https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है, इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। इस हिल स्टेशन पर सर्द हवाओं और कम तापमान ने ठिठुरन बढ़ा दी है। अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड का असर इतना अधिक है कि ओस की बूंदें सफेद चादर में बदल जाती हैं। रात भर पाला जमने के कारण शनिवार की सुबह जमीन पर बर्फ की चादर बिछी सी नजर आई।

यहां की ठंड सर्दियों में पर्यटकों को आकर्षित करती है, जिससे सर्दियों के मौसम में अमरकंटक में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। हालांकि, स्थानीय लोगों के लिए यह मौसम चुनौतियां लेकर आता है। दुकानदार और अन्य स्थानीय लोग अपने दैनिक कामकाज में ठंड से बचने के लिए दुकानों के बाहर अलाव जलाकर गर्मी का सहारा लेते हैं। अमरकंटक और इसके आसपास के गांवों में पिछले कुछ दिनों से ठंड तेजी से बढ़ी है। दिसंबर और जनवरी के महीनों में यहां ठंड अपने चरम पर होती है, और इस बार ठंड समय से पहले शुरू हो गया है। पर्यटकों के लिए यह ठंड रोमांचकारी हो सकती है, लेकिन स्थानीय लोगों को इससे निपटने में काफी कठिनाई होती है।

शुक्रवार-शनिवार की रात भर पाला जमने के कारण सुबह जमीन पर बर्फ की चादर बिछी सी नजर आई। नर्मदा नदी के चारों ओर छाए घने कोहरे ने वादियों को मनमोहक बना दिया है। सुबह निकलते ही हल्की धूप ने मौसम को सुहाना कर दिया। पर्यटक इस अद्भुत नजारे का आनंद उठाते हुए प्रकृति की खूबसूरती को कैमरों में कैद कर रहे हैं। अमरकंटक में यह नजारा वर्ष का पहला पाला (बर्फ) पड़ा है । जिसे देख नगरवासी, पर्यटक उत्साहित हो रहें।


श्रवण कुमार उपाध्याय 


मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

पीएम श्री एयर एंबुलेंस: किडनी फेल मरीज को किया भोपाल एम्स रेफर

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले 50 वर्षीय व्यक्ति की किडनी फेल होने व चिकित्सकों की सलाह पर‍ पीएम श्री एयर एंबुलेंस से भोपाल एम्स एयरलिफ्ट किया गया। यह सेवा अनूपपुर में दूसरी बार उपयोग की गई है, जिससे गंभीर मरीजों को आपातकालीन स्थिति में बेहतर इलाज मिल पा रहा है। एयर एंबुलेंस ने बुधवार की सुबह अनूपपुर के एकलव्य विद्यालय के मैदान से भोपाल के लिए उड़ान भरी। इस दौरान प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने मोबाईल के माध्यनम से मरीज के परिजनों से हालचाल जाना। ज्ञात हो कि पांच दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब अनूपपुर से किसी गंभीर मरीज को भोपाल एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।

पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा अब गंभीर मरीजों के लिए बरदान साबित हो रहीं हैं। गरीब के परिजनों को अब धन के अभाव में परेशान नहीं होना पड़ रहा हैं। जिले के डोला नगर परिषद निवासी विश्वनाथ गोस्वामी को परिजनों ने 28 नवंबर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उनका डायलिसिस चल रहा था। चिकित्सकों की टीम ने उच्च स्वास्थ्य संस्था में उपचार की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें रेफर किया था। कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में मरीज को पीएम श्री एयर एंबुलेंस हेली के माध्यम से एयरलिफ्ट किया गया। इस प्रक्रिया में अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, डॉ. एस.सी.रॉय, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ.एन.पी.मांझी, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ.शिवेंद्र द्विवेदी, भाई लाल पटेल और जिला चिकित्सालय की टीम ने विशेष सहयोग दिया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका तिवारी ने बताया कि विश्वनाथ गोस्वामी 28 नवंबर को जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए थे और उनकी किडनी में समस्या थी, जिसके लिए लगातार डायलिसिस किया जा रहा था। जिले में इसके विशेषज्ञ न होने से

डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण के बाद मरीज को एम्स भोपाल रेफर किया था, जहां उन्हें आज सुबह 10 बजे पीएम श्री एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर भेजा गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 नवंबर को भी एक लकवाग्रस्त मरीज को पीएम श्री एंबुलेंस से एयरलिफ्ट कर भोपाल एम्स भेजा गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। पांच दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब अनूपपुर से किसी गंभीर मरीज को भोपाल एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।


अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...