चिटिंयों के काटने से नवजात के रोने की आवाज सुन आसपास के लोगो ने खून से लथपथ नवजात बच्चे को उठाकर तत्काल ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराते हुए सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जहां नवजात की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे तत्काल एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 9 इंदिरा तिराहे के पास 20 जुलाई की सुबह लगभग 8 बजे झाडियो के बीच बच्चे के रोने की आवाज सुन नीलेश कुशवाहा और उमाकांत जायसवाल ने झाडियों के बीच से नवजात को ढूंढ बाहर निकाला गया, जहां नवजात के नवजात के पूरे शरीर को चीटियां नोंच-नोंचकर खा रही थी, जहां नीलेश ने तत्काल नवजात को उठाकर ममता कहार को दिया और ममता कहार ने नवजात के शरीर से चिपकी चीटिंयों को हटाते हुए उसे बच्चे को पानी से साफ किया, जहां नवजात के पूरा शरीर जख्मी था और जगह-जगह से खून बह रहआ था। जिसके बाद नवजात की हालत देखते हुए उन्होने तत्काल नवजात को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। फिलहाल नवजात की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार एसएनसीयू वार्ड में किया जा रहा है। पुलिस भी मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
गुरुवार, 19 जुलाई 2018
साले के साथ मिलकर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
अनूपपुर/भालूमाड़ा। भालूमाड़ा
थाना के लतार गांव में पिछले पांच सालों से गांव के ही एक 39
वर्षीय युवक के साथ चली आ रही प्रेम प्रसंग की कहानी में 3 जुलाई
की रात युवती द्वारा
शादी के रखे प्रस्ताव पर प्रेमी युवक रामलाल कोल पिता मोहन
लाल कोल ने 19 वर्षीय प्रमिका शांति यादव दोनों
निवासी लतार की गला घोंट उसकी हत्या कर दी। पुलिस से बचने आरोपी ने शव को ठिकाने
लगाने बोरी में लाश डाल अपने साले के साथ सायकल पर लाद गांव से छह किलोमीटर दूर
जंगल में बह रहे नाले के किनारे शव को दफन भी कर दिया। एक सप्ताह तक युवती के घर
नहीं लौटने पर ममेरा भाई थानू यादव जपं सदस्य पति के सहयोग से बहन की लापता होने
की सूचना थाने में दर्ज कराई। जिसमें इस बात का जिक्र किया गया कि 3 जुलाई
को युवती शासकीय राशन की दुकान से राशन लेकर रामलाल कोल के घर गई थी, जिसके बाद से
वह लापता है। पूर्व के सम्बंधों को लेकर पुलिस और ग्रामीणों की शंका रामलाल कोल पर
बनी और पूरी रणनीति के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के अनबूझे पहलू से मौत का
पर्दा हटाया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष युवती की हत्या करने की बात कबूल
की, जिसके
बाद पुलिस ने आरोपी रामलाल कोल के साथ उसे साले कमलेश कोल को भी आरोपी बनाते हुए
हत्या का मामला दर्ज किया।। इस घटनाक्रम पर गुरूवार 19 जुलाई
को पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर युवती की हत्या की गुत्थी से
पर्दा हटाया। एसपी ने बताया कि युवती का सम्बंधित आरोपी रामलाल कोल के साथ पिछले
पांच वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के घर में एक दिव्यांग भाई के अलावा
माता पिता नहीं हैं। भाई भी मानसिक अस्वस्थ्य है जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी
रामलाल कोल ने किशोरावास्था से ही शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा।
किशोरी का आरोपी रामालाल कोल के घर आना-जाना भी लगा रहता था। इस बात की जानकारी
गांव में थी, लेकिन
परिवार में किसी सदस्य के नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने इसपर ध्यान नहीं दिया। 3 जुलाई
को युवती राशन दुकान से राशन खरीद रामलाल कोल के घर गई, जहां से वापसी
नहीं की। घर वापसी नहीं होने पर एक सप्ताह बाद 10 जुलाई
को युवती का ममेरा भाई थानू यादव व जपं सदस्य माया चौधरी के पति मोहन चौधरी ने
युवती की गुमशुदगी की सूचना भालूमाड़ा थाना में दर्ज कराई। थाना प्रभारी आरके
वैश्य के अनुसार हत्या के दिन पूर्ण रणनीतियों में आरोपी ने अपने साला कमलेश को
खाद, बीज के
बहाने गांव बुलाने के साथ साथ शांति यादव को भी घर बुलाया था, जहां रात के
दौरान सो रही पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर अन्य कमरे में सो रही शांति यादव का
गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को बोरी में डाल साले के साथ सायकल पर डाल जंगल
की ओर निकल पड़ा। ग्रामीणों को पूर्व से ही रामलाल कोल के उपर शंका बनी हुई थी।
जहां पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया था। इस
मामले में कुछ ग्रामीणों व जपं सदस्य के पति ने आरोपी पर निगरानी रखी। वहीं आरोपी
के ससुराल में यह संवाद भेजवाया कि उसकी पत्नी को पुलिस पकड़ ले गई है।समस्त ब्लॉक, मंडलम् एवं सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक २० को
तर्गत नव गठित ब्लॉक मंडलम् एवं सेक्टर कमेटियों के गठन के संबंध में बैठक हेतु प्रभारी नियुक्ति किया गया है, श्री खम्परिया २० जुलाई को अनूपपुर पहुंच कर ब्लॉक मंडलम् एवं सेक्टर कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेगे। उक्त बैठक में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बिसाहूलाल ङ्क्षसह विशेष रूप उपस्थिति रहेगे। बैठक में समस्त ब्लॉक, मंडलम् एवं सेक्टर पदाधिकारी एवं सदस्य अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ ने आवास आवंटन पर विद्युत वितरण ने घटाया स्टॉम्प शुल्क
चचाई डीसी में वितरण कंपनी के सहायक अभियंता दिनेश कुमार तिवारी, कनिष्ठ अभियंता के साथ चर्चा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उत्पादन कंपनी में कार्यरत समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को आवास आवंटन के दौरान विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लिए जा रहे स्टाम्प शुल्क, टिकिट,जिसका खर्च लगभग1000 रूपए था को हटाकर 100 रूपए स्थानांतरण चार्ज बस लेने साथ ही बिजली ट्रिपिंग भी कम से कम हो के साथ जीरो पर भी लाने के प्रयास वितरण कंपनी द्वारा शीघ्र कर लाईन दुरूस्त करने की बात कही गई। बैठक में म.प्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष व म.प्र.बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी, उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव रमाकांत मिश्रा, प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी सतेन्द्र पाटकर, प्रदेश कार्यसमिती सदस्य वीरेन्द्र हुमनेकर, पुष्पेन्द्र पाल, कलेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...








