https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 8 सितंबर 2024

गणेश प्रतिमा की स्थापित गणपति बप्पा मोरया.. से गूंज, जिले भर में 242 प्रतिमा स्थापित, 62 स्थनों में होगा विसर्जन


अनूपपुर। शनिवार को पूरा जिला गणपति बप्पा मोरया.. से गूंज उठा। प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश का 10 दिवसीय उत्सव शनिवार से प्रारंभ हो गया है। नगर के प्रमुख चौराहों सहित घर-घर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान की मूर्ति स्थापना की गई। गणेश उत्सव समिति के लोग बाजे गाजे के साथ भगवान को पंडाल में विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापना की गई। नगर के मंदिरों में भवान श्रीगणेश की स्थापना को लेकर विशेष तैयारी की गई। मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई। घरों में भी स्थापना के लिए आकर्षक झाकियां सजाई गई हैं। शनिवार को मिठाई, फल व इलेक्ट्रानिक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। साज-सज्जा के लिए रंगबिरंगी लाइट, फूल माला, झालर इत्यादी की खरीदी की गई। वहीं भगवान का प्रिय भोग मोदक, मगज के लड्डू की खरीदी के लिए मिष्ठान दुकानों में देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं जिले भर में रविवार तक गणेश उत्सव की छोटी/बड़ी 242 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं। वहीं विसर्जन के लिए 62 स्थ ल बनायें गये हैं।  

दस दिन लगेंगे अलग-अलग भोग

पंडित नरेंद्र शुक्लाग बताते हैं कि गणेश भगवान को उनके मनपसंद का भोग अलग-अलग दिनों में लगाया जाता है। जिससे मनवांछित फल मिलता है। प्रथम दिन पूजा के बाद लड्डू, दूसरे दिन काजू, किसमिश, छुहारा, बादाम और दूध के साथ मिश्रित भोग, तीसरे दिन सूजी का हलवा मेवा डालकर, चौथे दिन भगवान को खीर व सेव का भोग, पांचवें दिन दूध, गंगाजल, शहद, दही, शक्कर मिश्रित करके भोग लगाना चाहिए, छठवें दिन फल, सातवें दिन पकवान पूड़ी, हलवा, सब्जी का भोग, आठवें दिन लड्डू, केले और दूध से बनी हुई खीर का भोग, नौवें दिन गणेश जी को सभी प्रकार के फल मीठा का भोग लगाना चाहिए, वहीं दसवें दिन आटे का भुना हुआ पंजीरी और शक्कर मिलाकर भोग लगाने से भगवान प्रसन्न होते हैं।

जिले में 242 स्थानों में छोटी/बड़े विराजे गजानन

गणेश उत्सव को लेकर इस बार लोग ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे। शहर में बीते वर्ष की तुलना में गणेश प्रतिमा की दुकानें अधिक सजाई गई थीं। जिले के 10 थाना क्षेत्रों में छोटी/बड़ी मिलाकर कुल 242 स्थानों प्रतिमा विराजित की गई हैं। जिसमे अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में कुल 19 गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई हैं। जिसमें 11 बड़ी एवं 08 छोटी प्रतिमा स्थापना की गई हैं। वहीं विसर्जन के लिए 3 स्थान बनाये गयें हैं। थाना जैतहरी क्षेत्र में 17 बड़ी प्रतिमा के लिए 1 विसर्जन स्थान बनाया गया हैं। इस  थाना क्षेत्र के  वेंकटनगर चौकी में कुल 16 प्रतिमा की स्थापना की गई हैं, जिसमे 12 बड़ी 4 छोटी एवं 11 प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थानों को चिन्हित किया गया हैं। चचाई थाना क्षेत्र में  39 छोटी/बड़ी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई हैं। जिसमे 16 बड़ी 23 छोटी 03 स्थानों में विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। इसी थाना क्षेत्रअंतगर्त देवहरा चौकी में कुल 08 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं, जिसमे 02 बड़ी 06 छोटी शामिल हैं। 03 जगहों में विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। कोतमा थाना में 14 गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ बड़ी 07 छोटी 07 विसर्जन के लिए 03 स्थान बनाये  गये हैं।   भालूमाड़ा थाना में कुल 21 गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ बड़ी 08 छोटी 13 वहीं 04 स्थानों विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। इसी थाना क्षेत्र की फुनगा चौकी में कुल 8 प्रतिमाओं की स्थापना में बड़ी 03 छोटी 05 एवं 05 स्थानों में विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। थाना रामनगर में 22 प्रतिमाओं की स्थापना में बड़ी 03 छोटी 19 विसर्जन के लिए 08 स्थानों का चयन किया गया हैं। थाना बिजुरी में 24 प्रतिमाओं की स्थापना 07 बड़ी, 17 छोटी की गई हैं। एवं 07 जगहों में विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। राजेन्द्रग्राम थाना में 18 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं जिसमे 03 बड़ी 15 छोटी के लिए 04 स्थानों विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। अमरकंटक थाना क्षेत्र में 02 बड़ी 16 छोटी कुल 18 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं। यहां 02 स्थानों विसर्जन के लिए बनाया गया हैं। करनपठार थाना क्षेत्र में 07 बड़ी 07 छोटी कुल 14 प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं जिसमे 05 स्थानों में विसर्जन कुंड बनाया गया हैं। इसी थाना क्षेत्र की सरई चौकी 04 छोटी प्रतिमाओं के लिए 03 विसर्जन कुंड बनाया गया हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शहर सहित ग्रामीण अंचलों में गश्त भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा जिले भर में लोगो ने अपने-अपने घरों में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर गणपति बप्पा मोरया की गूंज हैं।  

जिले में  सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

हर वर्ष की भांति इस बार भी 10 दिनों तक गणेश पर्व में पंडालों पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। गणेश समितियों द्वारा इंसकी तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर जिले में  सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं। अतरिक्तद पुलिस अघिक्षक इसहाक मंसूरी ने बताया कि जिले भर में मुख्य धार्मिक स्थल व भीड़ वाली जगहों में पेट्रोलिंग पार्टी मोबाइल टीम के साथ भ्रमण करेगी। यातायात का बल भी यहां तैनात किया गया हैं ताकि सुबह शाम भीड़ न लगे। हर वर्ष की भांति इस बार भी शांति समिति की बैठक में सभी समिति व आयोजक मंडलों से पंडालों में पूजा पाठ के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आगृह किया गया है। आगजनी को रोकने पर्याप्त रेत, पानी आदि रखने के लिए कहा गया है। साथ ही आवाजाही वाले मार्ग, बिजली पोल के नीचे पण्डाल बनाने से बचने की सलाह दी गई है। ताकि देर सबेर कोई अनहोनी घटना होने के पूर्व ही रोका जा सके।


दिगंबर जैन धर्म का पर्व राज पर्युषण शुरू:धार्मिक कार्यक्रम, अभिषेक शांतिधारा और आरती का हुआ आयोजन

 


अनूपपुर। दिगंबर जैन धर्म का 10 दिवसीय पर्व राज पर्युषण की शुरूआत 8 सितंबर से प्रारंभ हो गया हैं। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम, अभिषेक शांतिधारा और आरती आयोजन हुआ। 10 दिवसीय पर्व दस धर्मों में बंटा रहता है। जिले भर में जैन समाज जैन मंदिरों में जिसके अलग अलग दिन उस विषय पर प्रवचन होंगे। प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म से प्रारंभ हो कर क्षमा वाणी पर्व पर समाप्त होता है। दूसरे दिन उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम शौच, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम आकिंचन्य, उत्तम ब्रह्मचर्य अनंत चतुर्दशी के दिन होता है।

10 दिवसीय पर्व राज पर्युषण की शुरूआत 8 सितंबर से प्रारंभ हो गया हैं। पर्वराज पर्युषण पर्व एक महत्वपूर्ण जैन त्योहार है, जो जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। यह त्योहार जैन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है और यह आमतौर पर अगस्त या सितंबर में मनाया जाता है। कोतमा के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, श्री 1008 शांतिनाथ जिनालय, श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर, तीनों मंदिरों में प्रतिदिन अभिषेक, पूजन आरती, प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, संस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में जैन धर्म के संस्कार मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। पर्वराज पर्युषण पर्व का अर्थ है "पवित्र दिनों का त्योहार" और यह त्योहार जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को मनाने और उनका पालन करने के लिए मनाया जाता है। इस त्योहार के दौरान, जैन अनुयायी उपवास करते हैं, प्रार्थना करते हैं, और दान करते हैं

इस दौरान जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को करते याद 

जैन अनुयायी उपवास करते हैं और केवल पवित्र भोजन खाते हैं। जैन अनुयायी प्रार्थना करते हैं और जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को याद करते हैं।जैन अनुयायी दान करते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं।जैन अनुयायी जैन धर्म के ग्रंथों का अध्ययन करते हैं। जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को समझते हैं। पर्वराज पर्युषण पर्व एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो जैन धर्म के अनुयायियों को उनके धर्म के मूल सिद्धांतों को याद दिलाता है और उन्हें पवित्र जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।



गुरुवार, 5 सितंबर 2024

दुर्घटना रोकने पुलिस द्वारा किए गए कार्य से सड़क दुर्घटना में 16%, मृतकों की संख्या 25% की आई कमी

