https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 27 सितंबर 2025

जंगल में मोर नाचा किसने देखा: अनूपपुर जिला कांग्रेस का मंत्री विजयवर्गीय का चोरी छुपे पुतला दहन

 

अनूपपुर। देश-प्रदेश में कांग्रेस विपक्ष का पहला चेहरा है इसके बावजूद भी वह अपने सदमे से उभर नहीं पा रही है। पहले तो अपने बेतुके के फैसलों से अनूपपुर जिले में सुर्खियां रही। जिसमें अपने ही नियम को दरकिनार करते हुए दो बार पार्टी से निष्कासित नेता को अपना जिला अध्यक्ष बनाया, जबकि उसका आज तक निष्कासन वापस नहीं लिया गया है। अपरिपक्व नेता को सीधे कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया जिसका नतीजा आज सबके सामने है। 

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर दिये गया बयान में कहा कि सार्वजनिक रूप से भाई-बहन के चुंबन को भारतीय संस्कृति के विपरीत बताते हुए इसे विदेशी संस्कृति बताया। मंत्री विजयवर्गीय के इस बयान से कांग्रेस में भारी आक्रोश है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय को 'बेशर्म आदमी' बताते हुए उनके बयान की कड़ी निंदा की।

इस बयान के विरोध में कांग्रेस पूरे देश और प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार की शाम अनूपपुर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय अनूपपुर में कांग्रेस कार्यालय में चोरी छुपे विरोध प्रदर्शन करते हुए चंद कांग्रेसी पहुंचकर कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए कर मंत्री विजयवर्गीय का पुतला जलाया। इन पर कहावत सटीक बैठती हैं कि जंगल में मोर नाचा किसने देखा।

अनूपपुर कांग्रेस का यह चोरी छुपे विजयवर्गीय का पुतला जालना आम कांग्रेसियों को रास नहीं आया। लोगों का कहना था कि कांग्रेस इतनी भी कमजोर पार्टी नहीं है कि चुपचाप कांग्रेस भवन में पुतला दहन कर प्रदर्शन की खानापूर्ति की जाए। जिला अध्यक्ष को चाहिए था कि यह कार्यक्रम किसी चौराहे अथवा सार्वजनिक स्थान पर किया जाता तो इसका असर आमजन के बीच अच्छा संदेश जाता। इसमें जिला अध्यक्ष की अदूरदर्शिता दिखाई देती है।


बुधवार, 24 सितंबर 2025

शराब दुकानों में खुलेआम मूल्य से अधिक में बिक रहीं शराब, आरोप: विभाग ठेकेदार की जेब में

न मूल्य सूची, न बिल – शराब उपभोक्ता अंधेरे में, शिकायते पहुंची सीएम हेल्पलाइन में

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शराब दुकानों का ठेका एक ही व्यक्ति वीरेन्द्र राय को मिलने के बाद से लगातार शराब दुकानों में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिले की 21 शराब दुकानों पर ग्राहकों से एमआरपी से अधिक वसूली, अवैध कारोबार, रेट लिस्ट और बिल उपलब्ध न कराना आम बात बन गई है। स्थानीय लोग लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं। यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन में भी इस मामले से जुड़ी सर्वाधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं, लेकिन आबकारी विभाग की चुप्पी ने गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। 

एमआरपी से 100 रुपए तक की अवैध वसूली

सूत्रों के अनुसार, कई दुकानों पर 200 रुपए एमआरपी वाली बोतल ग्राहकों को 280 से 300 रुपए तक बेची जा रही है। यानी प्रति बोतल 80 से 100 रुपए की वसूली। यह स्थिति बताती है कि एक दिन में ही हजारों-लाखों रुपए का अवैध मुनाफा दुकानदार कमा रहे हैं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि उपभोक्ताओं के साथ खुला अन्याय भी है। एमआरपी से अधिक रेट की वसूली पर आये दिन विवाद की स्थिति उत्पएन्नभ हो रही है, कई बार थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित दुकान में पुलिस ने समय पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया गया है।  

न मूल्य सूची, न बिल- ग्राहक पूरी तरह अंधेरे में 

जिले की सभी शराब दुकानों पर न तो मूल्य सूची प्रदर्शित की गई है और न ही ग्राहकों को बिल दिया जा रहा है। इस वजह से खरीदारों को यह पता ही नहीं चलता कि वे कितनी राशि अधिक चुका रहे हैं। मजबूरी में लोग शराब की बोतल में अंकित एमआरपी राशि से अधिक रूपये वसूलने पर वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। जहां दुकानदार उन्हे दुकान से या तो शराब देने से मना कर दिया जाता है। जहां पर उपभोक्ताब द्वारा सीएम हेल्पहलाईन में मनमानी वसूली की शिकायत दर्ज करवाने को मजबूर हो जाते हैं।

ऐसे होता है शिकायतों का निराकरण

एक मामला तब प्रकाश में आया जब रवि तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 11 कॉलोनी देवहरा ने शराब दुकान देवहरा पर अधिक कीमत व बिल न देने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई। शिकायत में आरोप था कि अरुण राय द्वारा जिला अधिकारी को मैनेज करने का प्रयास किया गया, जो सभी शराब उपभोक्ताओं को बताकर कहीं भी शिकायत करने की धमकी देता है। जाँच के बाद विभाग ने बताया कि 16 सितम्बर को आबकारी उपनिरीक्षक वृत्ता अनूपपुर ने जांच की। जांच में दुकान से पर्चेजर को 150 रुपये में बोल्ट बीयर दिया गया, जो एमएसपी एवं एमआरपी के अनुरूप था। हालांकि, शिकायतकर्ता ने जांच के समय दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और जांचकर्ता अधिकारी के निष्कर्ष पर सवाल उठाए और निराकरण से असंतोष जाहिर किया, जिस पर जांच आगे बढ़ा दी गई।

आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब इतने लंबे समय से यह शिकायतें सामने आ रही हैं तो आबकारी विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की? विभाग की चुप्पी और निष्क्रियता कहीं न कहीं भ्रष्टाचार और मिलीभगत की ओर इशारा करती है। विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठना स्वाभाविक है।

जनता की भी जिम्मेदारी

विशेषज्ञों का कहना है कि इस लड़ाई में जनता की भागीदारी भी आवश्यक है। यदि किसी दुकान पर रेट लिस्ट नहीं लगी हो, बिल नहीं दिया जा रहा हो या एमआरपी से अधिक राशि वसूली जा रही हो, तो ग्राहक तत्काल आबकारी विभाग, कलेक्टर कार्यालय या सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जिले में लंबे समय से जारी इस ओव्हररेटिंग प्रथा ने शासन और विभागीय व्यवस्था की पोल खोल दी है। सवाल साफ है  आखिर कब तक आबकारी विभाग इन शिकायतों पर आंख मूंदकर बैठे रहेगा और शराब उपभोक्ताओं का शोषण होता रहेगा? 

आबकारी अधिकारी अनूपपुर खेमराज श्याम का कहना हैं कि जिले के समस्ता 21 शराब दुकानों में अगर मूल्य सूची या बार कोड चस्पा नही किया गया है या फिर एमआरपी से अधिक की वसूलली करते हुए उपभोक्तांओं को बिल नही दिया जाता है, तो निश्चित ही जांच करते हुए कार्यवाही की जाएगी।


शनिवार, 20 सितंबर 2025

अनूपपुर: रेल हादसा, मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कार्य जारी


आंशिक यातायात प्रभावित, हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा स्टेशन के पास शनिवार की देर रात कोयला लोडिंग के लिए जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बेर अचानक पटरी से उतर गयें, जिसमें डिब्बे पलट गए। हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर एक लाईन साफ कर यातायात रात में ही शुरू कर दिया था अभी कार्य चालू हैं।

