https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

लंबित मांगो को लेकर म.प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ अनिश्चित कॉलीन हडताल पर

अनूपपुर। लिपिको की ग्रेड पे उन्नयन सहित रमेशचंद्र शर्मा समिति की अनुशांसाएं लागू करने हेतु .प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा अनिश्चि कॉलीन $डताल पर बैठ गए है। ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान सरकार ने सभी संवर्गो पर ध्यान दिया है और सभी कर्मचारी वर्गो को कुछ कुछ मिला है, विगत समय में अध्यापक, पंचायत सचिव, होमगार्ड, पेंशनर, आंगनबाडी कार्यकर्ता इत्यादि को वेतन वृद्घि की गई है। 29 मई 18 में कैबिनेट में एक साथ 45 संवर्गो की ग्रेड पे बढाई गई है। इसके लिए शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते है। लेकिन .प्र. के लिपिक वर्ग की वेतन विसंगति का मुद्दा निरंतर शासन के ध्यान से छूटता रहा है। अभी 29 मई की कैबिनेट में जिन 46 संवर्गो की ग्रेड पे बढाई गई है | 7 जून 18 में ग्रेड पे संवर्गो की परस्परिक सापेक्षता के आधार पर बढाई जाना उल्लेखित किया गया है किन्तु यह अत्यंत विरोधाभाषी है कि 46 संवर्गो की ग्रेड पे पारस्परिक सापेक्षता के आधार पर बढाई जाती है और लिपिक के मामले में पारस्परिक सापेक्षता के सिद्घांत को लागू नही किया जाता उल्लेखनीय है कि पटवारी, सहायक शिक्षक, एमपीडब्लयू, एएनएम, व्हीएफए, ग्राम सेवक, ग्राम सहायक से सब संवर्ग लिपिक से कम थे अब तक अधिक वेतन पर हो गए है परंतु यहां पर पारस्परिक सापेक्षता का ध्यान नही रखा गया। भारत सरकार से अधिक योग्यता राज्य शासन के लिपिक हेतु ली जा रही है समान काम/समान योग्यता वाले दो संवर्ग है। जिनकी वेतन अलग-अलग है। सहायक ग्रेड - 3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर। लिपिकों की समस्याओं का अध्ययन करने हेतु रमेशचंन्द्र शर्मा समिति गठित की गई थी जिसके प्रतिवेदन में लिपिक हितैषी 23 अनुशंसाएं है परंतु मुख्यमंत्री की लिपिको के प्रति सवेंदनशीलता/उदारता के बावजूद अडियल नौकरशाही उन 23 अनुशंसाओं को लागू करने को तैयार नही है। सवेंदनशीलता/उदारता के बावजूद अडियल नौकरशाही उन 23 अनुशंसाओं को लागू करने को तैयार नही है। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक एवं .प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी के प्रांताध्यक्ष मनो बाजपेयी निरंतर उच्च स्तर पर वर्ताएं ज्ञापन दे रहे है और अपने तर्क प्रस्तुत कर रहे है परंतु उच्च अधिकारी लोग ध्यान देने को तैयार नही है। अतएव .प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की जिला शाखा अनूपपुर आपसे अनुरोध करती है कि लिपिको की ग्रेड पे उन्नयन सहित रमेशचन्द्र शर्मा समिति की  23 अनुशंसाएं लागू करे