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 24 चालकों पर कार्रवाई 

अनूपपुर। जिले में शाम को 7 से 10 बजे तक इस समयअवधि मे दुघर्टना होने की दर सर्वाधिक होती हैं, इस दौरान प्रतिदिन सभी थानों के मुख्य मार्गो पर ब्रेथ एनालाइजर से प्रत्येक वाहन चालक की जांच की जा रही है, परिणाम स्वरूप नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति में कमी आ रही है ,जिससे एक्सीडेंट दुघर्टना भी कम हुई है। ज्ञातव्य है की शराब के नशे में वाहन चलाना दुर्घटना का मुख्य कारण है। इसका असर सड़क दुर्घटना में देखने को मिला। जिसमें सड़क दुर्घटना में 16% की कमी, दुर्घटना में घायल 11.4 % की कमी एवं मृतकों की संख्या में 25% की कमी आई है। अनूपपुर पुलिस द्वारा अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

यातायात प्रभारी निरिक्षक ज्योमति दुबे ने गुरूवार को हिन्दुघस्था न समाचार को बताया कि सड़क किनारे खड़े वाहनों को व्यवस्थित करवाना और पार्किंग लाइट जलवाने का कार्य प्रतिदिन सभी थानों की पेट्रोलिंग मोबाइल सड़क किनारे खड़े हैवी वाहनों की पार्किंग लाइट जलवाने का कार्य कर रही है, जिससे अंधेरे के कारण खड़े वाहनों से टकराने से होने वाले दुघर्टना को रोका जा सके। ज्ञातव्य है की पिछले 6 माह में अनूपपुर जिले में खड़े वाहनों से दो पहिया वाहन के टकराने की घटनाएं ज्यादा घटित हुई है, जिसमे इस माह में कमी आई है। अगस्त माह में सड़क दुर्घटना वर्ष 2023 में 81 दुघर्टना, घायल 35 एवं मरने वालो की सख्यास 16 पंजीबद्ध कियें गये थें। वहीं इसी माह में वर्ष 2024 में सड़क दुघर्टना में 68, घयलों की संख्याए 31 एवं मरने वालो की संख्या  12 पंजीबद्ध किया गया हैं। इन सभी प्रयासों के परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटना में 16% की कमी, दुर्घटना में घायल 11.4 % की कमी एवं मृतकों की संख्या में 25% की कमी आई है। साथ ही 15 दिनों में 24 वाहन चालकों पर शराब के नशे में वाहन चालने पर कार्यवाई करते हुए चलान न्यारयालय में प्रस्तुरत किया गया। 

गति नियंत्रण की दिशा में प्रयास

यातायात प्रभारी ने बताया कि तेज गति से वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है, जिस दिशा में प्रयास करते हुए अनूपपुर कस्बा एवं कस्बा से संलग्न मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों की गति नियंत्रण हेतु गति अवरोधक  के रूप में ड्रम एवं स्टॉपर लगवाए  गए स्टॉपर लगवाए गए, जिससे शहर के अंदर होने वाले एक्सीडेंट में कमी आई है।

स्कूलों एवं कस्बाई क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कार्यक्रम

उन्होंंने बताया कि यातायात पुलिस सहित जिले के सभी थानों द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को,बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों एवं कस्बा मुख्य बाजारों में नुक्कड़ के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने एवं सावधानी से वाहन चलाने की समझाइस देने का लगातार कार्य किया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आई है। आगे भी दुर्घटना कम हो, इस दिशा में  लगातार प्रयास जारी रहेंगे।


बुधवार, 4 सितंबर 2024

फसल के समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित अन्य, मांगों को लेकर जिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सत्याग्रह का सहारा: सरकार के खिलाफ दिया धरना प्रदर्शन 

अनूपपुर। किसानों को आर्थिक परेशानियों, बिजली दरो में बेतहाशा वृद्धि, खस्ता हाल सड़कें, महिलाओं, बालिकाओं से दुराचार अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस अनूपपुर ने जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह के नेतत्व में बुधवार 04 सितम्बर को इंदिरा तिराहे पर धरना प्रदर्शन एवं सत्याग्रह करते हुए राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा समुचित कार्यवाही करनें का आग्रह किया। 

जिला कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति से प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के नाते आप भलिभांति अवगत हैं। प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार घोटाले, भ्रष्टाचार, जनविरोधी, किसान विरोधी एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं बालिकाओं के साथ दुराचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों पर पुर्णतः निष्क्रिय रही है, पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि की स्थिति बनी हुई है। इन सभी समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करनें के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर रही है, और ज्ञापन के माध्यम से समुचित कार्यवाही करनें का आग्रह करती है। 

जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कि भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसलें खासतौर पर सोयाबीन, उडद, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा आज भी उनकी फसलों को 10 वर्ष पुरानें मूल्य भाव से खरीदा जा रहा है। किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए हैं। बिलों को न जमा करनें पर उनके मोटर की विद्युत सप्लाई काटनें से लेकर पम्प जप्त करनें की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में खस्ता हाल सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। पूरे प्रदेश में सड़कों के खस्ता हाल, गड्‌डे होनें से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे कई लोगो की जान जा रही है, सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य में करोड़ो का भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं, अबोध बालिकाओं से दुराचार की घटनाएं प्रत्येक जिले में बढ़ रही है। अजा, अजजा, एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर पुलिस बर्बरतापूर्वक मारपीट कर रही है। इन वर्गो को न्याय दिलाया जाना तो दूर उन पर ही झूठे प्रकरण दर्ज किये जा रहे हैं। सरकार द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर लोगों के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर रही है।

कांग्रेस आग्रह किया हैं कि किसानों की बर्बाद फसलों का उचित मुआबजा, उनकी फसलों को बढ़ी दरों पर खरीदनें सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि को कम करनें, बिगड़ती कनून व्यवस्था के चलते, महिलाओं अबोध बालिकाओ, पर लगातार बढ़ रहे दुराचार की घटनाओं को रोकनें अजा, अजजा, एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकनें आदि सभी मुद्दों पर उचित कार्यवाही करनें हेतु राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देनें का कष्ट करें।








मंगलवार, 3 सितंबर 2024

पेट्रोल फिलिंग करने वाली महिला के साथ सहकर्मी ने किया दुष्कर्म, भेजा जेल

सुसाइड नोट लिख आत्महत्या की थी तैयारी, तीन बार कराया गया गर्भपात

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांड़ा स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल फिलिंग का काम करने वाली 29 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने से परेशान महिला ने पहले सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का विचार को त्यागते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी रामखेलावन राठौर निवासी खांडा के खिलाफ धारा 376, 376 (2)(एन) एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3(2)(व्ही) के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने 2 सितम्बर को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया हैं। 

यह है मामला

ग्राम खांड़ा स्थित प्रेम पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में पेट्रोल फिलिंग करने वाली 29 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी पहचान पेट्रोल पंप में फिलिंग करने वाले सहकर्मी रामखेलावन राठौर से हुई थी, जिसके बाद से हम दोनो के बीच बातचीत शुरू हो चुकी थी। बात किए 10 दिन ही हुए थे कि रामखेलावन राठौर ने बोला कि मेरे घर के पास बने खेत तरफ मुझसे मिलना आना, तो मै उसकी बातों में आकर उससे मिलने चली गई। जहां उसने मुझसे शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा और मेरे मना करने के बाद भी जबरन मेरे साथ शरीरिक संबंध बनाने लगा और हमेशा साथ देने की बात कही गई, जिसके बहकावें में आई और घटना की बात परिजनों को नही बताई। 

कराया गर्भपात

पीडिता ने बताया कि इसी दौरान रामखेलावन ने मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया, जिसके बाद मै दो बार गर्भवती हो गई थी, जिस पर रामखेलावन ने मुझे दो बार टेबलेट लाकर दिया था, जिसे मेरा बार गर्भपात हो गया था। तीसरी बार माह अप्रैल 2024 में मेरे फिर गर्भवती हुई और फिर मुझे टेबलेट लाकर दिया गया, लेकिन यह बात मेरे पति को पता चली गई, जिसने मुझे अपने साथ रखने से मना कर दिया। जिसके बाद मैने रामखेलावन को अपने साथ रखने की बात कही गई तो उसने मुझे नीच जाति की हो इसलिए अपने साथ नही रखने की बात बोली गई। 

महिला ने बताया कि उसने परेशान होकर शिकायत के एक दिन पहले सुसाइड नोट लिख आत्महत्या करने का विचार किया था, लेकिन बाद में मन बदलकर थाने में शिकायत करने पहुंची। उसने बताया कि मै अनुसूचित जाति की महिला हॅू ये जानते हुए भी उसने मेरे साथ कई बार शरीरिक शोषण किया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी, जिससे हमारे चार बच्चे है। पति मई माह में मुझसे लड़ाई-झगड़ा कर मुझे छोडक़र बाहर दुर्ग काम करने चला गया था। जिसके बाद मैने खांडा में पेट्रोल फिलिंग कर काम करने लगी थी।

कोतवाली निरीक्षक अनूपपुर अरविंद जैन ने कहां कि महिला शिकातय पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


सोमवार, 2 सितंबर 2024

एसपी ने तीन एसआई, दो एएसआई एवं एक आरक्षक का स्थानांतरण


अनूपपुर। एसपी ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए तीन उपनिरीक्षकों, दो सहायक उपनिरीक्षकों एवं एक आरक्षक को उनके वर्तमान पदस्थापना से अन्यंत्र नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये है। 

पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने प्रशासनिक दृष्टि से की गई पदस्थापना में उपनिरीक्षक संजय खलको को कोतवाली अनूपपुर से थाना करनपठार प्रभारी, कार्यवाहक उपनिरीक्षक अजय टेकाम को थाना करनपठार से कोतवाली अनूपपुर, कार्यवाहक उपनिरीक्षक अमरलाल यादव को थाना जैतहरी से पुलिस सहायक केन्द्र वेंकटनगर प्रभारी, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को पुलिस लाईन अनूपपुर से वेंकटनगर चौकी, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय को पुलिस लाईन अनूपपुर से वेंकटनगर चौकी एवं आरक्षक चालक गुरूप्रसाद चतुर्वेदी को पुलिस लाईन से महिला थाना अनूपपुर के लिए आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से पदस्थापना की गई है।


शशि एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेश नापित पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, भेजा गया जेल

 


मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वयं सेवी संगठन का पूर्व मुख्यमंत्री से 1 लाख का मिला था पुरूस्कार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 37 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने से महिला वर्ष 2003 अक्टूबर माह में गर्भवती होने तथा 31 जुलाई में पुत्र होने के बाद आरोपी उसे अपना पुत्र मानने तथा शादी करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी देने पर महिला ने रेप की शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर आरोपित के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376(2)(एन) एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर महेश प्रसाद नापित को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

ज्ञात हो कि आरोपित और कोई नही बल्कि शशि एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेश प्रसाद नापित पिता स्व. कमला प्रसाद नापित निवासी वार्ड 15 जैतहरी हैं, जिसे 27 नवम्बर 2017 में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वयं सेवी संगठन का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा 1 लाख रूपए पुरूस्कार प्रदान किया गया था। इतना नही आरोपित सोशल वर्कर के साथ ही मुख्यमंत्री समुदाय नेतृत्व विकास में मेंटर, जन अभियान परिषद में परामर्शदाता तथा पूर्व में गायत्री विद्या शिशु मंदिर का संचालक करता था। 

यह है मामला 

पीडि़ता ने बताया कि वर्ष 2012 में उसकी पहचान गायत्री विद्या शिशु मंदिर के संचालक महेश नापित से अपने बच्चों के एडमिशन के समय हुई थी, जहां बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनकी बातचीत फोन पर होने लगी तथा धीरे-धीरे पहचान बढ़ी तो महेश प्रसाद का उसका घर आना जाना होने लगा था। वर्ष 2021 में जब कोविड़ के दौरान लाकडाउन होने पर जब बच्चे घर पर नही थे तो वार्ड नंबर 13 अनूपपुर में किराए के मकान में आया और जबरन दो बार शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और इसकी शिकायत थाने में करने को बोलने पर बदनामी का डर और पति से तलाक के बाद मिलने वाला खाना बंद हो जाने की धमकी देता साथ ही आश्वासन देता रहा की मै तुम्हारी आर्थिक रूप से मदद तथा बाद में तुमसे शादी करने की बात कहता रहा।

अब अपने पुत्र को मानने से किया इंकार

महिला ने बताया कि लगातार शादी के आश्वासन देने और लगातार शारीरिक संबंध बनाने से वर्ष 2023 में मै गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद 31 जुलाई 2024 को मुझे जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पुत्र हुआ तब से महेश प्रसाद मुझसे दूरी बनाने लगा तथा यह मेरा बच्चा नही है कहते हुए शादी करने से इंकार करते हुए मुझे जाने से मारने की धमकी देने लगा। 

वर्ष 2016 में अपने पति से हुई अलग

फरियादिया ने बताया कि वर्ष 2003 में उसकी शादी रीति रिवाज के साथ हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे है। 13 वर्षो के साथ रहने के बाद पति से मनमुटाव हो जाने पर वर्ष 2016 में मै अपने पति से अलग हुई और अनूपपुर में वार्ड 13 में किराए के मकान में अपने दोनो बच्चों के साथ रहने लगी थी। जहां पति से अलग होने और मेरे अकेले होने का फायदा उठाते हुए महेश नापित ने मुझसे अपनी पत्नी को जल्द तलाक देकर शादी करने का आश्वासन देता रहा और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।


अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चा: शिक्षक दिवस पर सीएम हाउस घेराव की दी चेतावनी, सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नियमितीकरण, आरक्षण और अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में सोमवार को रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नाम संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी भी दी कि मांग पूरी न होने पर 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर भोपाल पहुंचकर वे सीएम हाउस का घेराव करेंगे। जिसमें कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत में 6 सूत्रीय मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया था, उसके बाद मांगे पूरी नहीं हुई।

अतिथि शिक्षक संघ के जिला ने बताया कि विगत कई वर्षों से हजारों अतिथि शिक्षक स्कूलों में पढ़ाकर अपना परिवार चला रहे हैं। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर 2023 में अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं को लागू नहीं किया। और न ही वर्तमान की डॉ. मोहन यादव की सरकार कर रही हैं। 

उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा हैं कि मध्यप्रदेश में विगत 18 वर्षों से अतिथि शिक्षक नियमित शिक्षकों की भांति सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीते 17 वर्षों तक बहुत ही कम मानदेय में वह अपनी सेवाएं देते रहे थे। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षक महापंचायत आज ही के दिन में अतिथि शिक्षकों के हित में घोषणाएं की थीं, लेकिन घोषणा की गई 6 बिंदुओं से केवल एक ही पूरा हो पाया, बाकी घोषणाओं पर आज तक अमल नहीं हो पाया है। इसलिए हमारी मांग है कि खाली पदों पर अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर तत्काल नियुक्ति आदेश जारी करें, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए साल भर का अनुबंध किया जाए, शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण और हर साल 4 अंक अधिकतम 20 अंक बोनस के दिए जाएं। अतिथि शिक्षकों को महीने की निश्चित तारीख को मानदेय दिया जाए,अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को एन आई ओ एस प्रशिक्षित कराए जाएं और दो वर्ष का समय दिया जाए। इसके अलावा अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में अनुभव के 10 अधिकतम 100 अंक दर्ज किए जाएं। 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक अवसर दिया जाए। किसी भी कारण से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर खाली पदों में समायोजित किया जाए। 4 सितंबर तक अगर मांगे नहीं मानी जाती तो 5 सितंबर को भोपाल में सीएम से मिलेंगे।


रविवार, 1 सितंबर 2024

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 4 वर्षीय मासूम की मौत, मृतक बच्ची के पिता से कराया सादे कागज में हस्ताक्षर

बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के बावजूद चिकित्सक ने नहीं दी थाने में सूचना और नहीं कराया पीएम

अनूपपुर। जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध पूर्व में कलेक्टर के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की वजह से झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से लोगों की जान पर बना रही है। 

मामला 4 अगस्त का हैं जो 1 सितम्बझर को संज्ञान में आया हैं। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेरा बांध निवासी 4 वर्षीय मासूम दिव्यांशी पनिका पिता दयाराम की तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए परिजनों के द्वारा बिजुरी नगर के एक झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक ले जाया गया। जहां गलत उपचार किए जाने के कारण इंजेक्शन लगाने के कुछ ही समय के पश्चात उसकी मौत हो गई। मौत के पश्चात झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा मासूम के बेहोश होने की बात कहते हुए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी ले जाने के लिए परिजनों को कहा गया। जहां ले जाए जाने पर स्टाफ नर्स एवं चिकित्सक के द्वारा उसे मृत बतलाया गया साथ ही अस्पताल के रजिस्टर में झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक में उसकी मौत होने की सूचना दर्ज की गई ।

बिना पोस्टमार्टम तथा पुलिस को सूचना दिए ही कर दिया अंतिम संस्कार 

इस मामले में झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा खुद को फसता हुआ देख परिजनों पर दबाव बनाते हुए बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार करा दिया गया। झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से हुई इस मौत पर ना तो उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही विभाग के द्वारा की गई और ना ही उसका क्लिनिक ही सील किया गया जिसके कारण अभी भी वह  उपचार कर रहा है।

मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास गया तो उसके लड़के ने दवाई दी, उसके बच्ची में हलचल बंद हो गई तब शासकीय चिकित्सालय बिजुरी में ले गया जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया। इसके बाद कुछ मीडिया वाले मेरे पास आकर डॉक्टर से समझौता करने की बात करते हुए सादे कागज में हस्ताक्षर कर लिया और मुझे वापस भेज दिया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ अशोक कुमार अवधिया ने बताया कि मासूम की मौत की जानकारी मिली है, बीएमओ को पत्र लिखकर मामले की जानकारी मांगी गई है, साथ ही टीम भेजकर क्लीनिक की जांच कराएंगे। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।


शनिवार, 31 अगस्त 2024

न्यायालय के फैसले पर आरोपी महिला ने जज को सुनाई खरी-खोटी, खाया जहरीला पदार्थ, हालत समान्य

 


