https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 29 जून 2025

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र सिंह , सचिव अन्नपूर्णा शर्मा मनोनीत


शपथ ग्रहण समारोह में दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, नए सदस्यों शामिल 

अनूपपुर। वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी विस्तार के साथ नए अध्यक्ष लायन डॉ. कौशलेन्द्र सिंह को नए अध्यक्ष मनोनीत किया है। शनिवार की रात स्थानीय होटल में लायंस क्लब अनूपपुर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुराने सदस्यों को नए कार्यभार प्रदान कराने सहित प्रतिवर्ष नए प्रतिनियुक्त होने वाले अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 


इस वर्ष 2025-26 के लिए लायंस क्लब अनूपपुर टाउन की ओर से लायन डॉ. कौशलेन्द्र सिंह को नए अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है। इससे पूर्व लायन सरला भदौरिया अध्यक्ष रहीं। जबकि उपाध्यक्ष के लिए पीएस राउत राय, शशि तिवारी, ऋतु सोनी, सचिव अन्नपूर्णा शर्मा सहसचिव स्मिता दीक्षित, कोषाध्यक्ष दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया,सह कोषाध्यक्ष राकेश गौतम,पीआरओ पूर्णिमा रात्रे, ट्वेंल टि्वस्टर निरूपमा पटेल, टेमर डॉ असीम मुखर्जी एवं संचालक मंडल के रूप में एड. संतोष अग्रवाल, हरिनारायण खेडिय़ा, राजेन्द्र कुमार बियानी, शिवकुमार गुप्ता, डॉ. एससी राय, लक्ष्मी खेडिय़ा सहित अन्य पूर्व उपाध्यक्ष लायंस क्लब सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसमें शपथ अधिकारी नरेन्द्र जैन पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर जबलपुर व यशवंत सिंह सेंगर जबलपुर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी और विशिष्ट अतिथि एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल व जोन चेयरमैन अमरदीप सिंह की उपस्थिति में दिलाई गई। इस मौके पर नए अध्यक्ष मनोनीत हुए डॉ. कौशलेन्द्र सिंह ने क्लब के विश्वास के अनुरूप अपने सहयोगियों व मीडिया के साथ बेहतर विकास कार्य किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लायंस क्लब द्वारा सामाजिक हितों के लिए बेहतर कार्य करने जैसे यातायात नियमों के पालन, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता लाने बीजू थामस एवं मीडिया से जुड़े अन्य प्रतिनिधियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रकांत पटेल और पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी खेडिय़ा द्वारा की गई। वहीं नए सदस्यों के रूप में डॉ. आरपी सोनी, डॉ. जनक सारीवान, अनिल सिंह और माया सिंह को शपथ दिलाई गई।


गुरुवार, 26 जून 2025

नप डोला संविलियन प्रक्रिया: दोषियों को ‍उच्च न्यायालय ने लगाई फटकार, लगाया 50,000/- की कॉस्ट याचिकाएँ खारिज


08 व्यक्तियों ने उच्च न्यायालय में आदेश को दी थी चुनौती, नगरीय प्रशासन ने मामला दर्ज करने लिखा पत्र 

अनूपपुर। नगर परिषद डोला के गठन के समय वर्ष 2021 में संविलियन प्रक्रिया के दौरान तत्कालीन ग्राम पंचायतों में की गई अनियमितताओं की तीन सदस्यीय जाँच समिति द्वारा जांच कर प्रतिवेदन में योजनाबद्ध एवं कूटरचित तरीके से प्रभाव डालकर 08 लोगो द्वारा संविलियन प्रक्रिया में नगर परिषद को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचाने हेतु दोषी पाए गए थे जिस पर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल तथा संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग राजकिशोर शर्मा एवं राजेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध एफ.आई.आर.दर्ज करने के निर्देशदिये गये थे। जिसके बाद सभी 08 दोषी व्यक्तियों ने उच्च न्यायालय जबलपुर में आदेश को चुनौती देते हुए रिट याचिका दायर की। इनमें राज किशोर शर्मा एवं राजेश कुमार मिश्रा की याचिकाओं में उच्च न्यायालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग करने के लिए फटकार लगाते हुए एवं 50,000/- की कॉस्ट लगा याचिकाएँ खारिज कर दीं।