खाद एवं बीज न मिलने से परेशान किसान, कांग्रेस ने रैली निकाल सौपा ज्ञापन

अनूपपुर। जनपद पुष्पराजगढ में जहां खरीफ फसल बोवाई के समय मे जहां किसानों को खाद एवं बीज नही मिलने के कारण परेशान होना पड रहा है। किसानो की समस्या को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुष्पराजगढ के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने सैकडो कांग्रेसी साथियो के साथ रैली निकाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विधायक फुंदेलाल मार्को ने ज्ञापन देते बताया कि खरीफ फसल की बोनी रोपाई का काम चल रहा है, जिसमे यूरिया एवं डीएपी खाद की आवश्यकता है। किसान खाद एवं बीज के लिए आए दिन लैम्प्स सोसायटी के चक्कर काट परेशान हो रहे है। वहीं अब तक पुष्पराजगढ को मात्र 26 टन खाद प्राप्त हुए है जबकि खरीफ फसल के लिए तहसील को 1 हजार टन खाद की आवश्यकता है। जिसकी भरपाई सरकार द्वारा नही की जा रही है, जिनकी लापरवाही से किसानों को भारी नुकसान उठाना $ रहा है। जो मुख्यमंत्री वादा खिलाफी का जीता जागता उदाहरण है। किसानों को अगर समय में खाद नही मिलेगा तो किसानों की पूरी फसल चौपट हो जाएगी। अगर समय रहते खाद बीज उपलब्ध नही कराया गया तो कांग्रेस पार्टी आमरण अनशन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से सुखराम ङ्क्षसह, माखन नायक, श्यामलाल सेन, संत लाल चंद्रवंशी, पोश लाल, वेदप्रकाश पांडेय, गया ङ्क्षसह, पुष्पेंद्र ङ्क्षसह, नेम ङ्क्षसह सहित सैक$डों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मनोज द्विवेदी बने भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष

अनूपपुर। संस्कार, सेवा,संपर्क ,सहयोग समर्पण के पांच सूत्रीय मंत्र पर कार्य करने वाली राष्ट्रवादी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद अनूपपुर ईकाई का नये जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी होगे वे विवेक बियाणी का स्थान लेगें। विंध्य प्रांत के संगठन मंत्री डा.देवेन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष विवेक बियाणी परिषद के पदाधिकारियो की उपस्थिति मे आयोजित बैठक मे सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय मे मनोज द्विवेदी को जिलाध्यक्ष बनाया गया। वही अरविंद कुमार पाठक सचिव    वीरेंद्र सिंह राठौर को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। इसके साथ भारत को जानो के संयोजक डॉ कौशलेंद्र सिंह, समूह गान संस्कृति सप्ताह के संयोजक एवं महिला सहभागिता शब्द आधारी राठौर को बनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता विभाग प्रमुख राजेन्द्र तिवारी,  ग्राम विकास जिला प्रमुख हरिशंकर वर्मा,सामाजिक समरसता नगर प्रमुख मधुकर चतुर्वेदी,डा कौशलेन्द्र सिंह, अरविन्द पाठकवीरेन्द्र राठौर, राकेश गौतम के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। श्री द्विवेदी को अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने परिषद परिवार के समस्त दायित्वधारी कार्यकर्ताओं  को शुभकामनाएँ दी।

५८५ हितग्राहियों को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र

अनूपपुर। कार्य पालन अभियंता श्री प्रमोद गेडाम ने बताया कि संबल योजनांतर्गत मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के ५८५ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। श्री गेडाम ने बताया कि अमलाई में ८५, पयारी क्र. में १०२, बुढ़ानपुर में ९०, कदमटोला में ७८, ग्राम पंचायत पटना में १५२ एवं पो$डकी में ७८ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। श्री गेडाम ने बताया इन शिविरों में विद्युत विभाग से सम्बंधित प्राप्त समस्याओं का निराकरण भी किया गया।


सीएम के प्रस्तावित भ्रमण के स्थलों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारीयो का जायजा कलेक्टर अनुग्रह पी.,जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम में स्थल निरिक्षण किया। इस अवसर पर एस.डी. एम. बालगुरू के., पूर्व विधायक सुदामा सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.एम.सिंह, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री प्रमोद गेडाम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के.त्रिपाठी संबंधित जन उपस्थित थे। कलेक्टर तथा जिपं.सीईओ ने हैलीपैड सभा स्थल का अवलोकन आवश्यक व्यवस्था के निर्र्देश दिये।

विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याओं के लिए लगाए जा रहे हैं विशेष शिविर

अनूपपुर। कार्यपालन यंत्री एमपीईकेवीवीसीएल प्रमोद गेडाम ने बताया कि विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शिवरीचंदास, बैरीबाँध, अनूपपुर, सीतापुर, बदरा, सकोला,देवगवाँ, बगैहा टोला एवं पिपरिया में विशेष शिविर आज २५ जुलाई को लगाए जाएँगे। आपने यह भी बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनांतर्गत मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। श्री गेडाम ने आमजनो को शिविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया है।


जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान

अनूपपुर। जनसुनवाई में उपजिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। अमगवा के दिव्यांग छात्र आशीष कुमार राठोर ने विद्यालय में नियमित प्रवेश प्राप्त करने हेतु,पटना कलाँ के बलराम बैगा ने प्रधानमंत्री आवास के भुगतान,जमुना के जावेद खान ने आरटीई के माध्यम से निजी विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन दिया। इसके अतिरिक्त राजस्व, भूमि विवाद, मजदूरी का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, अतिक्रमण, फसल बीमा राशि का प्राप्त होना आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


जनसेवा के रास्ते अपगंता नही बन सकी रुकावट

अनूपपुर। अगर इंसान में कुछ पाने की ललक हो, कुछ करने का ईमानदार प्रयास हो तो किसी भी प्रकार की समस्याएँ उसके रास्ते को अवरुद्ध नहीं कर सकती, उसको अपना लक्ष्य प्राप्त करने से रोक नहीं सकती हैं। बचपन से ही नटखट एवं अत्यंत शरारती बालक ऋषि की कहानी कुछ ऐसी ही है। ऋषि का जन्म सागर जिले की ख़ुरई तहसील के ग्राम खिमलासा में राजीव सिंघई के घर में सन 1990 में हुआ था। राजीव पेशे से कृषक हैं परिवार में स्वस्थ बच्चे के आगमन से ख़ुशी का माहौल था। हँसते खेलते इस परिवार को जाने किसकी नजऱ लगी एवं नन्हा ऋषि महज 5 वर्ष की उम्र में विद्युत करंट की दुर्घटना का शिकार हो गया। डॉक्टरों ने ऋषि की जान तो बचा ली पर उनका एक हाथ इस दुर्घटना का शिकार हो गया। कहते हैं ना जिसका जन्म आगे बढऩे के लिए, लोगों को राह दिखाने के लिए होता है, वह पीछे मुड़कर नहीं देखता बल्कि लोगों को राह दिखाता है। ऋषि का भी पदार्पण इस धरा मे कुछ इन्हीं कारणो से हुआ था। शा..मा. विद्यालय खिमलासा में विद्यालयीन शिक्षा उपरांत आपने भोपाल से इंजीनीयरिंग की पढ़ाई की। परंतु आपका रुझान सदैव जनसेवा के प्रति था। ऋषि बताते हैं कि वे जब कक्षा 5 में अध्ययनरत थे तब तत्कालीन कलेक्टर शिवशेखर शुक्ला को उन्होंने देखा। कलेक्टर से यह उनका पहला परिचय था। नन्हें ऋषि ने जब कलेक्टर द्वारा आम जनो की समस्याओं का निदान होते देखा तभी प्रण किया मैं भी एक दिन कलेक्टर बन जन सेवा करूँगा। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने के लिए ऋषि ने इंजीनियरिंग के पश्चात सिविल सेवाओं की तैयारी प्रारम्भ कर दी। .प्र. लोक सेवा आयोग 2014 परीक्षा में आपका चयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के पद पर हुआ। आपने सीधी के चितरंगी में सेवाएँ भी दी। परंतु बचपन के स्वप्न ने उन्हें सोने नहीं दिया और अगले वर्ष पुन: प्रयास में आपका चयन उपजिलाध्यक्ष पद पर हुआ। प्रशिक्षण उपरांत आपको अनूपपुर में अपनी सेवाएँ प्रदान करने के लिए कहा गया है। विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपने एवं आत्मविश्वास को जीवित रख सफलता को प्राप्त करने वाले ऋषि से सफलता का मंत्र पूछे जाने पर बताया कि एक कवि की कविता को जीवन में ढालकर आगे बढा।
भीड़ हो पसंद जिनको, वो अक्सर तनहा चलते हैं।
रोशन करने को क़िस्मत अपनी, सूरज की तरह वो जलते हैं।

कलेक्टर अनुग्रह पी एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने ऋषि सिंघई के प्रयास, लगन एवं दृढ़ निश्चय की सराहना एवं कार्य में उत्कृष्टता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं उनसे सभी युवा कठिनाइयों से बाहर आकर प्रगति पथ में बढ़ते रहने की सीख ले सकते है।

स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी

कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन ...