https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

दोषी बीईओ ने कार्यालय के कर्मचारी को किया कार्य से मुक्तव, अधिकारी पर कार्यवही कब

शिक्षकों ने बुधवार को बीईओ और कर्मचारी पर पैसे के लेने का आरोप लगाते हुए सौपा था शिकायती पत्र

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में कार्य कर रहे नर्मदा जायसवाल को गुरूवार को उनके मूल पद शिक्षकीय कार्य हेतु विद्यालय के लिए मुक्त कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि बुधवार को आजाद अध्यापक संघ ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ सतीश तिवारी एवं नर्मदा जायसवाल पर काम के लिए पैसा लेने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए हटाने की मांग करते हुए कलेक्टार के नाम एसडीएम पुष्पराजगढ़ को शिकायती पत्र देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर 20 दिनों के अंदर इन्हें नहीं हटाया गया तो शिक्षक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

जिस पर गुरूवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी जो स्वयं भी इस आरोप में सम्मिलित हैं उन्हीं के आदेश से विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में आईएफएमआईएम पोर्टल पर कोषालय संबंधी कार्य कर रहें शिक्षक नर्मदा जायसवाल पर कार्यवाही करते हुए अध्यापन कार्य लिए विद्यालय के लिए मुक्त कर दिया गया है। वहीं अभी तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश तिवारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से शिक्षक नारज हैं। शिक्षकों ने कहा हैं कि सौंपे गये शिकायती पत्र के अनुसार दी गई समय सीमा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश तिवारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।



रविवार, 26 अक्टूबर 2025

स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी

कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह गुजर रही थी मालगाड़ी से एक बड़ा हादसा टल गया। अम्बिकापुर से कटनी की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में अचानक आग उठने लगी जिससे हाई टेंशन लाइन छू जाने से जोरदार धमाका के साथ चिंगारियां निकलने लगी। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेनें बाधित हुईं। इस घटना के बाद अधिकारी जांच की बात कह रहें हैं।

अम्बिकापुर से कटनी की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी अनूपपुर रेलवे स्टेशन में अचानक आग उठने लगी जिससे हाई टेंशन लाइन छू जाने से जोरदार धमाका के साथ चिंगारियां निकलने लगी। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेनें बाधित हुईं। इस दौरान जैतहरी, छुलहा और मौहरी रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोका गया। घटना के समय प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी और यात्री भी आवागमन कर रहे था। मालगाड़ी दूसरी पटरी पर थी, जिससे कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

रेलवे सूत्रो के अनुसार मालगाड़ी में ओवरलोड जैसी समस्या नहीं हो सकती क्योंकि हर जगह इसकी जांच होती है। कोयला वैसे भी ज्वलनशील है उसके अंदर कभी कभी धुंआ निकलने तथा चिंगारी जैसी स्थिति बनने से ओएचई केबल गल कर टूटने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि काफी देर तक ट्रेन से चिंगारियां निकलती रहीं। रेलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कर दिया। घटना के बाद भी कुछ चिंगारियां निकलती देखी गईं और स्टेशन परिसर में बिजली के तार टूटकर पटरी पर गिर गए। जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था।

ओवरलोड कैसे हुई, जांच कर रहा विभाग

वहीं एआरएम आर.एस मोहंती ने बताया कि मालगाड़ी अंबिकापुर से कोयला लेकर कटनी की तरफ जा रही थी। गाड़ी ओवरलोड होकर यार्ड से कैसे निकली, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है।

एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस

हादसे के बाद बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को जैतहरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। इसे एक नंबर प्लेटफार्म से एक घंटे की देरी से रवाना किया जा सका। रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस को अनूपपुर में ही एक घंटे तक खड़ा रखा गया। 3 मालगाड़ियां जैतहरी और अमलई में रोकी गई थीं।


न्यायाधीश के आवास में पथराव व धमकी देने मामले में थाना प्रभारी भालूमाड़ा लाईन अटैच

अनूपपुर। कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश के शासकीय आवास पर अज्ञात आरोपियों ‌द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने रविवार को पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल ने थाना प्रभारी भालूमाड़ा को रक्षित केन्द्र अनूपपुर सम्बद्ध (अटैच) कर दिया गया हैं। 

जिसे थाना प्रभारी भालूमाड़ा द्वारा अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर रविवार को पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल ने शुक्रवार-शनिवार की रात कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा शासकीय आवास पर अज्ञात आरोपियों ‌द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही नहीं करने पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा की अपराध पर नियंत्रण की कमी परिलक्षित होती है। जिससे कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र अनूपपुर सम्बद्ध कर दिया गया है।


