https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 जून 2018

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 2 सूत्रीय मांगो को लेकर हडताल पर

अनूपपुर मध्य प्रदेश ग्रामीण विस्तार कृषि अधिकारी संघ के आहवान पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 3 सूत्रीय मांगो के समर्थन में हडताल पर है, जिससे विभागीय कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। एक ओर मानसून के समय पर जिले में दस्तक दे दी है जिसके कारण किसानो के चेहरे में खुशी देखी जा रही है वहीं जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के हडताल पर चले जाने के कारण उनके खेत की मिट्टी के जांच परिणाम नही मिलने से खेतो में खाद का उपयोग व विभागीय योजनाओ की जानकारी भी नही मिल रही है। इसके साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने के कारण शासन का त्रैमासिक बजट भी लैप्स होगा। इससे लाभांवित होने वाले किसानो को परेशानी उठानी पड रही है। वहीं किसान महंगा बीज बाजार से खरीदकर अर्थिक बोझा पर प्रभाव भी पडेगा। 

1 टिप्पणी:

  1. हेलो सर हम लोग पुराने वेबसाइट ढूंढ रहे हैं, जिसमें सर्च इंजन & AFS एनिमल होजिस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर इस वेबसाइट को हम 2 लाख से अधिक भाव में खरीद रहे हैं अगर आप एक ब्लॉगर होऔर आप अपनी वेबसाइट से पैसे नहीं कमा पा रहे हो, तो आप भी अपने वेबसाइट को हमारे पास भेज सकती हो हम आपके घर में जाकर आपकी वेबसाइट लेकर आपका उसका मुंह मांगी रकम देकर खरीद लेंगे। अगर आप इंटरेस्टेड हो तो आप हमसे whatsap या डायरेक्ट कॉल पर बात कर सकते हो 9749344711

    जवाब देंहटाएं

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...