यह है पूरा मामला

जानकारी अनुसार जिले के कोतमा स्टेशन के पास शनिवार रात करीब 11:30 बजे गोविंदा सीडिंग के लिए जा रही कोयला भरी मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसा कोतमा स्टेशन से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुआ, जहां रात में ही लोगोका हुजूम लग गया। घटना की जानकारी पर रेलवे विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचीऔर राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर कुछ ही देर में एक लाईन से मलबा हटाते हुए प्रारंभ कर दिया। इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि शनिवार की रात में मालगाड़ी डिरेल हो गई थी, मौके पर टीम पहुंचकर एक लाइन को क्लियर कराया, अभी कार्य जारी है शीघ्र ही पूरा कर यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा। इसमें कोई जनहानि नहीं हैं।


सोमवार, 8 सितंबर 2025

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल


अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वहीं एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। साथ ही 4 मवेशियों की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

जानकारी अनुसार अमरकंटक थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम अमगवां में सोमवार की शाम लगभग 4 बजे भारी बारिश के बीच खेत में बने घर में आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 60 वर्षीय किसान दामोदर सिंह पुत्र बलराम सिंह घायल हो गये। हादसे के बाद तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पायलट रामसहाय रजक और एमटी रामनाथ ठाकुर की तत्परता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि क्षेत्र में सोमवार की शाम भारी बारिश के बीच अचलपुर में शाम 6 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में 5 लोग आये जिसमे 4 लोगो को ममूली असर रहा जिससे वह इलाज के लिए नहीं आयें। आकाशीय बिजली की चपेट में 50 वर्षीय महिला ललिता बाई पति सहदेव बघेल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां शाम 7.50 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 


वायरल विडियों: मार्यादा भूले शिक्षक लूंगी डांस गाने पर शिक्षकों ने जमकर लगाये ढुमके

कलेक्टर ने कहा होगी कार्यवाही

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्थित के विशिष्ट विद्यालय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में एक बार फिर उड़ी नियमों की धज्जियां उड़ते हुए और शिक्षिकिय मार्यादा भूलते हुए छात्राओं के सामने लूंगी डांस गाने पर जमकर ढुमके लगाये। 

जानकारी अनुसार वायल विडियों 6 सितम्बर का हैं जब वहां के शिक्षक नियमों की धज्जियां उड़ते हुए 5 की बजाय 6 को शिक्षक दिवस मनाया, जिससे छात्राओं की पढ़ाई बाधित हुई। इस दौरान विद्यालय के हाल में सभी छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाऐं शामिल हुई। जहां मार्यादा को तार-तार करते हुए शिक्षकों ने फिल्मीी गानों में जमकर डुमके लगाया। इस दौरान पुरुष शिक्षकों ने छात्राओं के सामने लूंगी डांस गाने पर डांस करके की फूहड़ता की हदें पार कर दी। इस दौरान पूर्व प्राचार्य फूल सिंह पट्टवी एवं वर्तमान प्रभारी प्राचार्य माध्यमिक शिक्षक सुरेश कुमार तिवारी की उपस्थिति रहें। जिले का विशिष्ट विद्यालय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में ऐसी घटना पूरे समाज को शर्मसार किया हैं। यहा छात्राओं का आवासीय परिषर हैं जहां छात्राए रह कर पढ़ाई करती हैं जिनकी पूरी जिम्मेदारी इन शिक्षकों पर होती हैं। इसके बाद भी गुरू शिष्य की मार्यादा को भूलते हुए पुरुष शिक्षकों ने छात्राओं के सामने फिल्मी गानों पर नाचते हुए फूहड़ता की हदें पार कर दी। 

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि सोशल मिडिया में वायरल विडियो का अवलोक किया हैं इस पर कार्यवाही की जायेगी।




सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...