https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 25 मार्च 2025

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा 

अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी और उसके मित्र की हत्या कर शव बरबसपुर से भोलगढ़ जाने वाले जंगल एवं दूसरे का शव विवेक नगर के जंगल में मार कर वहीं छोड़ दिया। मंगलवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो. इसरार मन्सूरी, एसडीओपी सुमीत केरकेट्टा सहित दोनो थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहें। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा द्वारा दोहरे हत्याकांड के घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक एवं जांच टीम के साथ  घटनास्थल का निरीक्षण कर अवश्याक निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि सोमवार को पहले 23 वर्षीय रावेन्द्र खाण्डे छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के धौराभाट खुर्द निवासी का शव बरबसपुर से भोलगढ़ जाने वाले जंगल के रास्ते पर मिला। महुआ बीनने गए लोगो ने खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फएसएल और पुलिस डॉग स्कॉट की टीम घटना स्थल का निरीक्षण के दौरान युवक के शरीर में धारदार हथियार से कई वार किये जाने के निशान पाये गये। वहीं शाम को चचाई थाना क्षेत्र के जंगल में एक और शव मिलने का सूचना मिली। जो रावेंद्र का साथी 25 वर्षीय संजीत जांगड़े का था। जो छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लखनपुर का रहने वाला था। कायम कर मामले की जांच में जुट गई। दोनो ही घटनाओं में युवको की हत्या का तरीका एक जैसा पाया गया। लेकिन दोनो ही शव की शिनाख्त नही हो पाने के कारण कोतवाली एवं चचाई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई। वहीं मृतक रावेन्द्र खाण्डे के मोबाइल नम्बर से काल डिटेल और रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड और नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मुख्य आरोपी अश्वनी कोल सहित एक नबालिक आरोपी से पूछतांछ के बाद गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवेकनगर निवासी आरोपी अश्वनी कोल बिलासपुर के भार्गव अस्पताल में काम करने वाली कविता कोल से पिछले दो सालों से प्रेम संबंध चल रहा है। दोनों की पहचान एक रिश्तेदार के शादी में हुई थी। जो उसी भार्गव हास्पिटल बिलासपुर में रिसेप्शन पर काम करने वाले रावेन्द्र खाण्डे पिछले कुछ महीनों से कविता कोल को दोस्ती और प्रेम संबंधों का प्रस्ताव दे रहा था। जिसकी शिकायत कविता कोल ने अपने प्रेमी अश्वनी कोल से की। इससे अश्वनी कोल ने रावेन्द्र खाण्डे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मोबाइल पर सम्पर्क कर रावेन्द्र को सोमवार शाम बिलासपुर से अनूपपुर बुलाया, जो अपने साथ संजीत जांगड़े को लेकर शाम रेल्वे स्टेशन अनूपपुर पहुंचा। जहां अश्वनी कोल अपने नाबालिग साथी के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन में दोनों को साथ में अनूपपुर नगर में घुमाते हुए बरबसपुर से ग्राम भोलगढ जाने वाली कच्चे रास्ते पर ले जाकर रावेन्द्र खाण्डे फर्नीचर के काम करता था जिसमें प्रयुक्त होने वाले धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस दौरान मृतक का साथी संजीत जांगड़े ने बचाने का प्रयास में कई जगह चोट के निशान आने पर आरोपियो ने हत्या की घटना छुपाने की बात और उसकी दवाई कराने की बात कहते हुए धमते हुए अपने साथ बाईक से ले जाने पर संजीत जांगड़े ने रास्तेत में  बचाओं-बचाओ कर चिल्ला ने पर आरोपियो ने विवेक नगर के सुनसान बांस के जंगल में ले गये, यहां आरोपियों ने संजीत की हत्या कर दी। 


सोमवार, 24 मार्च 2025

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिला दो युवको का रक्त रंजित शव, पुलिस जुटी जांच में

दोनो युवको की हत्या का एक तरीके से होने की संभावना

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भोलगढ़ एवं चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकनगर के जंगल में एक ही दिन दो युवको का रक्त रंजिश शव मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान करने में जुटी हुई है, जहां ग्राम भोलगढ़ में मिले शव की पहचान वेन्द्र खांडे निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में की गई, वहीं विवेकनगर के जंगल में मिला युवक का शव अब भी अज्ञात है। पुलिस ने दोनो युवको की हत्या का अंदेशा जुटाते हुए जांच में प्रारंभ कर दी गई। लेकिन दोनो युवको की हत्या अलग-अलग स्थान पर होने एवं हत्या एक ही तरीके से होने  के कारण दोनो ही मामलों की तार एक दूसरे से जुड़े होने की संभावनाएं जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनो ही मामलो में जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार 24 मार्च की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर एवं ग्राम भोलगढ़  के बीच पगडंडी मार्ग में 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रक्त रंजित देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन मौके पर पहुंचते हुए घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगो से शव की शिनाख्त कराई गई। जहां कोतवाली निरीक्षक ने शव की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किये, जिस पर देर शाम शव की पहचान रवेन्द्र खांडे पिता कलम प्रसाद खंडे उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम धोलाभाटा खुर्द, पोस्ट प्रतापपुर जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने रक्त रंजिश शव के मिलने पर हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

वहीं दूसरा मामला चचाई थाना क्षेत्र के विवेकनगर का है, जहां जंगल में 22 वर्षीय युवक का रक्त रंजित शव मिला है, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया, लेकिन शव की पहचान अब तक नही हो सकी है। जिस पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।


शुक्रवार, 21 मार्च 2025

रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज फरवरी 26 में तक होगा पूर्ण, संघर्ष समिति को मिला लिखित आश्वासन

कांग्रेस का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन समाप्त  

अनूपपुर। जिले का बहुप्रतीक्षित रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज नौ वर्षो से निर्माणाधीन है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है। निर्माण की धीमी गति के कारण कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा है, जिससे जिले के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस जिला जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में अनूपपुर थाना चौराहे के पास अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन प्रारंभ किया। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग के साथ फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी श्रीराम कंस्ट्रक्शन ने लिखित देते हुए फरवरी 2026 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद कांग्रेस का क्रमिक अनशन समाप्तख हुआ। इस दौरान रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रजन राठौर, करतार सिंह, शिवकुमार गुप्ता, वासुदेव चटर्जी, गिरीश पटेल, चंद्रकांत पटेल, गुलाब पटेल, पार्षद रियाज खान, समाजसेवी विनोद सोनी (गुड्डा भैया), जनपद सदस्य सुनील इक्का, नरेंद्र सिंह फुनगा, देववती राठौर सहित कांग्रेसजन व नगर के व्यापारी आमजन शामिल रहें।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर फ्लाई ओवर ब्रिज न बनने से शहर दो भागों में विभाजित हो गया हैं,जिससे लोगो काफी कठनाईयों का समाना करना पड़ रहा हैं। दो दशक से बहुप्रतीक्षित रेल्वे फ्लाईओवर निर्माण का कार्य धीमी गति से होने से इधर व उधर के लोगो का संपर्क टूट सा गया है। इससे व्यापारियों के व्यवसाय पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। एक ओर जिला चिकित्सालय, जिला न्यायालय, तहसील कार्यालय तथा महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के कारण नागरिकों सहित दूर दराज से आने जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसे शीघ्र पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया इस फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण के लिए अब तक पांच बार भूमि पूजन किया जा चुका है। विधायक, मंत्री, प्रभारी मंत्री से लेकर खुद तात्कालिक मुख्यमंत्री शामिल हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि ब्रिज आज भी अधूरा पड़ा है।  

ज्ञात हो कि इस फ्लाई ओवर ब्रिज के न बनने से शहर दो भागों में विभाजित हो गया हैं,एक तरफ जिला अस्पताल, तहसील, जिला न्यायालय और महाविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बस स्टैंड, संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय और पुलिस लाइन जैसी प्रमुख सरकारी संस्थाएं हैं। इस वजह से आम जनता को जरूरी कामों के लिए 6 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे समय और पैसे की बर्बादी हो रही है। करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं होने से सवाल उठने लगे हैं। आखिर किन कारण से यह महत्वपूर्ण परियोजना नौ सालों से अटकी हुई है? स्थानीय लोगों में इस देरी को लेकर भारी आक्रोश है। आम जनता ने प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है, ताकि आए दिन होने वाली परेशानी से राहत मिल सके। 

वहीं शाम को जिला प्रशासन हरकत में आया और अपर कलेक्टर डीके पाण्डेय, नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय कोतवाली नगर नि‍रीक्षक अरविन्द जैन सहित अन्य  अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग का पत्र सौंपा जिसमे कहा गया हैं कि जून 25 माह के प्रथम सप्तााह में गाटर लगाने व माह सितंबर 25 में अपना कार्य पूर्ण कर स्थानिय ठेकेदार को सौंप देगे । वहीं फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण करने वाली स्थानिय कंपनी श्रीराम कंस्ट्रक्शन ने लिखित देते हुए कहा कि रेलवे की एजेंसी द्वारा सौंपे जाने के माह माह के अंदर कार्य पूर्ण करने में समय लगेगा जो फरवरी 2026 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

फ्लाईओवर हेतु बैठक 24 मार्च को 

एस.ई.सी. रेलवे में प्रस्तावित फ्लाईओवर अनूपपुर लाइन हेतु परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा जिसमें भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण मंजूरी और अन्य स्थानीय मुद्दे आदि शामिल हैं के लिए कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में 24 मार्च को शाम 5 बजे से बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में आवश्यक जानकारियों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।


गुरुवार, 20 मार्च 2025

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता निलंबित

अग्रिम जमानत आवेदन भी हो चुका हैं खारिज 

अनूपपुर। तत्काीलीन उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्यातण विभाग अनूपपुर नारायण दास गुप्ता के विरूद्ध आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्लू द्वारा 11 फरवरी को भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया था। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व गवन का दर्ज प्रकरण शासन की 02 करोड 29 लाख से अधिक की राशि का गवन हुआ है। प्रकरण में ईओडब्लू की जांच के बाद सही पाये जाने पर मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद उप संचालक कृषि अनूपपुर एन.डी.गुप्ता फरार चल रहे थे। जिस पर शासन ने उपसंचालक कृषि अनूपपुर एन.डी.गुप्ता को गुरूवार को निलंबित कर दिया।

जानकारी अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय ने एन.डी.गुप्ता,उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा समिति,जिला अनूपपुर के विरूद्ध डी.एम.एफ.से प्राप्त राशि का दुरूपयोग पाए जाने के कारण कलेक्टर अनूपपुर द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव पर उप संचालक,किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा समिति को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (क) अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक,किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जबलपुर संभाग जबलपुर रहेगा। निलंबन अवधि में गुप्ता को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। ज्ञात हो कि विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल अनूपपुर की न्यायालय ने गत दिनों उप संचालक एन.डी.गुप्ता अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दी हैं। 


मंगलवार, 18 मार्च 2025

निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, ठेकेदार को लगाई फटकार


कहां : 10 दिनों में कार्य पूर्ण करायें अन्याथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें 

अनूपपुर। दिनों दिन जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या और पुराने जिला चिकित्सालय भवन में ज्यातदा दबाव पड़ने से समय पर लोगो को इलाज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। वहीं भारत सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जिले के जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए कार्यक्रम ने शुरू किया है। कजसके तहत अगामी 20 से 22 मार्च को एक टीम निरीक्षण को आ रहीं जो भारत सरकार के नियमों के अनुसार हैं या नहीं इसे देखेगी। जिसमे मुस्कायन, लक्ष्यह शामिल हैं। वहीं निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं होने से चिकित्सों को भी परेशानी हो रहीं हैं। मंगलवार की शाम कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार की लापरवाही पर मौजूद निर्माण एजेंसी को लोगो को जमकर फटकार लगाते हुए ठेकेदार को रहकर 10 दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि अन्यथा कार्यवाहीके लिए तैयार रहें। 

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निर्माणधीन नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निरीक्षण के दौरान सभी कमरों का बरीकी से निरीक्षण करते हुए विद्युत फिटिंग, वतानुकूलित सहित चिकित्सा में उपयोग आने वाली सामग्री के साथ शल्यचिकित्सा के दौरान उपयोग होने वाले सामग्री को तत्काल लगाने के निर्देश दिए। साथ निर्माण एजेंसी को निदेशित करते हुए कहा कि ठेकेदार को रहकर कार्य करायें। 

कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी पीआईयू को दिन में 4 बार प्रगति रिर्पोट देने के निर्देश दियें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सिविल सर्जन एसबी अवधिया सहित अन्य संबंधित जन उपस्थित रहें। 

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की टीम अगामी 20 से 22 मार्च को जिला चिकित्सालय के निरीक्षण को आ रहीं हैं। जिसमे एनक्यूएएस मानकों को वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं की जांच करेगी।  


रविवार, 16 मार्च 2025

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो में लगातार दबिश देकर 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किया हैं। वहीं तीन आरोपित अभी फरार हैं। 

पुलिस के अनुसार कोतमा पुलिस में गणेश प्रसाद पाण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 मार्च बंजारा तिराहा अपने पान ठेला में था उसी समय बुढानपुर का अमृत लाल प्रजापति पान ठेला में आया और मेरे से पान मांगा तो मैने कहा मेरे पास पान नही है जिस पर अमृतलाल प्रजापति गाली देते हुए बोला कि पान ठेला खोला है और पान नही रखा है और देख लेने की धमकी देकर चला गया, दोबारा अन्य 05 साथियो के साथ लाठी (राफ्टर) ,डण्डा लेकर आये और मुझे व विक्की केवट को मारपीट कर गंभीर चोंट पहुँचाया जिस पर अपराध की धारा 296, 115(2), 117(2), 351(3),3(5) बी एन एस कायम कर पीडि़तो का मेडिकल कराया विक्की को गंभीर चोंट होने से रेफर किया गया था। वहीं ईलाज के दौरान विक्की केवट की मृत्यु होने पर मामले में धारा 109,103 बी एन एस को बढ़ाया गया। 

दूसरे दिन मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार एवं पुलिस के सामने ही मारपीट करने पर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए। जिस पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं परिजनों को मौके पर ही जिला प्रशासन द्वारा 50 हजार की नगद सहायता राशि एवं 50 हजार का चेक देने एवं दोनों पुलिसकर्मियों के जांच के बाद निलंबन की कार्यवाई की आश्वासन मिलने के बाद आक्रोश शांत हुआ।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ,एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के निर्देशन में थाना कोतमा प्रभारी सुन्द्रेश सिंह के नेतृत्व में 03 अलग -अलग टीम गठित कर आरोपियों की धड़पकड़ लगातार दबिश देकर 24 घण्टे के अंदर में मुख्य आरोपी 32 वर्षीय अमृतलाल प्रजापति पिता पूरन प्रजापति निवासी बुढानपुर एवं दो साथी 22 वर्षीय दिलीप प्रजापति एवं 22 वर्षीय सुनील उर्फ गोलू प्रजापति दोनो निवासी बुढानपुर को गौरेल्ला, छ.ग. से पकड़ कर घटना में प्रयुक्त बाईक  एवं आलाजरब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने बताया कि 03 फरार आरोपी जितेन्द्र प्रजापति ,शिवा उर्फ सूर्यकांत प्रजापति एवं सागर प्रजापति की गिरफ्तारी के लिये संभावित स्थानो पर टीम लगातार दबिस दे रहीं हैं। तीनो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार भी कर लिया जायेगा। 


शनिवार, 15 मार्च 2025

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन  

अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। जिले के कोतमा नगर के वार्ड नंबर 6 में 14 मार्च की शाम पान की दुकान में पान न मिलने पर कुछ युवकों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर जानलेवा हमला कर दिया जिससे दुकानदार घायल हो गया जहां प्रथमिक उपचार के बाद  रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु  हो गई। वहीं शनिवार को मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार एवं पुलिस के सामने ही मारपीट करने पर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए। 

कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए 30 वर्षीय विक्की केवट पर आरोपियों ने राफ्टर से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल विक्की को पहले शहडोल और फिर जबलपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु  हो गई। शिकायत पर पुलिस ने अमृत प्रजापति उर्फ टमाटर सहित अन्य 5 के खिलाफ हत्या की धारा का प्रकरण दर्ज किया हैं। मौत की खबर के बाद परिजन एवं नागरिक आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केसवाही तिराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग आरोपियों द्वारा पुलिस के सामने ही लाठी डंडा बरसाते रहे बावजूद ड्यूटी तैनात रहें पुलिसकर्मी किसी प्रकार का बचाव ना करते हुए उल्टा फरियादी को ही दुकान बंद करने को लेकर धमका रहे थे। इससे नराज परिजनों एवं ग्रमीणों ने शनिवार को बंजारा चौक पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन एवं आरोपियों की गिरफ्तार मांग की, इस दौरान सड़क में 4 घंटे बाद जाम लगा रहा। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी द्वारा जब आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं परिजनों को मौके पर ही जिला प्रशासन द्वारा 50 हजार की नगद सहायता राशि एवं 50 हजार का चेक देने एवं दोनों पुलिसकर्मियों के जांच के बाद निलंबन की कार्यवाई की आश्वासन मिलने के बाद आक्रोश शांत हुआ।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि मारपीट में युवक की जान चली गई हैं मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं । पीडित परिजनों को मौके पर 50 हजार की नगद एवं 50 हजार रुपये की सहायता राशि चेक दिया गया हैं। दोनों पुलिसकर्मियों की जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी। 

 


बुधवार, 12 मार्च 2025

अबोध बालिका के साथ मारपीट करने वाले पिता को 07 वर्ष का सश्रम कारावास, 50 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पी.सी. गुप्ता की न्यायालय ने विचाराधीन प्रकरण में थाना चचाई के आरोपी 20 वर्षीय सुभाष चंद महरा निवासी ग्राम देवरी को अपनी 08 माह की पुत्री के साथ कू्रता करने के अपराध में भादवि की धारा 325 में 07 वर्ष व किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 में 03 वर्ष और 25000-25000 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई।

अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना 21 मई 2024 की है, खाना बनाने के लिए लकडी लाने की बात को लेकर पति-पत्नि में विवाद हुआ था जिस पर पति द्वारा पत्नि के साथ मारपीट की थी। पत्नि लकडी लेने चली गई थी और बच्ची- को अपने पति के पास छोड़ गई थी जब पीडिता की मां वापिस आई तो देखा कि उसकी 08 माह की बच्ची रो रही थी उसके दोनों हाथों में चोट, कोहनी के उपर सूजन दाहिने पैर के घुटने के पास व कमर में सूजनदार चोट थी बच्ची बहुत तेजी से रो रही थी। पत्नि ने जब पति से पूछा कि बच्ची क्यों रो रही हैं तो उसने कहा कि बच्ची पलंग से गिर गई थी तब बच्ची की मां ने कहा कि तुम झूठ बोल रहे हो गिरने से इतनी चोट नही आ सकती। इस पर पति ने कहा कि मेरे द्वारा उसके साथ मारपीट की है यदि तुम रिपोर्ट करोगी तो तुम्हे मार डालूंगा।