ज्ञात हो कि जिले के कोयलांचल में नवगठित 3 नगर परिषद डोला, बनगांव, और डूमर कछार में कूट रचना करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर संविलियन भर्ती घोटाला हुआ था। अनियमितताओं की तीन सदस्यीय जाँच समिति द्वारा जांच कर प्रतिवेदन में दोषी पायागया था। 

नगर परिषद के गठन के समय वर्ष 2021 में संविलियन प्रक्रिया के दौरान तत्कालीन ग्राम पंचायतों में की गई अनियमितताओं की तीन सदस्यीय जाँच समिति द्वारा जांच कर प्रतिवेदन में 08 लोग संविलियन प्रक्रिया में योजनाबद्ध व कूटरचित तरीके एवं प्रभाव डालकर नगर परिषद को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचाने हेतु दोषी पाए गए थे जिसके बाद आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 05 फरवरी 2024 को संज्ञान लेते हुए सभी 08 दोषियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही हेतु संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग को आदेशित किया गया। इसके उपरांत संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल द्वारा आठो व्यक्तियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने थाना प्रभारी थाना रामनगर को पत्र लिखा।

इस पर आठो व्यक्तियों ने उच्च न्यायालय जबलपुर में उक्त आदेश को चुनौती देते हुए रिट याचिका दायर की। इनमें राज किशोर शर्मा एवं राजेश कुमार मिश्रा की याचिकाओं में उच्च न्यायालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग करने के लिए फटकार लगाते हुए 50,000/- की कॉस्ट लगा याचिकाएँ खारिज कर दीं। जिस पर नगर परिषद डोला के मुख्य  नगर पालिका अधिकारी ने पुन:थाना प्रभारी थाना रामनगर को पत्र लिखा राज किशोर शर्मा एवं राजेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध नियम विरुद्ध संविलियन एवं शासन तथा सामान्य जनता की संपत्ति के दुरुपयोग के लिए एफ.आई.आर.पंजीबद्ध करने का अग्रह किया हैं। 


शनिवार, 21 जून 2025

सांसद हिमाद्री सिंह की पहल से जिले को मिल रहा विकास का नया आयाम

अनूपपुर को जल्द मिलेगा नया मुख्य डाकघर भवन, सांसद करेंगी भूमि पूजन

अनूपपुर। अनूपपुर जिले की विकासात्मक आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए कई महत्त्वपूर्ण कार्य आरंभ करवाए गए हैं। क्षेत्र की जनता की मांगों को गंभीरता से लेते हुए सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के स्तर पर लगातार किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। सांसद के निरंतर प्रयासों के चलते मुख्य डाकघर अनूपपुर के नए भवन निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए वार्ड क्रमांक 3, पटौराटोला में भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है, और शीघ्र ही सांसद हिमाद्री सिंह भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगी। इसके साथ ही राजेन्द्रग्राम में डाकघर की स्वीकृति मिलने तथा जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। शनिवार को जिले के पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह साथ रहें।  

सांसद सिंह ने बताया कि डाकघर जैसी आधारभूत सेवा का सशक्त और व्यवस्थित होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे आमजन को समय पर डाक, पार्सल, बैंकिंग तथा अन्य सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें नागरिकों के बैठने, लेन-देन तथा आवश्यक दस्तावेजों के संचालन की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाएगी। सांसद ने कहा कि अनूपपुर जिले को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है और वह जनता से प्राप्त सुझावों एवं मांगों को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाकर धरातल पर उतारने के लिए संकल्पित हैं।

रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी सांसद द्वारा विशेष पहल की गई है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि अनूपपुर-कटनी तीसरी रेलवे लाइन परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है। इस परियोजना के पूरा होते ही क्षेत्र की रेलवे कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार होगा, और कई नई ट्रेनों के स्टॉपेज अनूपपुर जंक्शन सहित जिले के अन्य स्थानों पर किए जाएंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि शहडोल-नागपुर ट्रेन को अनूपपुर से चलाए जाने की लंबे समय से लंबित मांग अब पूरा होने की दिशा में है। साथ ही रानी कमलापति-सांतरागाछी साप्ताहिक ट्रेन का भी अनूपपुर स्टेशन पर ठहराव जल्द ही सुनिश्चित किया जा रहा है। रेल मंत्रालय से फोन पर चर्चा कर, तीसरी लाइन परियोजना के पूर्ण होते ही अनूपपुर में स्टॉपेज मिलने वाली ट्रेनों की सूची की मांग की है। इसके लिए उनके द्वारा पूर्व में संबंधित अधिकारियों को पत्राचार भी किया गया है।

सांसद ने विश्वास दिलाया कि संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं और क्षेत्र की जनता की प्रत्येक आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए उनका समाधान कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हिमाद्री सिंह की सक्रियता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने अनूपपुर जिले के विकास को एक नई दिशा दी है। जनता में उनके प्रति विश्वास और भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।


गुरुवार, 19 जून 2025

अमरकंटक में पीलिया का प्रकोप, 2 की मौत, कई पीड़ित

पीड़ित परिवारों का कहना: पीने के पानी में खराबी, कुएं की नहीं हुई सफाई

अनूपपुर। मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों कई परिवार में पीलिया बीमारी का प्रकोप है। कई वार्डो में पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इसके साथ ही पीडित अन्य तरीकों जैसे झाड़-फूंक का भी सहारा ले रहे हैं। परिजन आसपास के चिकित्सालयों में जाकर उपचार करा रहे हैं। लोगों ने बताया है कि अमरकंटक में इस समय कई घरों में पीलिया के मरीज हैं।

विगत दिनों अमरकंटक नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक-4 काटजू ग्राम के स्वर्गीय शिव नारायण पनारिया के युवा पुत्र रमेश पनारिया एवं पूर्व अध्यक्ष प्रभा पनारिया के भतीजे का इसी बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्हें उपचार के लिए बिलासपुर ले जाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह वार्ड-14 के कई घरों में पीलिया बीमारी के मरीज हैं, जो उपचाररत हैं।

लोगों का कहना पानी में खराबी

वार्ड क्रमांक14 के रहवासी कहते हैं कि खराब पानी के उपयोग से घर के ज्यादातर बच्चे बीमार हो रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारियों को पानी खराब होने के संबंध में कई बार ध्यान दिलाया गया कि पीने के पानी सप्लाई की टंकी और मोहल्ले में बना सार्वजनिक कुंआ बर्फानी रोड की सफाई और कुएं का मरम्मत कार्य जल्द कराया जाए। वार्ड के पार्षद दिनेश द्विवेदी द्वारा नगर परिषद के अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा कुएं का सिर्फ पानी निकलवाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए। कुएं की सफाई एवं मरम्मत कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया गया। मरीजों के परिजनों का कहना है कि खराब पानी पीने से कुछ समय से बीमारी फैली है। नगर परिषद अमरकंटक के कर्मचारी बैजनाथ चंद्रवंशी से बात करने पर उन्होंने बताया कि नगर में जो पानी सप्लाई की टंकी है उसकी सफाई कराई गई है। नल के माध्यम से पानी अनेक घरों में जाता है। कुछ लोगों की शिकायत है लेकिन पीलिया होने की वजह कुछ और हो सकती है।

उपचार के लिए आ रहे मरीज

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक के डॉ. रानूप्रताप सारीवान का कहना है कि पीलिया के मरीज कुछ समय से आ रहे हैं, लेकिन अमरकंटक में भी पीलिया से संबंधित परिजन आकर डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं। डॉ. सारीवान का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आवश्यक दवाएं और सुविधा उपलब्ध हैं कहीं किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। आसपास के क्षेत्र से पीलिया के कुछ मरीज आकर उपचार करा रहे हैं। उन्होंने सलाह दी है कि मरीज आवश्यक सतर्कता और सावधानी बरतें, तरल भोजन का उपयोग करें मिर्च मसाला, हल्दी, नमक का उपयोग न करें, दूषित भोजन और दूषित पानी का उपयोग ना करें। चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेते रहें।

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में उपस्थित लोगों से जानकारी लेते हुए, गंदा पानी पीने से बीमार लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।


रविवार, 15 जून 2025

शराब ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी: युवक को वाहन से कुचल कर मारने की कोशिश, 3 संदेही अभिरक्षा में


पूरी घटना सीसीटीव्ही  में कैद, वाहन जप्त 

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित एक ढाबे शनिवार - रविवार की रात से निकल रहें युवक को शराब ठेकेदार के लोगो ने बिना नम्बर प्लेट के वाहन में ब्लैक फिल्म व हूटर लगी जीप से को कुचलने का प्रयास किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले किसी बात को लेकर बहस हुई थी। वहीं रविवार को स्थानीय युवको एवं व्यापारियों ने घटना के विरोध में कोतमा शराब दुकान को बंद करा दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपियों पर मामला दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग किया। मौके पर पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाइए दिया जिसके बाद प्रदर्शन शांत कराया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हैं। साथ ही गाड़ी की पहचान कर जप्त कर तीन संदेही युवकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की जा रहीं हैं।  


जानकारी अनुसार शराब ठेकेदार के गुर्गों से युवक अमन नामदेव से पान दुकान के पास किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। अमन नामदेव भोजन करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर संचालित एक ढाबे पर पहुंचा। वह भोजन कर रहा था, इसी दौरान शराब ठेकेदार के गुर्गों ने ब्लैक फिल्म लगी बिना नंबर प्लेट के वाहन से युवक को जोरदार ठोकर मार दी। इतना ही नहीं कुछ और लोगों को भी कुचलने की कोशिश की गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शराब ठेकेदार के गुर्गों को कानून का किसी भी तरह का कोई खौफ नहीं है। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया हालत गंभीर बताई गई हैं जिसे जबलपुर भेजा जा रहा है। 


पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

बताया गया कि जब से जिले में शराब का नया ठेकेदार आया है, तब से इस तरह की कई वारदातें सामने आई है, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे शराब ठेकेदार के गुर्गें लगातार बिना नंबर प्लेट के वाहन, ब्लैक फिल्म और हूटर लगी गाड़ी से दिनदहाड़े कोतमा शहर में अवैध शराब को परोसने का काम कर रहे है।

अवैध हथियार रखकर घूमते है बदमाश

पूर्व में भी इसका वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद भी कोतमा पुलिस महज खानापूर्ति कर वाहन को छोड़ देती है। सूत्रों की माने तो इस गाड़ी में अवैध हथियार रखकर ठेकेदार के गुर्गे चलते है और आये दिन कहीं न कहीं विवाद करते है, इसके बाद भी पुलिस इस पर लगाम लगाने में असफल दिखाई पड़ रही है। 

3 पुलिस अभिरक्षा में 

थाना प्रभारी कोतमा रत्नांबर शुक्ला ने बताया कि घटना की शिकायत पर वाहन को जप्त कर तीन युवको अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ जारी हैं। वाहन चालक कुलदीप पर नामजद और दो अन्य पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वाहन मालिक को नोटिश देकर चालक और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।


शनिवार, 14 जून 2025

कांग्रेस में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने चलाया सृजन अभियान- कांग्रेस पर्यवेक्षक जगताप


कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा भरने पहुंचे पर्यवेक्षक, बनाई रणनीति 

अनूपपुर। कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए पाटी द्वारा "सृजन अभियान" चलाया जा रहा है। जिसमे पर्यवेक्षक एवं महाराष्ट्र विधान परिषद् सदस्य अशोक अर्जुनराव जगताप अनूपपुर दौरे की शुरुआत की जहां शनिवार को पत्रकार वार्ता में अभियान की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि यह पहल प्रदेशभर में जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूती देने, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और जमीनी पकड़ मजबूत करने के लिए चलाई जा रही है। इस दौरान जिले के प्रभारी पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, रश्मी पटेल जी एवं विभाश जैन, पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह मौजूद रहीं। बैठक में गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि हर पोलिंग बूथ पर कांग्रेस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। जहां पार्टी की इकाई नहीं है, वहां बूथ लेवल यूनिट का गठन होगा। दूसरे चरण में पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा।

इसके पश्चात अशोक अर्जुनराव जगताप ने कांग्रेस भवन में आयोजित कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में जिला, ब्लॉक, मंडल और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। चर्चा का केंद्र बिंदु पार्टी की वर्तमान स्थिति, संगठनात्मक संरचना की समीक्षा और भविष्य की कार्ययोजना रही। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पर्यवेक्षक का यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं बल्कि जमीनी हकीकत को समझने का गंभीर प्रयास है। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन संवाद किया, जिसमें संगठन की नब्ज टटोलने और उनकी भूमिकाओं को लेकर राय जानने का प्रयास किया। वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि सृजन अभियान से पार्टी में संवाद और समन्वय को गति मिलेगी तथा संगठनात्मक स्तर पर मजबूती आएगी। कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए सामाजिक संगठनों से मिलकर चर्चा की। देर शाम ग्राम पंचायत जमुड़ी के उरांव टोला कि ग्रामीणों एवं महिला समूहों से चर्चा करेंगे। 


शुक्रवार, 13 जून 2025

रक्सा एवं कोलमी में विकास और रोजगार को मिलेगा आधार, लगेगी1320 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना


प्रभावित किसानों दी स्वीकृति, कहां शीध्र शुरू करे कार्य 

अनूपपुर। जिले में न्यू जोन प्राइवेट लिमिटेड ताप विद्युत परियोजना की प्रस्तावित 1320 मेगावाट को लेकर जिले में ऐतिहासिक मोड़ आया, जब त्रिस्तरीय संयुक्त बैठक में ग्रामीणों, प्रशासन और कंपनी प्रतिनिधियों के बीच समन्वय और सहमति का एक दुर्लभ उदाहरण देखने को मिला। जहां ग्राम रक्सा एवं कोलमी की 476.788 हेक्टेयर निजी भूमि पर प्रस्तावित परियोजना की रूपरेखा के तहत किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, एसडीएम कमलेश पुरी, नायब तहसीलदार चक्रवर्ती सहित न्यू जोन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुधाकर पांडेय व सुशील कांत मिश्रा, प्रभवित ग्राम के सरपंच सहित ग्राम के प्रभावित किसान उपस्थित रहे।

विकास और विश्वास की नींव पर संवाद

अपर कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यह परियोजना अनूपपुर के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देगी, लेकिन इस विकास में ग्रामीणों के हक़ और हित सर्वोपरि रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति पारदर्शी है और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि हर पात्र हितग्राही को न्याय मिले। एसडीएम कमलेश पुरी ने बैठक को साझा संवाद का माध्यम बताते हुए सभी पक्षों से सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने ग्रामीणों की हर मांग को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