अनूपपुर। जिले के कोतमा न्यायालय में शनिवार को हत्या के प्रयास के उकसाने के मामले में न्यायालय ने 54 वर्षीय कल्पना पाटकर पति कमला पाटकर निवासी वार्ड नंबर 14 भालूमाड़ा को सजा सुनाई, सजा सुनते ही महिला न्यायालय में ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर वहीं गिर पड़ी। पुलिस ने तत्काल ही महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में र्भी कराया जहां महिला का इलाज जारी है। डॉक्टर ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है ।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में अंशुल पाटकर ने पिता कमला पाटकर के ऊपर हत्या करने की नीयत से गोली चलाई थी। हालांकि इस दौरान पिता की जान बच गई जिस पर भालूमाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। फरियादी द्वारा बताया गया था कि कल्पना पाटकर के उकसाने पर बेटा अंशुल पाटकर ने गोली चलाई थी। जिस पर पुलिस ने कल्पना पाटकर के विरुद्ध हत्या करने का प्रयास को लेकर उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। बताया गया कि अंशुल पाटकर पिछले दो वर्षों से जेल में बंद है वहीं शनिवार को मामले की सुनवाई पर न्यायालय ने कल्पना पाटकर को दोषी पाते हुए 10 वर्ष की सजा सुनाई ,महिला सजा सुनते ही न्यायालय में जज को ही भला बुरा कहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके सेवन करते ही महिला बेहोश हो गई मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है । 


 

अनूपपुर की विशेष पॉक्सो न्यायालय ने दो अलग-अलग प्रकरणों में बीस वर्ष एवं 03 वर्ष का सश्रम कारावास


नाबालिग से बलात्कार पर महेश बैगा को बीस वर्ष, नाबालिग से छेड-छाड पर अमजद खान को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो न्यायालय) नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 363, 366ए, 376, 376(2)एन, 376(3) भादवि 5एल/6 पॉक्से एक्ट के प्रकरण में सुनवाई करते हुए आरोपी 24 वर्षीय महेश बैगा उर्फ राज बैगा निवासी बस्ती जैतहरी को अधिकतम 20 वर्ष का सश्रम करावास एवं 8000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है, साथ ही अर्थदण्ड की राशि सहित पीडिता के पुर्नवास एवं प्रतिकर के रूप में समुचित राशि दिलाए जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया है। पैरवी विशेष लोक अभियोजक हेमन्त अग्रवाल जिला अभियोजन अधिकारी ने की। 

विशेष लोक अभियोजक हेमन्त अग्रवाल ने बताया कि घटना 29 जुलाई 2022 को जब आरोपित  नाबालिग पीडिता को बहला-फुसलाकर भगा ले गया, जिसकी शिकायत थाना जैतहरी में की गई, पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान लगभग 05 माह पश्चात नाबालिग पीडिता को आरोपित के कब्जे से बरामद किया गया। पीडिता से पूछताछ में आरोपित द्वारा पीडिता के साथ बलात्कार किये जाने की बात कही, पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें नाबालिग पीडिता गर्भवती पाई गई। प्रकरण में वैज्ञानिक साक्ष्य का संकलन कर रिपोर्ट में भी आरोपित द्वारा अपराध की पुष्टि हुई। सम्पूर्ण विवेचना पश्चात थाना जैतहरी द्वारा प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुना को सुनने के पश्चातत फैसले में कहा कि पीडिता की उम्र 16 वर्ष से कम होने और उसके साथ बलात्कार किया हैं। इस प्रकार की घटना पीडिता के सम्पूर्ण जीवन को प्रभावित करती है इसलिये आरोपी की प्रति कोई उदारता बरती जाना उचित नहीं है। जिस पर आरोपी महेश बैगा उर्फ राज बैगा को अधिकतम 20 वर्ष का सश्रम करावास एवं 8000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। 

छेडछाड के आरोपी को 03 वर्ष सश्रम कारावास एवं 12 हजार रूपये का अर्थदण्ड

इसी प्रकार थाना जैतहरी के एक अन्य मामले  प्रकरण में न्यायालय ने नाबालिग पीडिता को जबरजस्ती ले जाकर उसके साथ छेडछाड के  अपराध में आरोपी 42 वर्षीय अमजद खान निवासी मस्जिद मोहल्ला जैतहरी को अधिकतम 03 वर्ष सश्रम कारावास एवं 12 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। साथ ही अर्थदण्ड की राशि पीडिता को दिए जाने हेतु निर्देशित किया।


शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

वायरल वीडियो : चलती बस पर लटक कर स्टंट करता नाबालिक, होगी कार्यवाई

अनूपपुर। जिले में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नाबालिग चलती बस में लटका हुआ स्टंट करता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो जिला मुख्यासलय अनूपपुर के सामतपुर तिराहे का बताया जा रहा है। यातायात नियमों को पालन कराने को लेकर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किया जाते हैं। उसके बाद भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहें हैं। 

जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय का वायरल ह वीडियो यातायात विभाग के कार्यालय से महज 200 मीटर दूरी का हैं जहां एक नाबालिग चलती बस में पीछे लटक कर स्टंटबाजी करते हुए  उतारते हुए दिखाई दे रहा है। जिसे लोगों ने विडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जो शुक्रवार को जमकर वायरल हो रहा हैं। इसके बाद बस का परिचालक द्वारा देखे जाने पर बस को रूकवाया जिससे वह स्टंटबाज नाबालिक उतर कर भाग गया। 

यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि नाबालिक लड़के का स्टंटबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बस की जानकारी ली जा रही हैं। बस की जानकारी मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।




जिला चिकित्सालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, सिविल सर्जन को लगाई फटकार


अनुपस्थित आर्थोपेडिक सर्जन को शोकॉज नोटिस, ओपीडी व्यवस्था का जायजा ले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिये निर्देश 

अनूपपुर।  अव्यवस्था को लेकर मरीजों के परिजनों द्वारा एवं समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहने वाली अनूपपुर जिला चिकित्सालय में आज कलेक्टर हर्षल पंचोली ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी पंजीयन तथा चिकित्सकों द्वारा मरीजों को अटेन्ड करने की व्यवस्थाओं का परीक्षण किया। जहां सबसे पहले ही आर्थोपेडिक सर्जन (अस्थि रोग) डॉ प्रजापति  के अनुपस्थित मिलने पर जिला चिकित्सालय निरिक्षक (सिविल सर्जन) को जमकर फटकार लगाई और नाराजगी जताते  हुए उन्हें शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति हो। कार्य में लापरवाही बरतता है, तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया, सिविल सर्जन डॉ. सत्यभामा अवधिया उपस्थित रहीं।    

कलेक्टर ने ओपीडी की बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में सिविल सर्जन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा ओपीडी पंजीयन पर्ची में मरीजों को किस चिकित्सक से कौन से कक्ष में उपचार हेतु सम्पर्क करना है का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। ओपीडी पंजीयन के विरुद्ध संबंधित मरीज चिकित्सक के कक्ष पर पहुंचे की नही इसका रजिस्टर भी संधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ओपीडी पंजीयन कक्ष के समीप प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों के निर्देश सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन को दिए।  

कलेक्टर ने ओपीडी व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए प्रतिदिन कार्यों का रिव्यू कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने की बात कही। उन्होंने निरीक्षण के दौरान महिला प्रसव वार्ड का निरीक्षण करते हुए मरीजों के उपचार, दवाईयों, जांच आदि के मैकेनिजम को और दुरुस्त कर सुलभ व्यवस्था मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 



गुरुवार, 29 अगस्त 2024

लहुलुहान मिला महिला का शव,पति पर हत्या की आशंका

 


शराब पीने से मना करने का हुआ था विवाद, पुलिस जुटी जांच

अनूपपुर । फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम रक्शा में स्थित घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में 38 वर्षीय महिला का लहुलुहान शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम रक्सा में 38 वर्षीय सीताबाई गोड़ पति छोटू सिंह गोड़ का लहूलुहान हालत में घर पर शव मिला। जिस पर परिजनों ने इसकी जानकारी फुनगा पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल व शव का निरीक्षण करते हुए जांच में जुट गई है। पूरे मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सीता बाई गोड़ का उसके पति छोटू सिंह गोड़ से विवाद चल रहा था, बताया गया कि मृतिका अपने पति छोटू सिंह को शराब नही पीने देती थी, जिसको लेकर दो तीन दिनों से उनके बीच लगातार विवाद चलता रहा है, जहां गुस्से में आकर पति ने धारधार हथियार से अपने पत्नी के सिर पर वार कर दिया। जिससे महिला के सिर पर गंभीर चोट आने तथा अत्याधिक खून बह जाने के कारण महिला की मौके पर मौत हो गई। 


छात्रा से दुष्कर्म करने वाला आरोपित प्राचार्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मामला छात्रा को जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का, 35 हजार रूपयें के पुरस्कार की थी घोषणा 

अनूपपुर। गुरू-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाले माध्यमिक शिक्षक पीटीआई प्रभारी प्राचार्य खमरौध 51 वर्षीय उदय नारायण सिंह बघेल पिता स्व. शंकर सिंह निवासी एमपीईबी कॉलोनी शहडोल को गिरफ्तार करते हुए न्याीयालय में प्रस्तुघत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि मामला संगीन व अति संवेदनशील होने तथा पीडि़त छात्रा द्वारा 48 घंटे में आरोपित प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने आरोपी को पकडऩे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के नेतृत्वा में 11 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जो लगातार हर संभावित ठीकानो में दबिश देते हुए 29 अगस्त को शहडोल-अनूपपुर मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि इसे पकड़ने के लिए आईजी शहडोल ने 30 हजार एवं पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपयें के पुरस्कार देने की घोषणा की थी। 

दुष्कर्म का आरोपित के गिरफ्तार होने पर 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकार वर्ता में  छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्तारी के संबंध जानकारी दी। उन्होने बताया कि छात्रा कक्षा 12वीं की ओपन परीक्षा फार्म भरने के लिए 23 अगस्त की दोपहर लगभग 4 बजे थाना करनपठार अंतर्गत शासकीय उमा. विद्यालय खमरौध में प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल से मिली थी। जहां छात्रा को फार्म भरवाने के नाम पर अपने चार पहिया वाहन से शहडोल ले जाने के लिए निकले और छात्रा को दलदली गांव के स्कूल और वहां से पड़मनिया स्कूल पुराना विद्यालय भवन ले जाकर छात्रा को पहले जबरन शराब पिलाई और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और 24 अगस्त की दोपहर लगभग 12 बजे मुझे शहडोल में छोड़ दिया। जहां से बस में बैठकर अपने घर शाम को पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी देते हुए 26 अगस्त को करनपठार थाना पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराई। 

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि आरोपी प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी, लेकिन आरोपी उदय नारायण सिंह बघेल का उनके परिवार एवं सोसाइटी में काफी विवादित होने के कारण टीम को उसकी गिरफ्तारी के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ी। इसके साथ ही एसपी ने शासकीय उमा. विद्यालय पड़निया पहुंचकर वहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों के प्रति जागरूक भी किया गया है। 

11 सदस्यी में टीम एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह, थाना प्रभारी करनपठार उप निरीक्षक अजय कुमार टेकाम, चौकी प्रभारी सरई उप निरीक्षक पी.एस. बघेल, सउनि मुनीन्द्र गवले, सउनि कमलकिशोर चन्द्रोल, प्र.आर. विजय द्विवेदी, कृष्ण कुमार पटेल, शिव शंकर प्रजापति, चालक अजय कुमार मरावी, मनोज कुमार तिवारी, आरक्षक दिलीप सिंह, महिला आरक्षक प्रिया चौरे, विक्रम सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र कुमार अहिरवार एवं पंकज मिश्रा शामिल रहें। 


बुधवार, 28 अगस्त 2024

कलेक्टर का आकस्मिक निरीक्षण, पटवारी राजेंद्र सिंह परस्ते नहीं दे सकें जबाब,एसडीएम ने मौके पर ही किया निलंबित

अनूपपुर। गत दिनों कलेक्टर हर्षल पंचोली ग्राम पटना कला का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पटवारी राजेंद्र सिंह परस्ते नक्शा तरमीम एवं ई-केवाईसी कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी चाही गई। किन्तुआ पटवारी परस्ते द्वारा किसी प्रकार का समाधान कारक जवाब पेश नहीं किया गया एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत में बताया कि लगभग दो माह से पटवारी ग्राम में नहीं आए हैं। वहीं ईकेवाईसी एवं नक्शा तरमीम क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तरमीम एवं ई केवाईसी का कार्य पूर्ण करने व कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी देने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर दीपशिखा भगत ने कलेक्टर के निर्देशन पर ग्राम पटनाकला के पटवारी राजेंद्र सिंह परस्ते को बुधवार को  निलंबित करते हुए निलंबन मुख्यालय तहसील कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है। वहीं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

जानकारी अनुसार कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा 28 अगस्त को ग्राम पटना कला का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित पटवारी राजेंद्र सिंह परस्ते से शासन द्वारा संचालित नक्शा तरमीम एवं ई-केवाईसी कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी चाही गई। कजस पर परस्ते द्वारा किसी प्रकार का समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया।वहीं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को बताया कि लगभग दो माह से पटवारी ग्राम के भ्रमण करने नहीं आए हैं। साथ ही ईकेवाईसी एवं नक्शा तरमीम का क्षेत्र में क्या निर्धारित लक्ष्य है एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कितनी तरमीम एवं ई केवाईसी का कार्य आज दिनांक तक पूर्ण किया गया है, इसके संबंध में पटवारी राजेंद्र सिंह परस्ते द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। पटवारी का उक्त कृत्य शासकीय कार्य में स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही का परिचायक है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर के मौखिक निर्देश पर भ्रमण मे पायी गई कमियों के फलस्वरूप सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के 9-2 (क) में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप मौंक पर ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान परस्ते का मुख्यालय तहसील कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है। जिन्हेंु नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। वहीं ग्राम पटनाकला एवं देवहरा के हल्के का प्रभार पटवारी शालिनी ठाकुर को अपने हल्के के वर्तमान दायित्वों के साथ सौंपा गया है।


प्रशासनिक लापरवाही ने ली जान : करंट से युवक की मौत ,नाराज ग्रामीणों ने शव रख राष्ट्री य राजमार्ग में लगाया जाम


ग्रमीणों ने बताया अधूरी नाली में पानी जमाव एवं घर के अंदर पानी भरने से कई महीनों से परेशान था युवक का परिवार   

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बुरहानपुर में मंगलवार की रात को 31 वर्षीय विजय चौधरी घर में पंखा लगाने के दौरान विद्युत तार की चपेट में आने से मत्युे हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई दिनों से लगातार अपने घर के पास अधूरी बनी नाली के कारण पानी के जमाव एवं घर के अंदर पानी भरने को लेकर कई महीनों से परेशान रहा जो पंचायत के सरपंच,सचिव थाना, जनपद तक के कार्यालय में चक्कर काटते काटते थक गया। और बुधवार को वह एसडीएम कार्यालय में शिकायत करने जाने की तैयारी में था लेकिन मंगलवार की रात ही घटना घटित हो गई। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा बुढ़ानपुर चौराहा के पास राष्ट्री य राजमार्ग में मृतक का शव रख कर जाम लगा दिया। राष्ट्री य राजमार्ग के 1 घंटे तक जाम की सूचना पर प्रशासन आनंन-फानन में सक्रिय हुआ जिसके बाद तहसीलदार ईश्वर प्रधान, थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह सहित सुरक्षा बल हाइवे पहुचा एवं समझाइस देकर उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया गया।

बताया गया कि मृतक विजय चौधरी निवासी वार्ड क्रमांक 6 चौधरी मोहल्ला जिसके घर के सामने आधी अधूरी नाली बनाकर छोड़ दी गई है जिसका पानी सामने जमा होकर दुर्गंध के साथ घर के अंदर आता है साथ ही पूरे घर में नमी बनी रहती है जिस कारण किसी भी आपदा एवं दुर्घटना को लेकर मृतक के द्वारा 3 दिन पूर्व ही थाना कोतमा व 10 दिनों पूर्व जनपद कार्यालय में शिकायत करते हुए प्राकृतिक आपदा एवं दुर्घटना की आशंका व्यक्त की गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा शिकायत पर किसी प्रकार से गंभीरता न लिए जाने के कारण मंगलवार की रात विजय घर में पंखा लगाने के दौरान विद्युत तार की चपेट में आने से मत्युन हो गई। 

शिकायत पत्र में उल्लेख हैं कि लालजी चौधरी एवं जय लाल चौधरी द्वारा नाली के पानी को आगे न जाने देते हुए वहीं पर ब्लॉक करने से  नाली का पानी घर के सामने ही जमा होता है। पंचायत की निर्माण एजेंसी व इंजीनियर की लापरवाही के कारण बनाई गई नाली सभी घरों व रोड से ऊपर है 8 लाख की नाली निर्माण होने के कारण वार्ड में एक दर्जन घरों में पूरी बरसात नाली का पानी घर में घुसता रहा जिस कारण वार्ड के जैलाल चौधरी, मुन्नी बाई, मनोज चौधरी, बुद्ध सिंह चौधरी, सुखन चौधरी सहित अन्य लोगों ने आए दिन समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की गई। लेकिन पंचायत जनपद सहित पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार से शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और नतीजा हादसा घटित हो गया। जिसमें युवक की असमय मौत हो गई। जिससे दो बच्चे 5 वर्षीय बेटी एवं 3 वर्ष के बेटे से पिता का साया उठ गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के घटिया निर्माण एवं लापरवाही के कारण विजय की मौत हो गई। जिसपर दोषियो के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की गई है। 

सरपंच मिठाई लाल भरिया ने बताया कि जितना टेंडर था उतनी नाली बनाई गई है। कुछ तकनीकी खामी हुई है। शासन के मापदंड अनुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

थाना प्रभारी कोतमा सुंद्रेश सिंह ने बताया कि  सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रहीं है। दोषी पाए जाने पर विधि पूर्वक कार्यवाही की जाएगी।

तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान ने बताया कि घटना स्थल पहुंच निरीक्षण किया गया। कई घरों में पानी भर रहा है जिससे परेशानी हो रही है। पंखा लगाने के दौरान करेंट से मौत हुई है। विद्युत विभाग से भी जांच कराई जा रही है।


मंगलवार, 27 अगस्त 2024

प्रकरण वापस लेने आरोपी प्राचार्य बना रहा दवाब, दरिंदगी का शिकार छात्रा ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार


48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग, फरार निलंबित प्राचार्य पर 30 हजार का ईनाम घोषित 

अनूपपुर। 12वीं की ओपन परीक्षा का फार्म भरवाने के नाम पर थाना करनपठार क्षेत्र की 19 वर्षीय छात्रा को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल के खिलाफ धारा 64(2)(ख) बीएनएस एवं 3(2)(1) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पता तलाश कर रही है। वहीं पूरे मामले में संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल ने दुष्कर्म का आरोपी माध्यमिक शिक्षक (पी.टी.आई) प्रभारी प्राचार्य उ.मा.वि. खम्हरौध विकास खंड पुष्पराजगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए  मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियत किया गया है।  

वहीं 27 अगस्त को पीडि़ता ने पुलिस महानिरीक्षक शहडोल से लिखित शिकायत करते हुए आरोपी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल द्वारा पीडि़ता पर दवाब बनाकर केस वापस लेने तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जहां पीडि़ता ने आरोपी प्राचार्य को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है, जिससे आदिवासी जनसमुदाय की बेटी सुरक्षित रह सके। 

प्राचार्य पर एसपी एवं आईजी ने रखा ईनाम

12वीं की ओपेन परीक्षा फार्म भरवाने के नाम पर प्राचार्य उदित नारायण सिंह बघेल द्वारा छात्रा को पड़मनिया स्कूल के पुराने भवन में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने 24 अगस्त को 5 हजार के इनाम की घोषणा की थी, जहां प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा द्वारा 27 अगस्त को प्रकरण में फरार आरोपी की सूचना देने वा आरोपी की गिरफ्तारी करवाने वालो को 30 हजार के ईनाम की घोषणा की है।

एसआईटी टीम सहित तीन दबिश टीम गठित

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक द्वारा 11 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सहित दो उपनिरीक्षक, एक सहायक उपनिरीक्षक, 4 प्रधान आरक्षक, दो आरक्षक एवं एक महिला आरक्षक है। वहीं 5-5 सदस्यीय तीन दबिश टीम भी बनाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि सभी टीम लगातार आरोपी प्राचार्य के हर संभावित ठिाकनों पर दबिश दी रही है। जहां जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिलेगी।


कार एवं मकान से 341 लीटर अवैध शराब का जब्त, दो गिरफ्तार, कबाड़ भरे ट्रक के साथ जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार

6 टन चोरी के कबाड़ भरे ट्रक के साथ जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। जिले में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिले भर में लगातार कार्यवाही की जा रही है। बिजुरी पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपी को अवैध कबाड़ के परिवहन में संलिप्ता पाए के साथ ट्रक में 6 टन कबाड़ के साथ कार्यवाही करने तथा जैतहरी पुलिस द्वारा 341 लीटर शराब का जकीरा अनुमानित कीमत 2 लाख 27 हजार 470 हजार रूपए के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही किए जाने संबंधी पत्रकार वार्ता 27 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा की गई। दोनो ही कार्यवाही जैतहरी थाना प्रभारी आर.के. धारिया एवं बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह एवं उनकी टीम की शामिल रही। 

341 लीटर शराब की जकीरा जब्त

पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 अगस्त को जैतहरी थाना क्षेत्र में कार के माध्यम से शराब का अवैध परिवहन किए जाने की सूचना पर जैतहरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार क्रमांक एमपी 65 जेडबी 4095 को रोकते हुए उसकी तलाशी ली गई, जहां कार की डिग्गी से 4 कार्टून में 46 लीटर बियर पाई गई। जिसके बाद कार चालक 23 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा एवं 54 वर्षीय हरीश कुमार देवानी पुत्र स्व. तीरथ देवानी दोनो निवासी जैतहरी को गिरफ्तार कर पूछताछ में अवैध तरीके से बिक्री हेतु बड़ी मात्रा में शराब रखे होने की जानकारी दी।

मकान में मिला 295 लीटर अवैध भंडारित शराब 

कार से 46 लीटर बियर जब्त होने के बाद सख्ती के साथ की गई पूछताछ में आरोपी हरीश देवानी ने बताया कि उसने विरोद गुप्ता का मकान किराए में ले रखा है, जहां मकान में अवैध तरीके से शराब का भंडारण कर रखा है। जिस पर पुलिस ने उक्त मकान में दबिश देते हुए तलाशी ली गई। जहां तलाशी के दौरान पुलिस को कमरे से 295 लीटर बियर एवं अंग्रेजी शराब का जकीरा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त किया गया। पूरी कार्यवाही में पुलिस ने कार एवं मकान के अंदर से 169 लीटर बियर एवं 172 लीटर अंग्रेजी शराब कुल 341 लीटर शराब जब्त करते हुए दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। 

जिला बदर से 6 टन कबाड़ लोड़ ट्रक जब्त

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि लोहसरा स्थित धर्मकांटा के पास जिला बदर आरोपी द्वारा अवैध तरीके से चोरी का कबाड़ ट्रक में परिवहन किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने 26 अगस्त की रात लगभग 12.30 बजे मौके पर पहुंचकर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7634 को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जहां ट्रक में 6 टन कबाड़ जब्त करते हुए मौके से जिला बदर आरोपी आशीष कुशवाहा पिता शंकर लाल निवासी केबिन दफाई एवं शरद यादव पिता स्वामीनाथ यादव निवासी पनागर जबलपुर को गिरफ्तार करते हुए धारा 35(1)(ड), 106 बीएनएसएस, 303(2), 317(2), 317(4), बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। 

कलेक्टर के आदेशों का दो बार उल्लंघन 

थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष कुशवाहा को कलेक्टर ने 30 अक्टूबर 2023 को 1 वर्ष के लिए जिला बदर का आदेश दिया गया था, लेकिन उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए आशीष कुशवाहा क्षेत्र में ही रहकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। जिस पर बिजुरी पुलिस ने उक्त आदेश के उल्लंघन पर आरोपी के विरुद्ध पृथक से धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि पूर्व में भी आरोपी द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर 11 जून 2024 को धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही की गई थी। 

बिजुरी थाने में अब तक 16 मामले है दर्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि आशीष कुशवाहा आदतन आरोपी है, जिसके खिलाफ बिजुरी थाने वर्ष 2008 से अब तक 16 प्रकरण दर्ज हो चुके है। जिनमें लूट, चोरी, डकैती की योजना सहित आम्र्स एक्ट के मामले है। जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक 219/08 डकैती एवं आम्र्स एक्ट, 157/12 चोरी, 219/18 डकैती एवं आम्र्स एक्ट, 311/18 चोरी की सामग्री खरीदी बिक्री करना एवं अपराधियों को संरक्षण देना, 09/20 प्रतिबंधात्मक, 75/20 डकैती की योजना, 11/21 प्रतिबंधात्मक, 07/22 प्रतिबंधात्मक, 294/22 चोरी, 05/23 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 32/23 चोरी, 100/23 चोरी, 199/23 चोरी, 154/24 तथा 209/24 में जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने का मामला पंजीबद्ध है। 


सोमवार, 26 अगस्त 2024

दुष्कर्म का आरोपित प्रभारी प्राचार्य को संभागीय उपायुक्त ने किया निलंबित

अनूपपुर। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल ने दुष्कर्म का आरोपित माध्यमिक शिक्षक (पी.टी.आई) प्रभारी प्राचार्य उ.मा.वि. खम्हरौध विकास खण्ड पुष्पराजगढ को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं। निलंबन अवधि में मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियत किया गया है। 

संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल ने दुष्कर्म का आरोपित को मध्यप्रदेश राजपत्र प्राधिकार से प्रकाशित अनुसूची 01 के नियम 06 एवं म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उदय नारायण सिंह माध्यमिक शिक्षक (पी.टी.आई) प्रभारी प्राचार्य उ.मा.वि. खम्हरौध विकास खण्ड पुष्पराजगढ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उदय नारायण सिंह माध्यमिक शिक्षक (पी.टी.आई.) का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी जिला अनूपपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

ज्ञात हो कि जिले के करनपठार थाना क्षेत्र में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए उदय नारायण सिंह माध्यमिक शिक्षक (पी.टी.आई.) प्रभारी प्राचार्य उ.मा.वि. खम्हरौध वि.ख. पुष्पराजगढ ने 12वीं की छात्रा को ओपन परीक्षा का फार्म भरवाने के नाम पर बहला-फुसलाकर खंडहरनुमा स्कूल में ले जाकर जबरन शराब पिला उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घिनौनी घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर आरोपित शिक्षक के विरूद्ध अपराध की (बी) बी.एन.एस एवं 3 (2) (व्ही) एस.सी/एस.टी. का कायम कर विवेचना में लिया गया है। इसके बाद वहीं सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग ने तत्काल कार्यवाई करते हुए प्राचार्य को विद्यालय से हटाते हुए निलबंन की कार्यवाई के लिए संभागीय कार्यालय को पत्र भेजा था। यह कृत्य शिक्षक उदय नारायण सिंह म०प्र०सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत एवं दण्डनीय है।


प्राचार्य ने छात्रा को जबरन शराब पिला नशे में किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

सहायक आयुक्त ने विद्यालय से हटाया, निलबंन का भेजा प्रस्ताव

अनूपपुर। कोलकाता में 9 अगस्त को डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग सड़कों पर उतर कर हाथों में कैंडल लेकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन यह दर्दनाक घटना भी समाज में हैवानियत की बढ़ती घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि न्याय न मिलने से अपराधियों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। हर दिन दुष्कर्म की नई घटनाएं सामने आ रही हैं। अनूपपुर जिले के करनपठार थाना क्षेत्र में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक शिक्षक ने 12वीं की छात्रा को ओपन परीक्षा का फार्म भरवाने के नाम पर बहला-फुसलाकर खंडहरनुमा स्कूल में ले जाकर जबरन शराब पिला उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घिनौनी घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग ने तत्काल कार्यवाई करते हुए प्राचार्य को विद्यालय से हटाते हुए निलबंन की कार्यवाई के लिए संभागीय कार्यालय को पत्र भेजा गया हैं।

एसडीओपी पुष्प राजगढ़ नवीन तिवारी बताया कि करनपठार थाना क्षेत्र की निवासी 19 वर्षीय पीड़िता 9वीं और 10वीं की पढ़ाई अपने गांव के शासकीय स्कूल से की थी और 11वीं की पढ़ाई शहडोल के एक शासकीय विद्यालय से पूरी की। इस वर्ष वह 12वीं की परीक्षा ओपन बोर्ड से देना चाहती थी। 23 अगस्त को वह ओपन परीक्षा के लिए फार्म भरवाने के लिए खमरोध विद्यालय गई, जहां उसकी मुलाकात स्कूल के प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल से हुई। 

प्राचार्य ने छात्रा से कहा कि फार्म भरने के लिए उसे शहडोल जाना पड़ेगा और उसे अपने साथ शहडोल ले जाने की बात कही। लेकिन शहडोल ले जाने के बजाय आरोपी शिक्षक उसे दलदली के एक पुराने, खंडहरनुमा स्कूल भवन में ले गया। वहां पहुंचने पर उसने छात्रा का मोबाइल छीन लिया और जबरन उसे शराब पिलाने लगा। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। छात्रा किसी तरह से बचकर भागी और अपने घर पहुंचकर परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ छात्रा ने सरई थाना करनपठार में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक उदय नारायण सिंह बघेल के खिलाफ धारा 64(2)(ख) बीएनएस और 3(2)(v) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधिक्षक अनूपपुर मोतीउर रहमान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपित को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सहायक आयुक्त सरिता नायक ने बताया कि जनजातीय विभाग ने तत्काल कार्यवाई करते हुए प्राचार्य को विद्यालय से हटाते हुए निलबंन की कार्यवाई के लिए संभागीय कार्यालय को पत्र भेजा गया हैं। 


रविवार, 25 अगस्त 2024

उल्टी दस्त से एक ही बैगा परिवार के दो लोगों की मौत, ग्राम में कई बीमार होने खबर

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड में लगातार उल्टी दस्त की वजह से यह लोगों की जान पर मुसीबत बन रहीहै। 20 दिन पूर्व पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम सालार गोंदी में एक ही बैगा परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी, नए मामले में ग्राम पंचायत करौंदापानी में उल्टी दस्त से फिर से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर परिवार के तीन सदस्य उपचार के लिए राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराए गए हैं। लगातार गंदे पानी के सेवन से पुष्पराजगढ़ विकासखंड में बैगा ग्रामीणों की मौत हो रही है , पूर्व में भी घटित हुई घटनाओं से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया।

ग्राम पंचायत करौंदा पानी निवासी परमी बैगा पिता ऐतराम बैगा  24 वर्ष की 24 अगस्त को मौत हो गई इसके साथ ही वीरा बती 30 वर्ष की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। उपचार के लिए चिकित्सालय में दाखिल परिवार के सदस्य ऐतराम बैगा ने बताया परिवार में चार-पांच दिन से उल्टी दस्त की समस्या है । जिसकी वजह से परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई इसके साथ ही भतीजा शेर सिंह बैगा एवे ऐतराम बैगा भी बीमार है लेकिन घर में मौत होने के कारण उसे बीमारी हालत में ही घर जाना पड़ा और छोटी बेटी किरण उम्र 16 वर्ष उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती है।  

एक ही बैगा परिवार के दो लोगों की मौत हो जाने के पश्चात एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर रही है। खंड चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को दवाइयां एवं क्लोरीन की गोली दी जा रही है साथ ही उन्हें स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।


पानी भरने के विवाद को लेकर युवक की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार


अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जर्राटोला के बोडरी गांव में 24 अगस्त की रात हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो परिवारों की महिलाओं के बीच चल रहे विवाद में दोनों परिवार के पुरुषों के बीच झगड़ा हुआ जिसमे एक पक्ष के लिए जानलेवा साबित हो गया। एक युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। 

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेष मरावी ने बताया कि 24 अगस्तई की रात मृतक दिनेश उर्फ कल्लू बैगा की बेटी के साथ पानी भरने को लेकर कुछ दिन पहले आरोपित नानदाऊ की पत्नी से झगड़ा हो गया था। शनिवार को पंचायत भवन के पास हैंडपंप से मृतक की बेटी रेखा पानी लेकर आ रही थी जहां नानदाऊ रास्ते में मिल गया था तो वह रेखा से विवाद कर बैठा। जानकारी लगने पर दिनश उर्फ कल्लू बैगा और पुत्र दीपू दोनों नानदाऊ के घर शनिवार शाम को कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौज और झूमा झटकी हुई। 

बताया जाता हैं कि मृतक जब कुल्हाड़ी से नानदाऊ को मारने का प्रयास किया तो आरोपित नानदाऊ ने कल्लू से कुल्हाड़ी छीन कर कल्लू के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे दाहिने तरफ गंभीर चोट आई। इसी दौरान कल्लू का बेटा दीपू उर्फ मोहन भी नानदाऊ को झपटने लगा तो उसे भी आरोपित द्वारा कुल्हाड़ी से मारने दौड़ा तो दीपू भी घायल हो गया जिसे कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दिनेश उर्फ कल्लू बैगा को अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित नानदाऊ बैगा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

कुएं की जहरीली गैस से दो की मृत्यु्, पंप निकालने उतरे थे

अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर के ग्रामजमुडी में रविवार की सुबह कुआं के अंदर से पंप निकालते समय दो व्यक्ति कुआं के अंदर जहरीली गैस की घुटन से मौत हो गई। एक एक कुआ में आधे में घबराहट होने पर वापस बाहर आ गया। दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकालने के लिए एसडीआरईएफ अनूपपुर का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच कर कार्यवाई की।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुडी के डिडवापानी मार्ग के मध्य समसाद अहमद पिता अहमद अली के खेत में खेती का काम कर रहे थे, 25 अगस्त की सुबह 50 वर्षीय मदनसिंह पिता राम सिंह खेत में बने हुए कुआं के अंदर लगे दो पंप के फुटबॉल जो आपस में फस गए जिसे निकालने के लिए कुएं में उतरा इसी दौरान वह कुएं के बीच से अचानक अंदर पानी में जहरीली गैस की चपेट में आकर गिरकर डूब गया, वहीं 45 वर्षीय देवलाल पिता लल्ला उर्फ तेजू सिंह भी कुएं में उतर जो वह भी जहरीली गैस की चपेट आने से पानी में डूब गया, दोनों के बाहर ना आने पर 45 वर्षीय बोधन सिंह पिता राम सिंह जो कुएं के अंदर रस्सी एवं सीढी के सहारे उतरा लेकिन कुछ दूर जाने बाद घबराहट से बेचैनी लगने से वह तेजी से ऊपर जाकर हो हल्ला किया जिससे पास ही खेतों में काम कर रही महिलाओं ने रस्सी डालकर रस्सी को पड़कर बोधन कुआं से बाहर आकर बच सका। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस के साथ तहसीलदार अनूपपुर अनुपम पांडेय मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए एसडीआरफ अनूपपुर की टीम को घटना की स्थिति से अवगत कराते हुए बुलाए जाने पर रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचकर दोनो शवों निकाल कर पोस्टिमार्डम उपरांत शवों को परिजनों सौंप कर जांच की कार्यवाई प्रारंभ कर दी। 


शनिवार, 24 अगस्त 2024

खबर का असर : उफनाते नाले से में स्कूली बस के बच्चो को ले जाने पर संचालक, प्राचार्य एवं चालक पर मामला दर्ज, बस जप्त चालक गिरफ्तार


जिला शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस, तीन दिवस में मांगा जवाब

अनूपपुर। शनिवार को सोशल मीडिया में उफनाते नाले से स्कूली बच्चो की जान जोखिम में डालकर स्कूली बस को ले जाते पाये जाने का वीडियो वायरल होने पर ‘हलचल अनूपपुर’ ने प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन कर जिला प्रशासन से कार्यवाई की बात कहीं थी। जिस पर  थाना कोतवाली अनूपपुर ने स्कूल संचालक,प्रार्चाय एवं बस चालक पर एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए बस को जप्त किया और चालक को गिरफ्तार किया गया। 

कोतवाली नगर निरिक्षक अरविन्द जैन ने बताया कि गत रात्रि जिले में लगातार वर्षा के चलते सभी नदी नालो में जल का स्तर बढ़ता चला गया इसी बीच सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ जिसमें बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर की स्कूल बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 का चालक द्वारा बस को कोयलारीटोला नाला मौहरी गांव के पास उफनाते नाला में में बच्चों। से भरी स्कू0ल बस को निकला । बारिश की वजह से नाला के पुलिया के ऊपर पानी बह रहा था, वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस में बैठे स्कूली बच्चो का जीवन खतरे में डालकर वाहन को खतरनाक तरीके से चलाते हुए नाला पार कर स्कूाल पहुंचा, जिस पर ‘हलचल अनूपपुर’ ने प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर के संचालक पी.के. पुन्नुस, प्राचार्य डाक्टर सुदीप चक्रवर्ती दोनो निवासी अनूपपुर के साथ बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 का चालक हेतराम बैगा निवासी सकरा पर अपराध की धारा 281,125 बी.एन.एस., 184 एम.वी. एक्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर बस को जप्त करते हुए चालक हेतराम बैगा को गिरफ्तार किया गया है एवं स्कूल के संचालक पी. के. पुन्नुस, प्राचार्य सुदीप चक्रवर्ती के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने बताया कि बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरकंटक रोड अनूपपुर का होना पाया गया। स्कूल का मालिक एवं संचालक पी. के. पुन्नुस, प्राचार्य सुदीप चक्रवर्ती एवं चालक हेतराम बैगा शनिवार की दोपहर 2 बजे छुट्टी होने के बाद बस में स्कूली बच्चो को छोड़ने धिरौल जाते समय लगभग 3 बजे वाहन चालक द्वारा बस में स्कूली बच्चो को बैठाकर कोयलारीटोला नाला मौहरी गांव के पास नाला के ऊपर बह रहा तेज पानी में वाहन को निकालना पाया गया।  जिस पर तीन लोगो पर प्रकरण पंजीबद्ध कर बस को जप्त करते हुए बस चालक हेतराम बैगा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। एवं स्कूल के संचालक पी. के. पुन्नुस, प्राचार्य सुदीप चक्रवर्ती के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकरी ने थमाया नोटिस 

समाचार प्रकाशन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने स्कूल प्राचार्य को पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने की बात कही है। नोटिस में कहा है कि जवाब विधि सम्मत नहीं होने पर मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।


बेतेल मिशन स्कूल बस चालक की बड़ी लापरवही, बच्चों की जान जोखिम में डाल उफनते नाले को किया पार

अनूपपुर। शुक्रवार की रात से हो रहीं भारी बारिश शनिवार को को भी रूक-रूक कर दिन भर हुई। वहीं बारिश में कमी आने से कुछ किसानों सहित आम लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं जो किसान बुबाई पहले की हैं वह थोड़ा परेशान हैं। वहीं पहली बार हुई जोरदार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, इस वजह से लोगों की मुश्किलों और भी बढ़ गई है। इसी बीच एक स्कूल बस चालक की लापरवाही का वीडियो शनिवार को जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमें स्कूल बस चालक उफनते नाले में बस को पार करतेदिखई दे रहा हैं।  

बच्चों से भरी बस लेकर उफनता नाला किया पार 

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में अनूपपुर जिले के जिला जेल के सामने स्थित बेतेल मिशन स्कूल की बस हैं जो बच्चों को लेकर  स्कू ल आ रहा हैं  जो कोयलारी नाला, मौहरी गाँव का बतलाया जा रहा है।  यहां एक स्कूली बस के उफनते नाले को पार करने का वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह चालक अपनी और बच्चों की जान जोखिम में डालकर बस से उफनते नाले को पार कर रहा है। 

प्रशासन नहीं किए सुरक्षा के इंतेजाम  

यह भी बात सामने आ रही है कि हर दिन स्कूली बस इसी तरह से नाले को पार करती है। हो रही बारिश के बावजूद प्रशासन द्वारा नालों पर सुरक्षा इंतजाम की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसी का नतीजा है कि लोग मनमाने तरीके से उफनते नाले को पार कर रहे हैं। यह जानते हुए भी कि नाले के तेज बहाव आने पर बहने का खतरा है। 

स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि बा चसलक को मना करने के के बाद भी नाला पार किया हैं। बारिश के मौसम में इसी तरह से उफनते नाले में बचचों से भरी बस और अन्य वाहन पार करने की कोशिश में कई हादसे हो सकते हैं। इसके बावजूद प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। वहीं अब बेतेल मिशन स्कूशल की बस का यह वीडियो काफी डराने वाला है। चालक बच्चों की जान खतरे में डालकर बस से नाला पार कर रहा है। अब देखना होगा कि इस संबंध में प्रशासन अब क्या एक्शन लेता है।


पूरी रात की बारिश ने मचाया तांड़व: बारिश से बुजुर्ग मौत, बंधवा टोला को जोड़ने वाला टूट पुल

अमरकंटक ताप विद्युत गृह के खुले 4 गेट, कई मकानों को नुकसान, जिला प्रशासन ने की अपील 

अनूपपुर। जिले भर में शुक्रवार-शनिवार की रात से बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कई स्थाकनों से जिले का संपर्क भी टूट गया है। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के 4 गेट खोल दिए गए हैं। जिससे निचले जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई हैं। रात 10 बजे से लगातार बारिश से शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित देवहरा-धनपुरी की सीमा पर स्थित नाले का पानी रोड के ऊपर से बह रहा है। तेज बहाव होने के कारण एक ट्रक भी नाले के ऊपर फंसा है। वहीं जैतहरी थाना अंतर्गत लहरपुर गांव में बारिश के पानी में गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। झमाझम बारिश से ग्राम दैखल के बंधवा टोला को जोड़ने वाला पुल टूट गया है जिससे दोनो गांव का संपर्क टूट गया है वहीं किसानों के फसलों को भी भारी नुकसान होने का अनुमान बताया गया हैं। ग्रमीण क्षेत्रों में कच्चे मकान भी ढहने की जानकारी मिली हैं। 

शुक्रवार-शनिवार की रात लगातार 10 घंटे की बारिश से जिले भर के छोटे बड़े नदी-नाले उफान पर हैं। शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित देवहरा-धनपुरी की सीमा पर स्थित नाले का पानी रोड के ऊपर से बह रहा है। तेज बहाव होने के कारण एक ट्रक भी नाले के ऊपर फंसा है। पानी का बहाव तेज होने पर मार्ग पर पुलिस बल मौजूद है। राहगीरों को शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग से न जाकर वैकल्पिक मार्ग से जाने की हिदायत दी जा रही है। इसी तरह जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सुथना नाला भी उफान पर है। नाले के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बंद हो गया है। पानी का बहाव इतना तेज है कि दोनों तरफ आधा किलोमीटर पहले लोगों को रोक दिया जा रहा है। इसी नाले पर बने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई बांध के 4 गेट खोले दिये गए हैं। जिससे निचले जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई हैं। इसी तरह से ग्राम मौहरी से अनूपपुर के रास्ते में भी पुल में पानी ऊपर से बह रहा है। लेकिन यहां सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं होने के कारण लोग पुल के आसपास खड़े हैं।

अनूपपुर के वार्डों में भरा पानी

जिला मुख्या लय अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में पानी भर गया। बता दे कि यहा हर वर्षयही स्थिति बनती हैं। पानी की निकासी नहीं होने पर वार्ड क्रमांक 9 ,1012 और 13 में जल भराव होने से लोगों का निकलना मुश्किल है। एक घर में गौ शाला की दीवार गिर गयी है। वार्ड क्रमांक 9 की स्भितिऔर भयावय हैं जहां कमर से उपर तक पानी में लोग अवागमन कर रहें हैं। 

जैतहरी के लहरपुर गांवमें बुजुर्ग की मौत

जैतहरी थाना अंतर्गत लहरपुर गांव में बारिश के पानी में गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया कि पूरी रात बरसात होने से बुजुर्ग मैकू 65 वर्षीय भरिया के घर के आंगन में पानी भरा था। जब मैकू भरिया शनिवार सुबह उठा तो घर में लाइट नहीं थी। अंधेरा होने से वह आंगन में फिसल कर औधे मुंह गिर गया। इसके बाद वह वापस नहीं उठ पाया और पानी में डूबा गया जिससे उसकी मृत्युह हो गई। जिसे लोगों की मदद से घर का पानी बाहर निकल कर शव को निकाला गया।

थाना प्रभारी आरके धारिया ने बताया कि लहरपुर में एक बुजुर्ग की मौत की सूचना मिली है। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। बुजुर्ग के घर में पानी भरा था। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वजह स्पष्ट हो पाएगी।

ग्राम पंचायत दैखल में टूटा पुल 

ग्राम पंचायत दैखल के बंधवा टोला में दो दशकों पूर्व बना पुल लगातार रात भर हुई झमाझम बारिश से टूट गया है जिससे गांव का संपर्क टूट गय। ग्रामीणों ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराया गया था, वहीं पुल 2 दशक पूर्व बना था जो रात भर हुइ तेज बारिश के कारण पुल टूट गया। सड़क की पूरी मिट्टी और पुल में लगे ढोले बहकर किसान के खेत मैं पहुंच गए हैं। पुल टूटने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को 2 किलोमीटर दूर ग्राम पयारी होकर आवागमन करना पड़ रहा है।  

गिरे कच्चे मकान 

लगातार हो रही बारिश से फसलों को तो नुकसान पहुंचा है साथ ही ग्रामीणों के कच्चे घर भी सुरक्षित नहीं है, बारिश के कारण दैखल निवासी प्रकाश नामदेव के कच्चा मकान गिर गया हैं जिससे घर में रखें अनाज सहित अन्य सामानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सीताराम शर्मा के घर की बाउंड्री वॉल टूट कर गिर गया है, वही जोरातलवा निवासी समय लाल महरा के कच्चे मकान की दीवार ढह गई है।

जिला प्रशासन की अपील

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले के नागरिको से अपील की हैं कि सतर्क रहे सावधान रहें, अति वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुल पुलियों, रपटों में पानी का ज्यादा बहाव होने पर पार न करें, बाढ़ वाले इलाकों में ड्राइविंग न करें, गीले हों अथवा पानी में खड़े हों तो बिजली के उपकरणों को नही छूंए, बारिश में साफ़ पानी और शुद्ध भोज्य पदार्थ का ही प्रयोग करें। युवा तथा अन्य सभी जल भराव वाले स्थानों पर सेल्फी लेने, पिकनिक, नहाने, कपड़े धोने और मवेशी धोने आदि के कार्य न करें, बरसात के समय बाढ़ वाले इलाके जैसे नदियां, नाले, पुल आदि में जाने से बचें।




तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...