मां ने बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्प्ताल अनूपपुर लाई जहां चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस ने जांच उपरांत थाना चचाई में अपराध पंजीबद्व कर प्रकरण में अन्वेषण के दौरान आवश्यकक साक्ष्यो का संकलन किया जिसमें पीडिता को गंभीर चोटे/अस्थिभंग पाया गया। संपूर्ण विवेचना पश्चात अभियाेग पत्र भादवि की धारा 307, 325, 294, 323, 506बी भादवि व 75 किशोर न्याय अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा विचारण पश्चात आरोपी को सजा सुनाई गई। वहीं ने न्यायालय संपूर्ण अर्थदण्ड की राशि को प्रतिकर के रूप में अबोध बालिका को प्रदान किए जाने का आदेश दिया।


बुधवार, 5 मार्च 2025

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा 

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को अनूपपुर में कांग्रेस के जिला प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कांग्रेस भवन पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने मंत्री के बयान को गरीबों, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों का अपमान बताया। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार के खिलाफ यह लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

इसके पूर्व जिला कांग्रेस ने पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश सिंह एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्वं में किसानों को धान उपार्जन वर्ष 2025 की राशि 23 करोड़ का भुगतान ब्याैज सहित तत्काल कराये जाने एवं अन्यन मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन किया, जिस पर जिला प्रशासन के संबंधित विभाग व धान खरीदी करने वाली निजी एजेंसी ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह में जिले के किसानों का भुगतान कर दिया जायेगा। 


कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे के नेतृत्व में जनजाति कार्य विभाग के 737 अतिथि शिक्षकों का 3 करोंड़ 66 लाख मानदेय 8 माह से नहीं मिलने को लेकर जनजाति कार्य विभाग कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे जहां विभाग ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि 4 मार्चा को प्राथमिक एवं माध्यमिक एवं 5 मार्च को हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी के अतिथि शिक्षकों के वेतन का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसे पांच दिवस के अंदर कर दिया जाएगा। वहीं वन विभाग ने जिले के बाहर के मजदूरों से पौधारोपण के लिए लाखों की संख्या में कराए गए गठ्ठों की 3 माह से अधिक समय के बाद भी मजदूरी भुगतान तत्काल कराये जाने की मांग पर पर वन विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया किन्तुय खबर लिखे जाने तक भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकीं थी। आंदोलन में जिला कांग्रेस ने पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश सिंह एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,अशीष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल रहें।

जिला प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कांग्रेस ने भाजपा हाईकमान से मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि पार्टी 6 मार्च को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया जायेंगा है। इसके बाद भी प्रदेश भर में आंदोलन जारी रहेगा। 

जिला मिडिया प्रभारी अशोक मर्सकोले ने कहा कि सत्ता में रहने से भाजपा नेताओं की मानसिकता बदल गई है। वे जनता को उनका हक देने के बजाय उन्हें भिखारी साबित करने में लगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर लाड़ली बहना योजना की राशि भीख नहीं है, तो अन्य योजनाओं पर ऐसी टिप्पणी क्यों की जा रही है। प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन महीनों से लंबित हैं। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे, पूर्व विधायक सुनील सराफ, मंयक त्रिपाठी, ललन सिंह ,सेवादल के एहसान अली अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

प्रदेशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस ने भाजपा सरकार और मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि 6 मार्च को प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडलम व सेक्टर प्रभारी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी सहित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा, जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे और मंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे। इसके बाद 10 मार्च को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।

सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी कांग्रेस

पूर्व विधायक सुनील सराफ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार के खिलाफ यह लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा। कांग्रेस ने 11 से 15 मार्च तक प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागीय मंत्रियों से विभागीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का भी ऐलान किया है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी जंगी प्रदर्शन करेगी और मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करेगी।

कांग्रेस को मिला सुनहरा अवसर

मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान से कांग्रेस को मैदान में उतरने का सुनहरा मौका मिल गया है। कांग्रेस नेता ने कहा अगर समाज की राजनीति करनी है तो इस्तीफा दो!' दूसरी तरफ, भाजपा अपने मंत्री के बचाव में उतर आई है। पटेल खुद सफाई देते हैं, 'मैंने यह बात अपने समाज के बीच कही थी, इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। मैं अपने बयान पर कायम हूं।'



चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...