ग्रामीणों की मांगें और जनभागीदारी

बैठक में ग्राम पंचायत रक्सा के सरपंच सहित  अमोल सिंह ,चक्रधर मिश्रा,आदित्य राठौर, प्रीतम सिंह , अशोक मिश्रा, देवघर मिश्रा, कैलाश शाहू एवं अन्य प्रभावित किसानों ने कंपनी से मांग करतेहुए कहा कि भूमि देने वाले प्रत्येक परिवार को उनकी योग्यता के अनुसार निश्चित समय-सीमा में रोजगार मिले और मुआवजा राशि जमीन के अनुपात में पारदर्शी तरीके से दी जाए। ग्राम पंचायत कोलमी के नरेंद्र राठौर बालेश्वर, रामस्वरूप उपाध्याय, लालमणि सहित गांव के प्रभावित किसानों सहित सरपंच कोलमी ने प्रस्ताव दिया कि मुआवजा राशि का वितरण ग्राम सभा के माध्यम से पारदर्शिता के साथ हो, जिससे ग्राम समुदाय की सहभागिता हो सके। वहीं ग्रमीणों ने कहां कि शीध्र कार्य प्रारंभ किया जाये।

ग्रामीणों की मांगों में

सीएसआर फंड का प्राथमिक उपयोग रक्शा-कोलमी के समग्र विकास में हो 

₹4 लाख की एकमुश्त सहायता राशि पूर्व में  दी गई राशि का समायोजन करते हुए एवं ₹1 लाख की किश्तों में भुगतान (₹50,000 × 2),का भुगतान इस प्रकार कम्पनी द्वारा कुल पांच लाख रुपए निर्धारित समय सीमा में कराया जाए, परियोजना प्रारंभ होने पर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार देना, 191 खातेदारों प्रभावित हैं उनमें सह खाते दार सहित 350 पात्र जनों को नौकरी की गारंटी शामिल रही।

न्यू जोन कंपनी की प्रतिबद्धता

न्यू जोन के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट सुशील कांत मिश्रा ने आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की हर मांग कंपनी की प्राथमिकता है। मुआवजा वितरण में कोई विलंब न हो इसके लिए उन्होंने आवश्यक दस्तावेज शीघ्र जमा करने की अपील की। वहीं सुधाकर पांडेय ने स्पष्ट कहा, "यह परियोजना सिर्फ पावर प्लांट नहीं, बल्कि अनूपपुर का भविष्य है। यह जिला प्रदेश ही नहीं, देश भर में पहचान बनाएगा। ग्रामीणों के सहयोग से हम विकास की एक नई गाथा लिखेंगे।"उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित किसानों की सहमति और एकमत समर्थन इस परियोजना की सबसे बड़ी ताकत है। यह पहली बार है जब किसी परियोजना को लेकर ग्राम पंचायत, किसान और कंपनी एक साथ खड़े हैं।

सौहार्द और सहयोग की मिसाल

बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल रहा और प्रशासन ने सभी पक्षों को साथ लाकर एक ऐतिहासिक पहल की। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों का उत्साह इस बात का संकेत था कि अब वे केवल दर्शक नहीं, बल्कि विकास के साझेदार हैं। न्यू जोन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट  सुधाकर पांडेय ने अंत में सभी ग्रामीणों, सरपंचों, पत्रकारों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा "यह परियोजना केवल एक औद्योगिक निवेश नहीं, बल्कि अनूपपुर की आशाओं और आकांक्षाओं को ऊर्जा देने वाला स्तंभ बनेगी।" यह बैठक सिर्फ संवाद नहीं, अनूपपुर जिले के औद्योगिक युग की आधारशिला थी। ग्रामीणों का समर्थन, प्रशासन की पारदर्शिता और कंपनी की प्रतिबद्धता इस परियोजना को राष्ट्रीय आदर्श मॉडल बना रही है। 1320 मेगावाट की यह परियोजना, केवल बिजली नहीं, बल्कि उम्मीद, रोजगार और प्रगति की रौशनी लेकर आ रही है।


गेमिंग बेवसाईट के माध्यम से ऑन लाईन रैकेट चलाने वाले घनश्यालम बसोर की जमानत याचिका निरस्त

अनूपपुर। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस.गेमिंग बेवसाईट के मा...