(अपडेट) मुख्य न्यायाधीश की चेतावनी के बाद जागी भालूमाड़ा पुलिस, 3 गिरफ्तार

न्यायाधीश के आवास पर हमला प्रकरण 

अनूपपुर। कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा के शासकीय आवास पर शुक्रवार-शनिवार की रात हुए हमले के मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने रविवार की शाम तीन अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि सुबह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल न्यायाधीश के घर पहुंची और उन्होंने जजों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के रवैये पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए भालूमाड़ा पुलिस को चेतवनी देते हुए कहा था कि आज शाम तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किये जाते तो घटना की जानकारी हाईकोर्ट को देंगी, जिसके बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा के शासकीय में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए हमले के मामले में तीन अरोपितों को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसमे मुख्य आरोपी 25 वर्षीय प्रियांशु सिंह उर्फ जैगवार (25 वर्ष), 23 वर्षीय देवेन्द्र केवट एवं 19 वर्षीय मानीकेश सिंह तीनों निवासी भालूमाड़ा हैं। घटना के समय तीनों नशे की हालत में थे। इनमें से प्रियांशु सिंह उर्फ जैगवार एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज हैं। 

थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों ने देर रात न्यायाधीश के सरकारी आवास के बाहर पहुंचकर पत्थरबाजी और गाली-गलौज की थी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। वहीं मुख्य आरोपी प्रियांशु सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।  


मुख्य न्यायाधीश दी चेतावनी बोली- समय पर आरोपी गिरफ्तार करें, नहीं तो हाईकोर्ट को देंगे जानकारी

न्यायाधीश के घर पर पथराव पर मुख्य न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाडा में न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा पर हुई हमले को लेकर मुख्य न्यायाधीश ने पुलिस को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जजों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का रवैया बिल्कुल भी सही नहीं है।

ज्ञात हो कि कोतमा में पदस्थ न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा के घर पर 24-25 अक्टूबर की रात अज्ञात लोगो ने पथराव करते जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी सूचना न्यायाधीश ने भालूमाडा पुलिस को फोन में दी थी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस आधे घंटे के पहुंची थी। जिस पर न्यायाधीश ने आरोप लगाया कि पुलिस का रवैया बिल्कुल भी सही नहीं था। इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल, न्यायाधीश के घर पहुंची और उन्होंने जजों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के रवैये पर रविवार को गंभीर चिंता व्यक्त की।

पुलिस अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल स्वयं न्यायाधीश छाबड़ा के आवास पर पहुंचीं। जहां उन्होंने भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको और कोतमा एसडीओपी आरती शाक्य को चेतावनी दी कि यदि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे घटना की जानकारी हाईकोर्ट को देंगी, जिसके बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह हैं मामला

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एंव व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड कोतमा के न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा ने शुक्रवार और शनिवार की रात इसकी शिकायत भालूमाडा थाने में की थीं। जहां उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड-कोतमा के पद पर पदस्थ है। अपने घर में सपरिवार निवासरत है। 24-25 अक्टूबर को रात्रि लगभग 12:30 बजे के पश्चात वह अपने परिवार सहित अपने आवास में सो रहें थे। तभी अज्ञात  व्यक्तियों ने माँ-बहन की अश्लील गालियां देकर कैसे मजिस्ट्रेटी करते हों देख लेंगे, जान से मार देंगे आदि कहकर धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने शासकीय आवास के गेट लैम्प, दीवार में लगे लोहे के एंगल आदि को तोडकर घर के आंगन में पथराव कर रहे थे। आरोपियों ने मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी भी दी थीं। जब मजिस्ट्रेट अपने निवास से बाहर निकले तो आरोपी वहां से फरार हो गए । इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाने में की थी। शनिवार की शाम को भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।


सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक की शिकायत पर पूरे पांच वर्ष आठ माह बाद सोमवार को बैंक प्रबंधक एवं लेखापाल पर थाना अमरकंटक में धारा 420 ता हि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जानकारी अनुसार कमल किशोर साहू निवासी गौठियान टोला भरनी ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (लालपुर) के खाता क्रमांक 3511546795 से 18 सितम्बर 25 को मेरे खाते से 28 जनवरी 20 को बैंक प्रबंधक और लेखापाल द्वारा निकासी आवेदन(फार्म) भरकर मेरे बिना हस्ताक्षर के 800 रु आहरण कर लिए गए। जब मैं स्टेटमेंट निकलवाया और आरटीआई के माध्यम से आवेदन(फार्म) की जानकारी में ज्ञात हुआ कि आवेदन पत्र में मेरे हस्ताक्षर नहीं है। जो बैंक प्रबंधक एवं लेखापाल द्वारा मेरे साथ 800 रुपए की धोखाधड़ी की गई है। जिस पर आज अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कमल किशोर साहू ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लालपुर में की गई धोखाधडी की शिकायत संभागायुक्त,पुलिस अधिक्षक, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सहित सीएम हेल्प लाईन, जन सुनवाई में लगातार पांच वर्ष आठ माह से करने के बाद सोमवार को दर्ज कर जांच में लेकर आगे की कार्यवाही का भरोसा दिया गया है। इसके पूर्व हर बार कहा गया कि पूरे दस्तावेज लेकर आओ।

एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी ने बताया कि शिकायत आई थी इसके लिए गैंक से जानकारी मांगी गई थी जो देर से मिली जानकारी मिलने के बाद अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं।

श्रवण उपाध्‍याय अमरकंटक



अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...